rte income limit 2022-23
what is the income limit for admission under rte
What is the income limit for rte
RTE ADMISSION 2021-22 एक सरकारी योजना है जिसके तहत हमारे भारत के सभी बच्चों की शिक्षा को अनिवार्य किया गया है इस योजना के तहत 3 साल से 7 साल के बीच की आयु के सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं चाहे वह गरीब हो या फिर अमीर सभी बच्चों की शिक्षा अनिवार्य है |
RTE योजना के तहत वह गरीब लोग जिनकी वार्षिक आय 100000 से कम है या किसी विकलांगता के शिकार हैं उन सभी के बच्चे किसी भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ सकते हैं और उनको पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक कोई भी फीस नहीं देनी होगी | हमारे भारत में जितने भी प्राइवेट स्कूल हैं सभी में 25% सीट इन गरीब बच्चों की होंगी जिनके अभिवावकों की वार्षिक आय 100000 से कम होगी |
rte admission process 2021-22
RTE ADMISSION योजना के तहत दाखिला कराने के लिए निम्न प्रक्रिया है |
सबसे पहले बच्चे के नाम से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा |
उसके बाद BSA OFFICE में लॉटरी रिजल्ट खुलेगा |
बच्चे का जिस स्कूल में नाम आता है उस स्कूल का लेटर BSA OFFICE से जारी किया जाएगा |
उस लेटर को स्कूल में जमा करके आप अपने बच्चे का दाखिला करा सकते हैं |
rte admission ke liye income certificate form
अगर rte admission 2021-22 की इनकम लिमिट की बात की जाए तो यहां पर बहुत सारी वेबसाइट पर यह देखने को मिलता है कि rte योजना के तहत वार्षिक आय 3.5 लाख से कम होनी चाहिए |
लेकिन जहां तक मेरा मानना है यह गलत है अलग-अलग वेबसाइटों पर यह देखने को मिल जाता है लेकिन जब हम rte portal पर लॉगइन करते हैं और वहां पर आय प्रमाण पत्र अपलोड करते हैं तो वहां पर साफ साफ देखने को मिलता है कि वह लोग जिनकी वार्षिक आय 100000 से कम है उनका आय प्रमाण पत्र अपलोड किया जाए अगर आप अपने बच्चे का फार्म आरटीई में भर रहे हैं तो आपका आय प्रमाण पत्र 100000 से कम होना चाहिए |