Nsp scholarship bonafide certificate pdf

Nsp scholarship bonafide certificate pdf download
Share This Article

Last updated on December 12th, 2023 at 11:54 pm

Nsp scholarship bonafide certificate pdf. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के बारे में आप सभी को पहले से पता होगा कि भारत में सबसे ज्यादा भरा जाने वाला छात्रवृत्ति का फॉर्म है और वर्ष 2023 में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के फॉर्म समाप्त कर दिए हैं अब सिर्फ कक्षा 9 और 10 और इससे ऊपर वाली कक्षाओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा जा सकता है |

और यही कारण है कि अब लोग इसके बारे में काफी कम बात करते हैं इसके अलावा स्टेट गवर्नमेंट की अपनी अलग स्कॉलरशिप होती है लोग इसको भी काफी तादाद में भरते हैं आज हम बात करेंगे हाउ टू फाइंड एनएसपी स्कॉलरशिप बोनाफाइड सर्टिफिकेट बोनाफाइड सर्टिफिकेट की आवश्यकता क्यों हुई कब से हुई यह सारी चीजें हमने नीचे आपको आर्टिकल में बताई हैं आप उस को विस्तार से पढ़ सकते हैं |

National Scholarship Portal (NSP) 2023-24.
Nsp scholarship bonafide certificate pdf.

National scholarship bonafide certificate.

 

फिलहाल इस आर्टिकल में हमने बोनाफाइड सर्टिफिकेट के बारे में कुछ ऐसी बातें बताई है जो शायद आपको नहीं पता होंगी बोनाफाइड सर्टिफिकेट खुद से भी बनाया जा सकता है और उसको वेबसाइट से भी निकाला जा सकता है और यही कारण है कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन बना रहता है तो चली आर्टिकल शुरू करते हैं

Nsp bonafide certificate 2023-24

How to find nsp bonafide certificate ?

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में आज हम आपको बताने वाले हैं कि How to National scholarship bonafide certificate ?

जी हां दोस्तों आप सभी को पता होना चाहिए कि जब हम एनएसपी स्कॉलरशिप 2023-24 का फॉर्म भरते हैं तो वह हमको एक nsp bonafide certificate अपलोड करना होता है लेकिन हमको यह पता नहीं होता कि वह nsp bonafide certificate हमको कहां से मिलेगा तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब देने वाले हैं साथ ही साथ आपको बताएंगे कि कैसे आप minority scholarship bonafide certificate pdf को डाउनलोड कर सकते हैं | How to find minority scholarship bonafide certificate pdf ?

What is nsp bonafide certificate ?

दोस्तों जब हम nsp scholarship का फॉर्म भरते हैं तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना फार्म भरकर अपने कॉलेज की आईडी से वेरीफाई कर लेते हैं इसलिए कुछ वर्षों पहले यह प्रावधान शुरू हुआ कि जब हम nsp scholarship का फॉर्म भरेंगे तो हमको एक बोनाफाइड सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा जो पहले वेबसाइट पर आता था लेकिन अब वेबसाइट पर नजर नहीं आता तो आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए इसको डाउनलोड कर सकते हैं

Go below for pdf

How to fill nsp bonafide certificate

नेशनल स्कॉलरशिप बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसे भरना है यह जानकारी सभी छात्र-छात्राओं को नहीं पता होती है लेकिन हम आपको बता दें कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट का फार्म भरने के लिए आपके पास तो दो ऑप्शन होते हैं पहला जब आप स्कॉलरशिप का फॉर्म आवेदन करते हैं तो उसके अंदर से पहले से भरा हुआ बोनाफाइड सर्टिफिकेट निकलता है और इसको हम अपने स्कूल या को कॉलेज में जमा कर सकते हैं |

लेकिन दूसरा मेथड थोड़ा सा अलग है क्योंकि पिछले वर्ष नेशनल स्कॉलरशिप के फॉर्म भरने में एक परेशानी आई थी जिसकी वजह से बोनाफाइड सर्टिफिकेट वेबसाइट से नहीं निकल रहा था और यही कारण था कि लोगों ने खुद से बोनाफाइड बनाया और उसको भरकर स्टांप कराकर तब वेबसाइट पर अपलोड किया लेकिन इसी के साथ-साथ कुछ छात्र-छात्राएं ऐसे थे जिनको बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाना नहीं आता था |

और यही कारण था कि हमने उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट को बनाकर अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया और यह बोनाफाइड ऐसा बोनाफाइड सर्टिफिकेट है जिसमें आप अपने हिसाब से अपनी कक्षा भर सकते हैं अपना रोल नंबर भर सकते हैं अपना नाम अपना पूरा पता आदि सभी डिटेल्स को भर सकते हैं इसके लिए हमने अपने यूट्यूब चैनल हिंदी टेक्निक्स पर एक वीडियो भी बनाया है |

Is bonafide certificate compulsory for nsp

 

जिसमें हमने इस बोनाफाइड को डाउनलोड करने के पश्चात कैसे पूरा भरना है उसके बाद वापस से कैसे अपलोड करना है यह पूरी जानकारी दी थी आप चाहे तो उस वीडियो को देख सकते हैं लिंक हमने नीचे दिया है दोस्तों बोनाफाइड सर्टिफिकेट भरने के बाद आपको फॉर्म अपलोड कर देना है उसके बाद में फाइल सबमिट करके अपने स्कूल या कॉलेज में जमा करना है और स्कॉलरशिप का फॉर्म स्कूल में जमा होने के बाद भी कई जगह से पास होता है |

जैसे पहले स्कूल से पास होगा उसके बाद में डिस्टिक लेवल से पास होगा उसके बाद में एनएसपी स्कॉलरशिप स्टेट लेवल से पास होगा और उसके बाद पीएफएमएच को भेज दिया जाए |

जाता है जहां से स्कॉलरशिप का पैसा सभी छात्र-छात्राओं के खाते में डाला जाता है यह सवाल भी अपने आप में एक अलग सवाल है कि किस कक्षा के बच्चे को कितनी स्कॉलरशिप मिलती है तो इसकी जानकारी हमने आपको अपने दूसरे आर्टिकल में दी है आप चाहे तो हमारी वेबसाइट पर जाकर उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं |

दोस्तों बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसे भरना है यह कोई नई बात नहीं है कोई भी छात्र कितना भी कम पढ़ा लिखा हो एनएसपी स्कॉलरशिप बोनाफाइड सर्टिफिकेट को भर सकता है आसानी से इसमें सिर्फ नाम रोल नंबर लिखना होता है और अपने स्कूल जाकर उसकी मोहर लगवानी होती है तथा प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर होते हैं |

What is certificate number in nsp bonafide certificate ?

nsp scholarship में जब हम कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं तो वहां पर सर्टिफिकेट नंबर सर्टिफिकेट टाइम और प्लेस लिखने के लिए आता है | अगर हम मार्कशीट अपलोड करेंगे तो उसमें रोल नंबर लिखा जाएगा और किस दिनांक को जारी हुई थी मार्कशीट वह तिथि लिखी जाएगी और साथ में प्लेस लिखी जाएगी कि किस प्लेस पर जारी हुई थी |

How to upload bonafide certificate in nsp

इसी तरह से जब हम एनएसपी स्कॉलरशिप बोनाफाइड सर्टिफिकेट अपलोड करते हैं तो उसमें भी यह सर्टिफिकेट नंबर लिखने को आता है लेकिन एनएसपी स्कॉलरशिप बोनाफाइड सर्टिफिकेट नंबर नहीं होता इसलिए हम उसकी जगह पर कुछ भी 1234567 लिख सकते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा |

विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें

nsp scholarship bonafide certificate 2023 24

2 thoughts on “Nsp scholarship bonafide certificate pdf”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap