Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the easy-accordion-free domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u182635447/domains/hinditechniques.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
How to apply sahaj jan seva kendra 2022 - HINDI TECHNIQUES

How to apply sahaj jan seva kendra 2022

How to apply sahaj jan seva kendra 2022-23
Share This Article

Last updated on December 31st, 2022 at 03:35 pm

What is sahaj jan seva kendra

सहज जन सेवा केंद्र की फीस सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले

 

इस पोस्ट में हम क्या क्या बताएँगे…

  1. सहज जन सेवा केंद्र क्या है ? What is sahaj jan seva kendra ?
  2. सहज जन सेवा केंद्र आपके जिले में मिलेगा या नहीं ? How to know sahaj is available in you district ?
  3. सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले ? How to apply sahaj jan seva kendra ?
  4. सहज जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ? How to register sahaj jan seva kendra ?
  5. सहज जन सेवा केंद्र लेने के लिए क्या क्या चाहिए ?  Documents for sahaj jan seva kendra ?
  6. सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस Sahaj jan seva kendra fees
  7. सहज जनसेवा की सर्विसेज sahaj jan seva kendra services list
  8. सहज जन सेवा केंद्र ग्राहक सेवा केंद्र नंबर Sahaj costumer care number

सहज जन सेवा केंद्र क्या है ? What is sahaj jan seva kendra ?

2020 के इस नए ज़माने में आप सभी को पता ही होगा कि हर सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है किसी भी सुविधा को लेने के लिए हम घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन हमारे देश में बहुत सी जगह एसी भी है जहा पर लोग इतने जागरूक नहीं है या फिर उनको इतनी जानकारी नहीं है कि किसी काम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जायेगा  |
इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने जगह जगह जन सेवा केंद्र खोले जिससे सभी लोग ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा उठा सकें जिन लोगो पर ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता वो लोग भी ऑनलाइन सर्विसेज के आवेदन जन सेवा केन्द्रों से करा सकते है
जब भारत में हर राज्य में जन सेवा केंद्र खोले तो सरकार को सीधे जन सेवा केन्द्रों को कंट्रोल न करके कुछ private companies को जन सेवा केन्द्रों का कंट्रोल दिया जो जन सेवा केन्द्रों का संचालन करती है और उनकी देख रेख करती है जैसे VAYAMTECH,CSC और SAHAJ आदि

How to apply sahaj jan seva kendra 2022

तो अब आप समझ गए होंगे कि सहज क्या है और क्या काम करती है
अगर सरल भाषा में बताएं तो सहज एक प्राईवेट संस्था है जो किसी भी जिले का टेंडर लेकर उस जिले में जन सेवा केंद्र खुलवाती है और आप भी हमारी जानकारी के माध्यम से इसको ले सकते है और एक अच्छा रोज़गार बना सकते है

सहज जन सेवा केंद्र आपके जिले में मिलेगा या नहीं ?

How to know sahaj is available in you district ?

 
जन सेवा केन्द्रों की कम्पनियों के टेंडर 3 साल के थे जो कि पिछले महीने दोबारा हुए है और इस वक़्त ये बताना बहुत मुश्किल होगा कि किस शहर में कोनसी कम्पनी जन सेवा केंद्र खुलवा रही है क्योकि पिछले महीने सब कुछ बदल गया है
अब आपको में एक तरीका बताता हूँ कि किस तरह से आसानी के साथ आप पता कर सकते है आपके शहर में कोनसी कंपनी ने टेंडर लिया है  बस आपको मोबाइल या लेपटोप खोलना है
1 – गूगल पर जाकर लिखना है edistrict और इस वेबसाइट को खोलना है कुछ इस तरह जैसे नीचे फोटो में दिखाया है
How to apply sahaj jan seva kendra 2022-23
How to apply sahaj jan seva kendra 2022-23 सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस

 

2 – इस फोटो में लाल बॉक्स के अन्दर जो CSC 3.0 लिखा है उसपर आपको क्लिक करना है और एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपके राज्य के सभी शहर के नाम दिए होंगे और साथ ही सामने उनकी कम्पनी के नाम भी लिखे होंगे
3 – इस बार उत्तर प्रदेश में हर शहर में दो कम्पनी ने टेंडर लिए है आप भी अपने शहर का नाम उसमे देख सकते है जैसे कि नीचे फोटो में दिखाया गया है
How to apply sahaj jan seva kendra 2022-23
How to apply sahaj jan seva kendra 2022-23 सहज जन सेवा केंद्र टोल फ्री नंबर

 

आप भी इसको नीचे स्क्रोल करते जायें और अपने शहर का नाम तलाश करें

सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले ?

How to apply sahaj jan seva kendra ?

