Last updated on December 31st, 2022 at 04:43 pm
Rnfi certificate kaise download karein
download rnfi bc certificate
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे कि How to download rnfi certificate.
Rnfi के बारे में आपको पता होना चाहिए कि Rnfi एक AEPS Portal है जिसमें AEPS के अतिरिक्त और भी बहुत सारी सेवाएं मिलती है जैसा के मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि |
bc Rnfi का प्रयोग करके बहुत सारे VLE है जो जनता की सेवा कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी हमारी या आपकी दुकान पर कुछ ऐसे लोग आ जाते हैं जो RNFI Agent होने का सबूत मांगते हैं |
ऐसी स्थिति में दोस्तों आपके पास अगर rnfi retailer certificate नहीं होगा तो आप खुद को RNFI Agent घोषित नहीं कर पाएंगे तो आज मैं इसीलिए अपने इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि RNFI Portal से आप अपना rnfi retailer bc certificate डाउनलोड कैसे कर सकते हैं |
rnfi retailer certificate डाउनलोड करने के लिए आपको https://partner.rnfi.in/ वेबसाइट पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपनी rnfi login id पर क्लिक करना होगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |
इस पर क्लिक करने के बाद आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड पर क्लिक करना है और सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाता है आप उसका प्रिंट लेकर अपनी दुकान पर लगा सकते हैं |
अगर यह प्रक्रिया आपके समझ में नहीं आई हो तो हम अपने वीडियो के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि How to download rnfi certificate.