Youtube se kitna kama sakte hain
Youtube 1000 views money in india 2022
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में आज हम आप सभी YOUTUBERS का एक बहुत बड़ा सवाल लेकर आए हैं जिसका जवाब हर YOUTUBER मांगता है जब भी हम अपना YOUTUBE CHANNEL बनाते हैं या फिर YOUTUBE CHANNEL बनाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में एक सवाल आता है कि…
YOUTUBE 1000 VIEW पर कितने पैसे देता है ?
How much does youtube pay for 1000 views
अगर आप YOUTUBE CHANNEL के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में भी यही सवाल होगा कि…
How much youtube pay for 1000 views in india in rupees ?
तो दोस्तों अपने इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि…
How much youtube pay for 1k views in india ?
Youtube 1000 views earning
यूट्यूब कभी भी किसी को निर्धारित पैसा नहीं देता कुछ कारण ऐसे होते हैं जिनके बिना पर यूट्यूब का पैसा कम या ज्यादा होता रहता है |
हम आपको नीचे 4 ऐसी वजह बता रहे हैं जिनकी वजह से यूट्यूब से आने वाला पैसा कम या ज्यादा होता रहता है |
सबसे पहले यूट्यूब चैनल किस NICHE पर बनाया गया है यह बहुत महत्वपूर्ण होता है कि अगर यूट्यूब चैनल की NICHE महंगी है तो उस पर आने वाले ADS महंगे होंगे और यूट्यूब चैनल की NICHE सस्ती चीजों से संबंधित है तो उस पर सस्ती चीजों के ADS आएंगे और इससे पैसा भी कम मिलेगा और अगर आपके चैनल पर जो विडियो आती है वह महंगे प्रोडक्टों से संबंधित हैं तो उन पर महंगे ADS आएंगे और यूट्यूब से आने वाला पैसा भी बढ़ जाता है |
आपके यूट्यूब चैनल के जितने भी वीडियो हैं उनकी लंबाई अगर 8 मिनट से ज्यादा है तो उन पर एक से अधिक ADS आएंगे जिससे यूट्यूब से आने वाला पैसा भी बढ़ता है और अगर आप के वीडियो छोटे-छोटे हैं तो उन पर एक ही ADS आएगा और यूट्यूब से आने वाला पैसा भी कम होगा इसलिए वीडियो में लगाए गए या आने वाले ADS पर यूट्यूब से आने वाला पैसा निर्भर करता है |
how many rupees youtube pay for 1000 views
आपकी वीडियो पर आने वाले ADS कितने आकर्षक है इस बात का भी यूट्यूब से आने वाले पैसे पर असर पड़ता है क्योंकि जिस तरह के लोग वीडियो देख रहे हैं उसी तरह का अगर आपका AD आ रहा है आपकी वीडियो पर तो उस पर क्लिक अधिक होगा और जितना क्लिक उस वीडियो के AD पर होगा उतना ही ज्यादा पैसा आएगा लेकिन ADS लगाना यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले के हाथ में नहीं होता लेकिन अगर कोई यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो बनाता है तो एक ही तरह की वीडियो बनाए जिससे कि उसकी सभी वीडियोस पर लगभग एक ही तरह के ADS आएंगे और उन पर क्लिक ज्यादा होगा
अगर आप भारत में रहते हैं और आपके द्वारा अपलोड किया गया वीडियो भारत से बाहर के देशों में देखा जाता है तो वहां पर उसी देश के ADS चलते हैं और बाहर के देशों के ADS भारतीय ADS के मुकाबले में ज्यादा पैसा देते हैं इस तरह से अगर आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ऐसी वीडियो है जो हमारे भारत से बाहर देखी जाती हैं तो उसमें वीडियो पर आने वाले ADS बाहर के होते हैं और उनसे ज्यादा पैसा आता है |
how much does youtube pay for 1000 views
तो इस तरह से चार यह ऐसे तरीके हैं जिनसे यूट्यूब पर आने वाला पैसा कम या ज्यादा हो सकता है इसलिए इसकी कोई निर्धारित सीमा नहीं होती |
——————————————————————————-
अगर भारत में चलने वाले नॉर्मल ADS की बात करें तो अगर भारत की वीडियो भारत में ही चलती है और नॉर्मल तरह के उस पर ADS आते हैं तो 1000 VIEWS के लगभग 40 से 50 रुपये मिलते हैं और अगर वीडियो भारतीय यूट्यूब चैनल पर अपलोड है और भारत में ही देखी जा रही है और उस पर आने वाले ADS महंगे हैं तो उस वीडियो की कमाई लगभग 80 से 100 रुपये तक होती है |
इसके अतिरिक्त अगर आपके समझ में अब भी कुछ नहीं आया तो आप हमारे वीडियो के माध्यम से समझ सकते हैं कि…
how much money can earn from youtube in india ?
वीडियो नीचे है
Video is coming soon…
धन्यवाद
Our other interesting posts