अगर आपके शहर में SAHAJ ने टेंडर लिया है तो बड़ी ही आसानी के साथ आप सहज जन सेवा केंद्र खोल सकते है बस आपको हमारे बताये हुए स्टेप्स को फोलो करना है
1- यहाँ क्लिक करें और आप सहज के रजिस्ट्रेशन के पेज पर पहुँच जाओगे जहा पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है और आगे बढ़ना है
यहाँ पर PM ID डालना बहुत ज़रूरी है what is  MAP TO PM ID IN SAHAJ क्या होता है ये हम आपको आगे बताएँगे
2 – उसके बाद आगे बढ़ेंगे और अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरेंगे और अपनी संपर्क जानकारी भरने के बाद आगे बढ़ेंगे ये सब वही चीज़े है जो आप आसानी से भर सकते है इनमे बताने जैसी कोई चीज़ नहीं |
बस आपको ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल नंबर और मेल चालू होने चाहिए क्योकि इनपर OTP आता है
3 – इसके बाद अगला पेज खुलेगा जिस में आपको अपना पता और अपनी ऑनलाइन दूकान(जन सेवा केंद्र) का पता लिखना है बिलकुल सही सही और फिर LATITUTE AND LONGITUTE लिखने है LATITUTE AND LONGITUTE कैसे पता करते है इसका विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
इसके बाद कुछ और जानकारी देने के बाद आप आगे बढ़ेंगे |
4 – इसके बाद में आपसे आपका बैंक का डिटेल्स माँगा जायेगा वो आपको बहुत सावधानी के साथ भर देनी है और अगले पेज पर जाना है  जहा पर आपके अंकपत्र , पेन कार्ड और आधार कार्ड अपलोड करने है उसके बाद आपको आपकी सारी जानकारी जो आपने भरी है वो सब दिखा दी जाएगी आप उसके अच्छे से चेक करें और फाइनल सबमिट करें |
5 – फाइनल सबमिट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा और 3 दिन के बाद आपके पास SAHAJ
 के आई डी और पासवर्ड आजायेंगे और यही पूरा प्रोसेस है
SAHAJ के आई डी और पासवर्ड मिलने के बाद आपको एक मेल लिखना है अपने डिस्ट्रिक मनेजर को EDISTRIC PORTAL के लिए और फिर आपको मेल पर ही EDISTRIC PORTAL के आई डी और पासवर्ड मिल जायेंगे |
अगर आप के कोई भी बात समझ नहीं आयी हो तो CONTACT FORUM में हमको लिख सकते है या फिर
 how to apply sahaj jan seva kendra  या  Sahaj online registration process 2020
का विडियो नीचे दिया गया है उसको देख सकते हो

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

सहज जन सेवा केंद्र लेने के लिए क्या क्या चाहिए ?

Documents for sahaj jan seva kendra ?

1 – आधार कार्ड
1 – पेन कार्ड 
1 – मार्कशीट
1 – बैंक पासबुक
1 – फोटो
1 – कंप्यूटर स्कैनर और प्रिंटर आदि

 

1 – आप भारतीय नागरिक होने चाहिए |
1 – आप 18 साल से ऊपर होने चाहिए |
1 – आप कम से कम दसवीं पास होने चाहिए  |
1 – आपको कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए  |
1 – दूकान होनी चाहिए
1 – दस हज़ार की आबादी पर एक ही जन सेवा केंद्र मिलेगा

 

सहज जनसेवा की लिस्ट

 
कही ना कही आपको अपने छेत्र के सभी जन सेवा केन्द्रों की लिस्ट चेक करनी पड़ सकती है जिसका पूरा तरीका हम आपको बता रहे है
1 – सबसे पहले आप को edistric की वेबसाइट खोलनी है इसके लिए यहाँ क्लिक करें |
2 – उसके बाद जब वेबसाइट खुल जाये तो वहा आपको सेवा केंद्र का बटन मिलेगा उस पर अपको क्लिक करना है
                जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है लाल बॉक्स में देखिये
How to apply sahaj jan seva kendra 2022-23
How to apply sahaj jan seva kendra 2022-23 सहज जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

जैसे ही आप सेवा केंद्र पर क्लिक करेंगे आपको नया पेज मिल जायेगा जो ऐसा होगा जैसे हमने नीचे फोटो में दिखाया है
लाल बॉक्स में आपको अपने छेत्र का पिन कोड डालना है और सर्च पर क्लिक करना है और आपके शहर के सभी जन सेवा केन्द्रों की लिस्ट वहा पर आजायेगी
How to apply sahaj jan seva kendra 2022-23
How to apply sahaj jan seva kendra 2022-23 सहज जन सेवा केंद्र लोगिन

 

