Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u182635447/domains/hinditechniques.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131

rte admission 2025-26 date | rte 25 admission 2025-26

rte 25 admission 2023-24
Share This Article

Last updated on August 15th, 2024 at 03:48 pm

इस समय पूरे भारत के सभी राज्यों में आरटीई एडमिशन 2024 लगभग समाप्त हो चुके हैं और जिन बच्चों के लॉटरी रिजल्ट में नाम आए थे उन सभी ने दाखिले भी ले लिए हैं | अब लोगों के मन में यह सवाल है कि RTE admission 2025-26 के फार्म कब शुरू होंगे और 2025 26 आरटीई ऐडमिशन की एज लिमिट क्या होगी तो इन सभी सवालों के जवाब हमारे इस आर्टिकल में आपको मिल जाएंगे |
rte admission 2025-26 date काफी लोगों का यह सवाल होता है कि प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन कैसे कराएं ?
दोस्तों आप सभी को पता होना चाहिए कि free admission in private school in up 2025 एक ऐसी योजना के तहत कर सकते हैं जिसकी जानकारी लगभग अब सभी को हो चुकी है लेकिन कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनकी जानकारी सभी को नहीं होती |

आज हम इस योजना के बारे में पूरा खुलासा करेंगे और बताएंगे कैसे आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन ले सकते हैं ? क्या है यह योजना ? कैसे आवेदन कर सकते हैं ? कौन कौन आवेदन कर सकते हैं ? आपके हर सवाल का जवाब हमारे इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा |

What is rte admission 2023-24 ?

rte admission kya hota hai ? , what is rte 25 reservation ? आरटीई योजना के तहत दाखिला कराने से पहले आप सभी को यह पता होना जरूरी है कि आरटीई एडमिशन क्या है ? दोस्तों rte25 एक ऐसी योजना है जो 2009 में लागू की गई थी इसके तहत वह सभी गरीब बच्चे जो प्राइवेट स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं उन सभी लोगों का दाखिला किसी भी प्राइवेट स्कूल में किया जा सकता है |

हर स्कूल की 1 और 1 से नीचे वाली कक्षाओं में 25% बच्चे आरक्षित कर दिए गए हैं आपके क्षेत्र में जितने भी प्राइवेट स्कूल हैं किसी के लिए भी आप फार्म भर सकते हैं यह फार्म कैसे भरा जाएगा कौन-कौन लोग भर सकते हैं क्या क्या दस्तावेज लगेंगे यह सभी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी |

RTE full form is Right To Education. इसका मतलब होता है शिक्षा का अधिकार | यह एक योजना का नाम है जो 2009 में आई थी | इसके तहत सभी गरीब बच्चे किसी भी प्राइवेट स्कूल में दाखिला ले सकते हैं और उनसे कोई भी फीस नहीं ली जाएगी |

When was RTE Act passed ?

Right to Education (RTE Act )  was passed in 2009, this also known as the RTE Act 2009, यह 4 अगस्त 2009 में भारत के पार्लियामेंट में जारी हुआ था इस योजना को लाने का उद्देश्य गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराना था |

Free admission in private school 2023 up

private school me free admission 2025 प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन इसी को कहा जाता है जो लोग आरटीइ  योजना के तहत अपने बच्चों का दाखिला किसी भी प्राइवेट स्कूल में कराते हैं इस प्रक्रिया को free admission in private school in up 2025 कहा जाता है |

यह एक ऐसी योजना है जिसमें गरीब बच्चे या पिछड़ी जाति के बच्चे किसी भी अच्छे प्राइवेट स्कूल में दाखिला ले सकते हैं और उनको कोई भी फीस नहीं देनी होगी | इसके लिए एक फार्म भरना होता है फार्म भरने के बाद लॉटरी रिजल्ट के माध्यम से घोषणा की जाती है कि कौन सा बच्चा किस स्कूल में दाखिला लेगा उसके बाद बच्चे का दाखिला हो जाता है और आठवीं कक्षा तक उससे कोई भी फीस नहीं ली जाती है |  

private school me free admission kaise le ? प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन कैसे होगा | आरटीई एक्ट 2009 के तहत जिस योजना की घोषणा की गई थी उस योजना के तहत किसी भी प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन ले सकते हैं |

इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें उसके बाद आपका कोई भी सवाल बाकी ना रहेगा आरटीइ  योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है | उसके पश्चात लॉटरी रिजल्ट आता है और लॉटरी रिजल्ट में जिस प्राइवेट स्कूल में तुम्हारे बच्चे का नाम आता है उसमें जाकर आपको बच्चे का दाखिला कराना है और पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक आपको कोई फीस नहीं देनी होगी इस तरह आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन करा सकते हैं |

Rte admission 2024-25 process

what is process for rte admission ? आरटीई ऐडमिशन के लिए क्या प्रोसेस होता है इसकी पूरी प्रक्रिया जब तक आप को पता ना हो तब तक आप बच्चे का दाखिला नहीं करा सकते तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आरटीई एडमिशन का पूरा प्रोसेस कुछ इस तरह है |

  • सबसे पहले बच्चे के सभी डॉक्यूमेंट तैयार करने होंगे डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे वह हमने नीचे बताया है |
  • उसके बाद admission form अप्लाई करना होगा |
  • ऑनलाइन अप्लाई होने के बाद आरटीई लॉटरी रिजल्ट आएगा |
  • रिजल्ट में आपके बच्चे का नाम आ जाता है तो आपको बीएसए ऑफिस से allotment letter लाना होगा |
  • वह लेटर स्कूल में जमा करके बच्चे का दाखिला करा लेना है |

यह पूरी प्रक्रिया है इसके अतिरिक्त आपको और कुछ भी नहीं करना है |

rte admission इसलिए ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि हमारे भारत में अधिकतर जनसंख्या गरीब तबके से है | हमारे भारत के अधिकतर लोग गरीब हैं जो अपने बच्चे को उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं करा सकते क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं होता कि वह अपने बच्चे का दाखिला किसी अच्छे प्राइवेट स्कूल में करा सकें |

इसलिए हमारी सरकार ने rte admission 2025 26 फॉर्म जारी किए जिनके माध्यम से वह गरीब बच्चे जिनके परिवार की वार्षिक ₹100000 से कम है वह लोग इन फार्म को भरकर अपने बच्चे का दाखिला किसी भी प्राइवेट स्कूल में करा सकते हैं इसलिए आरटीई एडमिशन हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्व रखते हैं |

In which year RTE Act was passed ?

The RTE Act was passed in 2009, also known as the RTE Act 2009.

Rte admission 2025-26 date

rte admission 2025-26 kab bhare jayenge ? यह कह पाना अभी नामुमकिन है क्योंकि भारत सरकार द्वारा अगले साल क्या तिथि रखी जाए इस बात के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता | लेकिन आपको यह बता दें कि हर साल लगभग एक जैसी ही तिथि होती है फार्म शुरू होने की |

इसलिए पिछले वर्ष जो rte form start date थी वह हम आपको नीचे दिखा रहे हैं |

जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है कि 2 मार्च से आरटीई के फार्म भरना शुरू हो गए थे तो अगले साल भी हो सकता है मार्च से ही फार्म शुरू हो जैसे ही rte admission date के बारे में हमें पता चलेगा हम आपको जरूर बताएंगे |

2022 का नोटिस

rte admission 2023 24 date

How to check RTE application status ?

