how to change ifsc code in scholarship form 2022 23
scholarship form me ifsc code kaise change kare
how to change ifsc code in nsp
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में दोस्तों अपने इस पोस्ट में आज हम बात करेंगे कि नेशनल स्कॉलरशिप के फार्म में How to change ifsc code
आप सभी को पता होगा कि बहुत सारे बैंक ऐसे हैं जो दूसरे बैंकों के साथ जुड़ गए हैं और उनके IFSC CODE भी बदल गए हैं जैसा कि सिंडिकेट बैंक अब केनरा बैंक हो गया है तो उसका जो पहले IFSC CODE हुआ करता था वह अब नहीं है अब उसका IFSC CODE केनरा बैंक का IFSC CODE है तो जब स्कॉलरशिप के फॉर्म भरे गए थे उस समय सब बैंकों के IFSC CODE सही थे लेकिन जब फॉर्म भर गए और बाद में बैंक एक दूसरे के साथ जुड़ गई तो बहुत सारे छात्र-छात्राओं के फार्म ऐसे हैं जिनमें पुराने IFSC CODE लगे हैं और अब उनके IFSC CODE बदल गए हैं |
तो आज हम इस बारे में बात करेंगे सारी चीजें क्लियर करेंगे कि कैसे आपको IFSC CODE बदलना है या फिर आप क्या कर सकते हैं इसमें…
इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे…
why required to change ifsc code in nsp ?
how to change account number in national scholarship portal ?
how to change bank account in national scholarship portal ?
how to change ifsc code in national scholarship portal ?
how to change bank name on nsp portal ?
Why required to change ifsc code in nsp ?
यह प्रश्न भी अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रश्न है कि नेशनल स्कॉलरशिप के फॉर्म में सभी छात्र-छात्राओं को IFSC CODE बदलने की आवश्यकता क्यों हुई ?
दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि इकोनॉमिकल कंडीशन बिगड़ने के बाद हमारे भारत के जितने भी बैंक हैं सब एक दूसरे के साथ मर्ज होकर कुछ ही बैंक बाकी बचे हैं बाकी सब निरस्त हो गए हैं |
सिंडिकेट बैंक केनरा बैंक के साथ जुड़ गया |
अल्लाहाबाद बैंक बैंक ऑफ इंडिया के साथ जुड़ गया |
देना बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ जुड़ गया |
इस तरह से बहुत सारे बैंक जो दूसरे बैंकों के साथ जुड़कर एक हो गए लेकिन जब छात्र-छात्राओं ने फार्म भरे थे तो पुराने IFSC CODE लगाए थे और जब बैंक एक दूसरे के साथ जुड़े तो उनका IFSC CODE निरस्त हो गया और जिस बैंक के साथ वह बैंक जुड़ा उसका IFSC CODE इस्तेमाल में आने लगा | तो छात्र छात्राओं के बैंक खातों के IFSC CODE बदल गए और सभी छात्र छात्राएं अब अपने फार्म में IFSC CODE बदलना चाहते हैं इसलिए यह सभी लोग अपने नेशनल स्कॉलरशिप के फॉर्म में IFSC CODE बदलना चाहते हैं |
change ifsc code in national scholarship portal
अगर आप अपने स्कॉलरशिप फॉर्म में IFSC CODE या ACCOUNT NUMBER बदलना चाहते हैं तो एक बार फॉर्म फाइनल सबमिट करने के बाद इसमें आप करेक्शन नहीं कर सकते और अगर आप करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको स्कूल या कॉलेज से फॉर्म को Defective कराना होगा |
उसके बाद आपके स्कॉलरशिप फार्म में सुधार के ऑप्शन खुल जाते हैं लेकिन Institute Verification की डेट निकल चुकी है इसलिए अब आपके पास कोई भी ऑप्शन बाकी नहीं है लेकिन अगर आप का IFSC CODE बदल गया है तो यह जानकारी पूरे भारत में सभी को है और जब स्कॉलरशिप का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा तो जो लोग पैसा ट्रांसफर करेंगे वह खुद ही IFSC CODE बदलकर आपके खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे |
लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं होता तो जब पेमेंट ट्रांसफर किया जाता है और खाते में या IFSC CODE में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उस FORM को डिफेक्टिव कर दिया जाता है और वह फॉर्म लॉगिन करके उसमें सुधार किया जा सकता है तो अगर आप के खाता नंबर या आईएफएससी कोड में कोई प्रॉब्लम है तो आपके पास मैसेज आएगा |
scholarship me ifsc code kaise change karein
जिन लोगों के स्कॉलरशिप के फॉर्म में IFSC CODE गलत है और अब उनका IFSC CODE बदल गया है तो वह लोग अपने मोबाइल पर आने वाले मैसेज का ध्यान रखें और स्कॉलरशिप से संबंधित कोई मैसेज आता है तो उसको पढ़ें अगर स्कॉलरशिप फॉर्म में आप का IFSC CODE बदलना जरूरी होगा तो आपके पास मैसेज आएगा और आपके फार्म में करेक्शन खुल जाएगा और आप आसानी से अपना IFSC CODE बदल सकते हैं |
तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर उन लोगों को जरूरत हुई तो वह आपके मोबाइल पर मैसेज करेंगे अन्यथा आप की स्कॉलरशिप आपके खाते में भेज दी जाएगी |