तो इस तरह आप sahaj jan seva kendra list check कर सकते है |

सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस

Sahaj jan seva kendra fees

 
जैसा कि आप सभी जानते है कि अगर आप जन सेवा केंद्र लेते है तो आपको एक निर्धारित फीस आपको देनी होती है और आपके मन में ये सवाल है कि सहज जन सेवा केंद्र की फीस कितनी होती है तो इस पोस्ट में हम इस सवाल का जवाब देंगे |
sahaj jan seva kendra fees हर शहर में अलग होती है जैसा कि आप सभी जानते है कि हमारे देश में रिश्वत का चलन काफी पहले से है अगर आपके छेत्र का जन सेवा केंद्र कोई और ले रहा है और आप ज्यादा पैसे देते है तो वो आप को मिल जायेगा |
वैसे हर शहर की फीस अलग हो सकती है लेकिन अभी इस समय सहज जन सेवा केंद्र की जो फीस है वो 8200 rs है जो की आपको ऑनलाइन पे करनी होगी किसी को भी काश पेमेंट नहीं देना है और सहज रजिस्ट्रेशन करते समय कोई भी पैसा नहीं लिया जायेगा
ये पैसा आपको जब देना है तब आप को इ डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट मिलेगी उससे पहले पैसा आपको नहीं  है बाकी पैसा आपके वालेट में आपको डालना है जो आपको अपने काम में लेना है  इसके अतिरिक्त कोई पैसा आपको किसी को नहीं देना है |
पैसा ऑनलाइन पे करने से पहले sahaj costumer care number पर बात करना ज़रूरी है जिससे कि आपको सही जानकारी मिल जाये sahaj helpline number आपको नीचे मिल जायेगा |

सहज जनसेवा की सर्विसेज

sahaj jan seva kendra services list

 
Sahaj portal services में आपको वो सभी सर्विसेज मिल जाती है जो सभी जन सेवा केंद्र देते है | लेकिन बहुत सारी सर्विसेस एसी है जो जन सेवा केंद्र से नहीं मिलती है जैसे आधार कार्ड, वारिसान आदि |
लेकिन जब हम जन सेवा केंद्र खोलते है तो अपने आप इन सब की जानकारी लेकर अपने ग्राहकों को ये सभी सर्विसेस देते है
वैसे तो सहज जन सेवा केंद्र पर हमको सभी सर्विसेज मिल जाती है लेकिन किसी  भी जन सेवा केंद्र की आई डी पर जो जो सर्विसेज होती है वो कुछ लाइव नहीं होती और कुछ लाइव होती है तो ठीक से काम नहीं करतीं
लेकिन कोई बात नहीं हम आपको सभी तरह की सर्विसेज के बारे में बताएँगे |

Sahaj services list

1 – निवास प्रमाण पत्र
2 – आय प्रमाण पत्र
3 – जाति प्रमाण पत्र
4 – राशन कार्ड
5 – खतौनी
ये सभी वो सर्विसेज है जो सहज से लिंक edistrict आई डी देती है इसके अतिरिक्त सहज निम्न सर्विसेस देती है
1 – बैंकिंग सर्विसेज जैसे AEPS , MONEY TRANSFER, DMT, CAST WITHDRAW  ETC
1 – बिजली बिल
1 – रिचार्ज
4 – टिकेट बुक
आदि
ये सभी सर्विसेज है जो आपको मिल जाती है अगर इनमे से कोई सर्विस आपको नहीं मिलती तो आप अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से बात कर सकते है

सहज जन सेवा केंद्र ग्राहक सेवा केंद्र नंबर

Sahaj costumer care number

 
अब बात करते है SAHAJ JAN SEVA KENDRA HELPLINE NUMBER की तो आपको सबसे पहले सहज की वेबसाइट पर जाना है वहा आपको सभी के नंबर मिल जायेंगे | Website – यहाँ क्लिक करें
वेबसाइट पर जाने के बाद contact पर क्लिक करके सभी नंबर निकाल सकते है
हम भी आपको सभी नंबर नीचे देते है
टोल फ्री नंबर  –  1800-419-0250
Head Office Patna Bihar
Contact No: 0612-2280154-55
Head Office Noida
Phone: 120-4510200
Head Office Bhubaneswar
Contact No: 9777457604
Head Office Rajisthan
Contact No: 9057805572
Head Office Tamil Nadu
8122056556
Head Office UP
ALLAHABAD | 6290823122
LUCKNOW | 6290823152
KANPUR NAGAR | 6290823107
Head Office Kolkata
Tel: +91 33 66189 135
इसके अतिरिक्त आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप

 

contact form
भर कर हमसे पूछ सकते है
contact form
नीचे है

 

2 thoughts on “How to apply sahaj jan seva kendra 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap