Last updated on December 31st, 2022 at 03:33 pm
UP scholarship kab aayegi 2021
up scholarship kab tak aayegi
यूपी स्कॉलरशिप कब आएगी
up scholarship latest news,scholarship kab ayegi 2021,2021 ki scholarship kab ayegi,up scholarship 2021 kab tak aayega,scholarship kab tak aayega 2021 up,scholarship kab ayegi,up scholarship kab ayegi,up scholarship 2021 kab ayegi,up scholarship latest news today,up scholarship kab tak aayegi
up scholarship kab tak aayega 2021
नमस्कार दोस्तों हिंदी टेक्निक्स में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है हम इस पोस्ट में आपको up scholarship 2021 के बारे में बताने वाले है इस पोस्ट में हम up scholarship की अंतिम तिथि उस को आवेदन कैसे और कोन कोन कर सकते है सभी बातो को स्पष्ट करेंगे हिंदी टेक्निक्स ब्लॉग के अतिरिक्त हमारा youtube channel भी है
जिसपर आप सभी ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते है
Hp scholarship last date 2021
up scholarship की अंतिम तिथि जानने के लिए नीचे दिए हुए चार्ट को अच्छी तरह से देखें
up scholarship के इस चार्ट में आपको बताया गया है कि पूर्व दशम की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है और दशमोत्तर की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है साथ साथ इसमें आपको संस्था द्वारा अग्रेसित करने की तिथि भी बताई गयी है समय के साथ साथ अगर तिथियों में कुछ फेर बदल होता है वो आपको बता दिया जायेगा
फिर भी आपको कुछ पूछना हो तो CONTACT FORM भर कर हमसे पूछ सकते है
How to apply up scholarship
up scholarship को आप कैसे आवेदन कर सकते हे ये हम आपको step by step बता रहे है
सबसे पहले आपको up scholarship की वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जायेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा
इसमें नीचे लाल बोक्स में 4 ऑप्शन दिए है जिनमे से आप जिस कैटगरी में आते हे वो चुनिए और registration का बटन दबा कर registration form भरिये |
registration form भरने से पहले आप से आप की कटेगरी पूछी जाएगी जैसा की नीचे दिए हुए चार्ट में दिखाया गया है
इसमें SC,ST, और GENERAL के लिए पहला लिंक दिया है अगर आप इस केटगरी से है तो उस लिंक पर क्लिक करें
दूसरा लिंक यहाँ पर OBC(पिछड़ा वर्ग) के लिए है
और तीसरा लिंक यहाँ MINORITY (अल्पसंख्यक विभाग) के लिए दिया गया है जैसे ही इनमे से आप कोई भी चुनते है तो registration form खुल जायेगा
registration form भरते ही आपको आपके मेल अकाउंट पर एक activation link भेजा जायेगा जिसको आप ने खोला है और वहा से आपके आई डी और पासवर्ड बनेंगे उसके बाद लॉग इन करना है और फिर आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जायेगा
जो जो जानकारी उसमे मांगी हो उनको भरते जाईये आपको सभी जानकारियां बिलकुल सही भरनी है
जब पूरा फॉर्म भर जाये तो उसका प्रिंट ले लें और उसको अच्छे से जांच ले कई जो जानकारी आप ने उस फॉर्म में दी है वो पूरी तरह से सही है |
उसके बाद उसको अंतिम रूप में लोक करें और जो जो मान्य दस्तावेज है उन के साथ फॉर्म के प्रिंट को लगा कर अपने संस्था में जमा करें जिससे वो फॉर्म को जांच कर आगे बढ़ा सकें
संस्था से पास होने के बाद फॉर्म जिले से पास होता है उसके बाद राज्य से पास होता है और राज्य से पास होने के बाद वो पेमेंट के लिए भेज दिया जाता है इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए चार्ट को पढ़ें
इसमें जो भी तिथियाँ दी गयी है वो सब गलत है इस चार्ट के माध्यम से सिर्फ में आपको ये बताना चाहता हूँ कि
छात्र का फ़ार्म कहा कहा से पास होकर जाता है और कब तक छात्रवृत्ति छात्र के खाते में आती है |
जो ऊपर चार्ट में दी गयी है वो ही अंतिम तिथियाँ है अगर आप को अंतिम तिथियों के बारे में जानना हे तो आप ऊपर चार्ट पढ़ सकते है
Up scholarship payment date 2021
कब तक खातो में आना शुरू हो जाएगी
up scholarship की बात की जाये तो अक्टूबर से लेकर जनवरी या फरवरी तक सभी बच्चो के खातो में छात्रवृत्ति आजाती थी पर इस बार up scholarship की अंतिम तिथि भी पिछली बार से ज्यादा बढ़ी है जिसका मुख्य कारण corona virus था जिसकी वजह से एक बार तो ये आदेश अगये थे कि up scholarship इस साल किसी को नहीं दी जाएगी पर बाद में इसके लिए आदेश जारी हुए की छात्रवृत्ति आयेगी |
काफी खोज करने और up scholarship के ग्राहक सेवा पर बात करने पर पता चला कि जिस तरह छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 3 महीने बढाई गयी है उसी तरह 3 महीने बाद ही इसका पैसा खातो में आना प्रारंभ होगा |
जैसा कि पिछले कई सालो को देखा जाये तो अक्टूबर से फरवरी के बीच छात्रवृत्ति आती थी और इस बार ठीक 3 महीने बाद जनवरी से अप्रैल के बीच में छात्रवृत्ति आने की सम्भावना है
साथ साथ इसमें अगर हमको कोई फेर बदल दिखाई देता है तो हम अपने ब्लॉग के माध्यम से आपको सूचित करेंगे | इस लिए हमारे ब्लॉग पर जो notification allow मांगेगा उस को allow कर दें | जिससे कि हम जो भी article लिखें उसका सन्देश आपको मिल जाये |
Documents Required for UP Scholarship
आय प्रमाण पत्र ( जो तीन साल से ज्यादा पुराना न हो और आय 200000 से कम हो )
निवास प्रमाण पत्र ( 3 साल से पुराना न हो )
जाति प्रमाण पत्र
आधार कार्ड ( ऑनलाइन अपडेट होना चाहिए )
मोबाइल नंबर
मेल आई डी ( चालू होनी चाहिए )
फोटो
पिछले सभी अंक पत्र
शुल्क रसीद ( मौजूदा कक्षा की)
आदि…
important link for up scholarship
advertisement click here
up scholarship website click here
student instruction click here
other state student instruction click here
institute instruction click here
other state institute instruction click here
time table for postmatric click here
time table for pre matric click here