how to check rte status online ? आरटीई फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक करें ? जैसे ही हम फार्म भरते हैं कुछ दिन के बाद हमको यह उत्सुकता होती है कि हमारा फार्म किस स्थिति में है क्या हमारे बच्चे का सिलेक्शन हुआ है या नहीं हुआ यह सब बातें जाने के लिए हमको rte admission form status चेक करना होता है |जिसके बाद हमें स्थिति का पता चलता है |

rte application form status चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आरटीई की ऑफिशल वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा | इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको student application status बटन पर क्लिक करना है |जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

how to check rte application status

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमें आप से जिले का नाम और बच्चे का rte registration number मांगा जाएगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

how to check rte application status up
how to check rte application status up

जब जानकारी भरने के बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है जिससे आपके बच्चे का rte फार्म का स्टेटस निकल कर सामने आ जाता है यह बहुत आसान प्रक्रिया है |

How to find rte application password ?

rte form password kaise pata kare ? आरटीई एडमिशन फॉर्म का पासवर्ड अगर आप भूल गए हैं तो उसको रिकवर करने के लिए जहां से रजिस्ट्रेशन किया जाता है वहीं पर forget rte password का ऑप्शन होता है वहां से जाकर आप अपना पासवर्ड दोबारा से बना सकते हैं |

यह प्रक्रिया काफी आसान है और इसमें आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसके माध्यम से आरटीई एप्लीकेशन पासवर्ड बदला जा सकता है |

How to find rte application number ?

rte application number search या rte application number check करने का कोई भी तरीका आरटीई की वेबसाइट पर नहीं दिया है लेकिन फिर भी दोस्तों काफी लोगों का सवाल है कि how to get rte application number ?

तो हम आपको बता दें कि अगर आपने rte admission registration किया था और आप उसका एप्लीकेशन नंबर भूल गए हैं तो उसके लिए आपको दोबारा से रजिस्ट्रेशन करना होगा जैसे ही आप दोबारा से रजिस्ट्रेशन करेंगे तो दोबारा से रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और फॉर्म ऑलरेडी भरा हुआ दिखाया जाएगा और पिछला एप्लीकेशन नंबर सामने आ जाएगा इस तरह से आप आईटी एप्लीकेशन नंबर निकाल सकते हैं |

Rte admission 2024-25 age limit

rte admission 2025-26 age limit के बारे में बात करें तो यहां पर rte admission के लिए हमारी सरकार ने एक आयु निर्धारित की है जिस आयु के हिसाब से ही बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा |अगर हम बात करें पहली कक्षा से नीचे वाली कक्षाओं की जैसे नर्सरी केजी एलकेजी आदि तो इनके लिए बच्चे की आयु 3 वर्ष से 6 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |

अगर बात की जाए 2025 के एडमिशन की तो यहां पर बच्चे की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2022 होनी चाहिए तभी बच्चे का प्रवेश कक्षा एक से नीचे वाली कक्षाओं में हो सकेगा |

अगर बात की जाए कक्षा एक की तो कक्षा 1 में 6 वर्ष से 7 वर्ष का बच्चा ही लिया जाएगा | अगर बच्चा 7 वर्ष से अधिक आयु का है तो उसको पहली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और उसकी जन्मतिथि  31 मार्च 2019 से 1 अप्रैल 2018 के बीच में होनी चाहिए |

Rte admission 2025-26 documents

what documents are required for rte admission in up ? आरटीई योजना के अंतर्गत दाखिला कराने के लिए हमारी सरकार ने कुछ दस्तावेज अनिवार्य किए हैं जिनके आधार पर बच्चे का दाखिला लिया जाता है |

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि आरटीई में दाखिले कुछ रिजर्वेशन के माध्यम से होते हैं जैसे वह बच्चे जिनके अभिभावकों की आय एक लाख से कम है या वह पिछड़ी जाति से संबंध रखते हैं ऐसे बच्चे अपने दस्तावेज दिखाएंगे और यह सत्यापित होगा कि यह बच्चे गरीब हैं या पिछड़ी जाति से हैं इसलिए डाक्यूमेंट्स लगाना अनिवार्य है |

साथ ही साथ बच्चे की जन्म पत्री तथा और भी दस्तावेज है जो आरटीई दाखिले के लिए अनिवार्य है आरटीई दाखिले के लिए अनिवार्य दस्तावेजों की सूची नीचे है |

  1. Aadhar Card, Passport, या Ration Card
  2. Birth Certificate
  3. Financially weaker proof like income certificate
  4. Passport-sized photograph
  5. if belong to backword caste than caste certificates.
  6. Physically challenging need to submit disability certificate
  7. Mobile Number
  8. Address Proof जैसे . rent agreement, domicile certificate, ration card

Rte admission 2025-26 eligibility

what is rte admission eligibility ? जी हां दोस्तों rte admission scheme 2025-26 के तहत सभी लोग अपने बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं | लेकिन वास्तव में कौन लोग इसके पात्र हैं क्या इसकी एलिजिबिलिटी है यह जानना आप सभी के लिए बहुत जरूरी है |

जैसा कि नोटिस में दिया गया है कि वह गरीब लोग जिनकी आय ₹100000 सालाना से कम है या वह लोग जो पिछड़ी जाति या जनजाति से संबंध रखते हैं वह लोग इसके पात्र हैं इसके अतिरिक्त rte 25 admission age criteria के तहत बच्चे की उम्र होनी चाहिए और जो जरूरी दस्तावेज है आपके पास होने चाहिए जो ऊपर बताए गए हैं तब आप इसके पात्र होंगे और इसके लिए एलिजिबल होंगे  |

How to download RTE allotment letter ?

rte admission allotment letter kaise download kare ?  यह सवाल हमसे काफी बार पूछा गया है लेकिन हमने हर बार यही जवाब दिया है कि rte admission allotment letter uttar pradesh डाउनलोड नहीं होता | यह आपको अपने क्षेत्र के बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से लेना होता है |

ऑनलाइन फार्म भरते वक्त जो दस्तावेज आपने लगाए थे वह सभी दस्तावेज लेकर और लॉटरी रिजल्ट का प्रिंट लेकर आपको बीएसए ऑफिस जाना होगा और वहां यह सभी दस्तावेज सत्यापित कराके वहां से अलॉटमेंट लेटर लाना होता है इसके डाउनलोड करने की कोई प्रक्रिया नहीं होती | फिलहाल उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है अगर किसी और स्टेट में हो तो इसके बारे में उस स्टेट की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं |

How to apply rte admission 2025-26?

rte admission form kaise bhare ? यह एक लंबी प्रक्रिया है इसलिए हम आपको वेबसाइट पर लिखकर यह बताने में असमर्थ हैं क्योंकि हमको पता है आपके समझ में नहीं आएगा इसलिए हम आपको वीडियो के माध्यम से बता रहे हैं कि rte 25 admission form kaise bhare ?

वीडियो नीचे दिया गया है

how to apply rte admission 2023 24 ?

Rte admission 2025-26 first round

rte admission first round 2025-26 आरटीआई का पहला राउंड सबसे शुरू का चरण होता है जिसमें ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं और फिर उनका लॉटरी रिजल्ट निकलने के बाद दूसरा राउंड शुरू होता है |

लेकिन पहले राउंड में करीब 20 से 25 दिन तक फार्म भरे जाते हैं और जो अच्छे-अच्छे स्कूल होते हैं वह पहले राउंड में ही भर जाते हैं इसलिए आपके लिए बेहतर है कि आप पहले राउंड में ही अपने बच्चे का फार्म भर दें |

पहला राउंड आरटीई एडमिशन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है rte admission 2025 में पहला राउंड मार्च के महीने में होगा तो आपको पहले से ही ध्यान रखना है |

Rte admission 2025-26 second round date

rte admission 2025 26 second round आरटीई एडमिशन का पहला चरण खत्म होने के बाद दूसरा चरण शुरू होता है जिसको rte admission 2nd round 2025-26 बोला जाता है |

हम आपको बता दें कि पहला राउंड समाप्त होने के बाद उसका लॉटरी रिजल्ट निकलता है और लॉटरी रिजल्ट निकलने के बाद जो सीटें खाली रह जाती हैं उन सभी को भरने के लिए दूसरा राउंड शुरू होता है और इस राउंड में करीब 20 दिन तक फार्म भरे जाते हैं और यह राउंड अप्रैल के महीने में होता है |

आप सभी को ध्यान रखना है अगर आपके बच्चे का नाम पहले राउंड में नहीं आता तो आपको दूसरे राउंड में फार्म भरना है |

Rte admission 2025-26 gujarat 3rd round date

rte admission 3rd round 2025 26आरटीई ऐडमिशन का दूसरा चरण समाप्त होने के बाद आरटीई एडमिशन का तीसरा चरण तथा अंतिम चरण शुरू होता है | इसके बाद कोई भी राउंड नहीं आता इसलिए यह आपके पास आखिरी मौका है और जिन बच्चों का किसी स्कूल में नाम नहीं आया है वह rte 3rd round 2025 में फार्म भर सकते हैं |

यह प्रक्रिया थोड़ा लेट शुरू होती है लेकिन मई से लेकर जून के बीच में rte 3rd round 2025के फार्म भरे जाते हैं और जून के अंतिम सप्ताह में इसका रिजल्ट आ जाता है इसलिए यह मौका अंतिम मौका है और आप सभी को आरटीई थर्ड राउंड में फार्म भर लेने हैं |

How to delete rte application form after submission ?

rte form delete kaise kare ? यह सवाल हमसे काफी बार पूछा गया है दोस्तों आरटीई का फॉर्म भरने के बाद कैसे डिलीट होता है यह प्रक्रिया अभी हमारी सरकार ने लांच नहीं की है क्योंकि अगर आईटी का फार्म एक बार भर जाता है तो उसको डिलीट नहीं किया जा सकता |

इसलिए इसका यह तरीका है कि अगर आपने रजिस्ट्रेशन कर दिया है या फिर फार्म भर दिया है तो आप बच्चे की उम्र या बच्चे का नाम बदल कर नया फार्म भर सकते हैं जिससे के पुराना फार्म कैंसिल हो जाएगा और नया फार्म भर जाएगा |

How to cancel RTE admission ?

how to cancel rte application online ? आरटीई एडमिशन का फार्म भरने के बाद कैसे कैंसिल करें ? यह सवाल बिल्कुल पहले की तरह है जैसे पहले बताया था कि फार्म कैसे डिलीट होता है तो आपको बता दें कि आरटीई फॉर्म भरने के बाद कैंसिल नहीं हो सकता |

इसमें आप बच्चे की उम्र कम या ज्यादा करके या उसका नाम बदल कर नया फार्म भरवा सकते हैं जिससे कि पिछला फार्म कैंसिल माना जाएगा और यह फार्म मान्य होगा |

Rte admission 2025-26 kvs

kendriya vidyalaya rte admission 2025-26 for class 1 जैसा की आप सभी को पता होना चाहिए कि rte scheme for students एक अलग स्कीम है और केंद्रीय विद्यालय में प्रयोग किए जाने वाला आरटीई शब्द अलग है |

केंद्रीय विद्यालय में जब हम दाखिला कराने जाते हैं तो वहां पर आरटीई के तहत कुछ दाखिले आरक्षित होते हैं उनको kvs rte admission 2025-26 कहा जाता है यह है rte25 स्कीम से बिल्कुल अलग है | इसका केंद्रीय विद्यालय से कोई लेना देना नहीं है |

Income limit for rte admission 2025 26

rte income limit 2025 26 rte admission ke liye income certificate form कितने रुपए का होना चाहिए ?यह सवाल हम पहले भी आपको बता चुके हैं कि आरटीई एडमिशन के लिए इनकम लिमिट ₹100000 रखी गई है |

जिस परिवार की वार्षिक आय ₹100000 से ज्यादा है वह आरटीई का फॉर्म नहीं भर सकते इसलिए आपको जो इनकम सर्टिफिकेट rte admission form 2025-26 में लगाना है वह ₹100000 से कम का होना चाहिए |

How to check rte lottery result 2025 26 ?

rte ka result kaise check kare ? यह जानने के लिए हमने आप सभी के लिए एक वीडियो बनाया है जिसमें हमने पूरी प्रक्रिया बताई है कि how to check rte lottery result online |

तो दोस्तों आपको रिजल्ट चेक करने के लिए आरटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/ इन पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉटरी रिजल्ट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको अपना जिला चुनना है और आपके सामने पूरे जिले की लिस्ट आ जाती है इस तरह आप rte lottery result चेक कर सकते हैं |

अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो देख सकते हैं वीडियो नीचे है |

rte ka result kaise check kare ?

Rte admission 2023-24 last date

rte form 2025-26 last date आरटीई एडमिशन फॉर्म की अंतिम तिथि अभी बताना मुमकिन नहीं है जब संबंधित विभाग से कोई नोटिस जारी होगा उसके माध्यम से हम आपको rte admission form 2025-26 last date के बारे में बताएंगे |

How to check rte school list 2025 ?

rte admission list 2025 up आरटीई स्कूल लिस्ट कैसे चेक करें ? आरटीई योजना के अंतर्गत अपने बच्चे का फार्म भरने से पहले हमको यह जानकारी होना जरूरी है कि कौन कौन से प्राइवेट स्कूल आरटीई योजना के अंतर्गत दाखिला लेते हैं |

और जो स्कूल दाखिला लेते हैं वह rte school list up में जरूर होते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप rte school list check कर सकते हैं

free admission in private school scheme के अंतर्गत जो स्कूल दाखिला लेते हैं उनको चेक करने के लिए प्रक्रिया हमने नीचे बताई है | वीडियो नीचे है

rte school list near me 2023-24
rte school list near me 2024-25

Rte admission 2025-24 waiting list

rte waiting list 2025-26 आरटीई वेटिंग लिस्ट देखने के लिए आपको केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाना होगा क्योंकि rte 25 scheme के अंदर कोई भी वेटिंग लिस्ट नहीं होती वेटिंग लिस्ट सिर्फ केंद्रीय विद्यालय के आरटीई की आरक्षण में होती है |

How to edit rte registration form ?

correction in rte application form 2025 आरटीई ऐडमिशन का फॉर्म भरते समय जब आप rte registration कर लेते हैं उस समय आप rte registration का संशोधन कर सकते हैं लेकिन फाइनल सबमिट करने के बाद आप उसमें संशोधन नहीं कर सकते |

आपको नया फार्म ही भरना होता है इसलिए जब आप आरटीई एडमिशन फार्म का रजिस्ट्रेशन कर लें तो आप उसको अच्छे से जांच लें अगर कोई त्रुटि है तो उसको सही कर लें | rte registration करते वक्त करेक्शन हो सकता है लेकिन बाद में करेक्शन नहीं हो पाएगा |

Rte me school change kaise kare ?

how to change school in rte admission 2025 ? जी हां दोस्तों जब आप एडमिशन फार्म भर देते हैं और बच्चे का नाम किसी ऐसे स्कूल में आ जाता है जो आपको पसंद नहीं होता तो आपको आरटीई एडमिशन फॉर्म में स्कूल कैसे चेंज करना है |

यह जानकारी हम आपको वीडियो के माध्यम से दे रहे हैं नीचे दिए गए वीडियो देख सकते हैं | वीडियो नीचे है |

rte me school change kaise kare ?
rte me school change kaise kare ?
rte admission 2023-24 date
rte admission form 2024-25 date

1 thought on “rte admission 2025-26 date | rte 25 admission 2025-26”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap