Last updated on December 31st, 2022 at 03:38 pm
Voter card all information in hindi
How to do correction in voter id card online
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे
1- what is voter card
2- how to apply new voter card online
3- documents requirements for voter card
4- how to change name in voter id card online
5- how to change dob in voter id card online
6- how to change address in voter id card online
7- how to change gender in voter id card
8- how to change part number of electoral roll
9- how to download voter id card online
10- voter card kaise download kare
11- correction in voter id card online
What is voter card, voter card kya hota hai
हेलो दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी का हमारे you tube channel और blog हिंदी टेक्निकस में |
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको वोटर कार्ड यानी पहचान पत्र के बारे में बताने वाले हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे वोटर कार्ड कैसे आवेदन करेंगे और कैसे उसमे शंशोधन करेंगे और कैसे उसको डाउनलोड करेंगे |
सारी चीजें हम इस पोस्ट ने क्लियर करेंगे दोस्तों वोटर कार्ड या पहचान पत्र इसके बारे में कौन नहीं जानता है अभी तो आधार कार्ड आ चुका है लेकिन आधार कार्ड के आने से पहले पहचान पत्र की बहुत ज्यादा मान्यता थी |
पहचान पत्र के बिना कोई भी काम करना संभव नहीं था पहले पहचान पत्र से वोट डालते थे और जितने भी जरूरी काम है सभी पहचान पत्र से हुआ करते थे लेकिन पहचान पत्र में बहुत सारी त्रुटियां होने के कारण पहचान पत्र का प्रयोग बहुत ही मुश्किल हो चुका था |
वक्त गुजरता गया और जैसे-जैसे सन दो हजार पार हुई उसके बाद आधार कार्ड वजूद में आया | आधार कार्ड के आने से पहचान पत्र की मान्यता कम होती चली गई आज ऐसा टाइम है पहचान पत्र सिर्फ वोट डालने के लिए काम आता है इसके अलावा अगर बाकी सारे कामों की बात करें तो आप आधार कार्ड को कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं |
आधार कार्ड के मुकाबले पहचान पत्र की मान्यता कम है लेकिन पहचान पत्र आज भी अपने आप में एक बहुत ही अच्छी आईडी है बहुत ही अच्छा एड्रेस प्रूफ है और बहुत ही अच्छा जन्मतिथि प्रूफ है पहचान पत्र एक ऐसा आईडेंटिटी कार्ड है जिसमें फोटो होता है एड्रेस होता है नाम होता है जन्मतिथि होती है सभी चीजें इसमें होती है लेकिन किन्ही कारणों की वजह से इनमें नाम या जन्म तिथि गलत होने की वजह से लोग बहुत परेशान रहते हैं |
आज हम अपने इस पोस्ट में आप सभी लोगों की वोटर कार्ड से संबंधित सभी परेशानियों को हल करेंगे इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसे पहचान पत्र आप आवेदन कर सकते हैं या फिर कोई उसमें कमी है तो उसको सही कर सकते हैं
What documents required for new voter id card
अगर आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है तो आप पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं |
पहचान पत्र का आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी वह हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं |
सबसे पहले हम आप को इस बात से अवगत कराते हैं कि किसी भी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है वहीं इसके लिए आवेदन कर सकता है 18 वर्ष की आयु से कम का व्यक्ति पहचान पत्र के लिए आवेदन नहीं कर सकता |
पहचान पत्र आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है |
1- आवेदक का आधार कार्ड या कोई और आईडी प्रूफ
2- पहचान आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो जो बिल्कुल साफ़ हो
3- आवेदक की घर में से या पड़ोस में से किसी एक व्यक्ति का पहचान पत्र
4- आवेदक का एक पते का प्रमाण लगाना भी जरूरी है
5- अगर आवेदक अभी अभी 18 वर्ष का हुआ है तो उसका आयु स्वप्रमाणित घोषणा पत्र भी लगेगा
इसके अतिरिक्त आवेदक के पास अपना मोबाइल होना चाहिए जिसमें ओटीपी आ सके उसके बाद आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए
How to apply new voter id card online
पहचान पत्र आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए अगर आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आप नया पहचान पत्र आवेदन कर सकते हैं |
नया पहचान पत्र आवेदन करने के लिए आपको पहचान पत्र की वेबसाइट nvsp.in पर जाना होगा nvsp.in वेबसाइट हमारे भारत की पहचान पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट है जहां से पहचान पत्र से संबंधित सभी काम होते हैं |
nvsp.in पर जाने के लिए…
यहां क्लिक करें
जैसा के नीचे फोटो में दिख रहा है |
जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंच जाएं वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉगिन रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
लॉग इन रजिस्टर का बटन आपको ऊपर दिए फोटो में लाल निशान के बीच में दिखाया है |
जैसे ही आप लोग इन रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जो रजिस्ट्रेशन का पेज होता है जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया है
उस पेज पर जाकर आपको
Dont have account register as a new user पर क्लिक करना है |
जैसा कि ऊपर लाल निशान के बीच मैं दिखाया है
जैसे ही आप Dont have account register as a new user पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा
जैसा कि नीचे फोटो में दिखाई दे रहा है |
आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर लिखना है जिस पर ओटीपी आएगा मोबाइल नंबर लिखने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी लिखनी है और मेल आईडी लिखने के बाद आपको अपना एक पासवर्ड बनाना है जिससे आप बाद में लोगिन होंगे जब आप यह सभी जानकारियां भर लेंगे तो आपको i dont have an epic number पर टिक करना है और रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको रजिस्टर का संदेश मिल जाएगा |
जब आप रजिस्टर कर लेंगे तो आप को को लोगिन करना है अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड भर कर |
जैसा कि नीचे फोटो है |
जब आप फॉर्म को लॉगिन कर लेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको फ्रेश इंक्लूजन एनरोलमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा |
जैसा कि नीचे रेड बॉक्स में दिखाया गया है |
जैसे ही आप FRESH INCLUSION वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज खुलेगा |
उसमें आपको आई रेजिडेंस इन इंडिया पर क्लिक करना है और अपना स्ट्रीट सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है |
जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से नया पेज खुलेगा |
जिसमें आपको अपनी जो डिस्टिक है वह सेलेक्ट करनी है अपना पूरा एड्रेस लिखना है उसके बाद में आप इस एड्रेस पर किस टाइम से रह रहे हैं वह डेट लिखनी है और अपना एड्रेस प्रूफ अपलोड करना है |
उसके बाद में आप को सबसे लास्ट में अपने पड़ोसी या अपने घर में किसी का EPIC नंबर लिखना है |
और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ लिखनी है कहां पर पैदा हुए वह लिखना है |
उसके बाद में नेट पर क्लिक करना है उसके बाद में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स एंटर करनी है उसके बाद नेक्स्ट करेंगे आप तो वहां पर कुछ इंफॉर्मेशन और मांगी जाती है जैसे मोबाइल नंबर नाम एड्रेस यह सारी चीजें उसके बाद में डिक्लेरेशन होगा वहां पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट सलेक्ट करना है |
उसके बाद मैं PREVIEW करके आप फाइनल सबमिट कर सकते हैं |
अगर आप पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं उसमें आप अच्छी तरह समझ जाएंगे तो…
हमारी पहचान पत्र वाले वीडियो को देखने के लिए
यहां क्लिक करें
How to correction in voter id card online
वोटर कार्ड में करेक्शन करने के लिए आपको उसी वेबसाइट पर जाना है जहां से आपने नया आवेदन किया था |
तरीका लगभग एक जैसा है बस कुछ बातों का आपको ध्यान रखना है |
जैसे रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपको अपना EPIC नंबर लिखना है |
EPIC नंबर लिखने के बाद जब आप लोग-इन कर लेंगे तो आपको FRESH INCLUSION सेलेक्ट ना करके आपको CORRECTION IN PERSONAL DETAILS पर क्लिक करना है |
उसके बाद में जो भी हिस्सा आपको संशोधन करना है उस पर टिक लगा दीजिए और उससे संबंधित दस्तावेज अपने पास रखिए अपनी सही जानकारी भरने के बाद अपने दस्तावेज अपलोड करिए और सबमिट कर दीजिए पहचान पत्र में संशोधन करने का तरीका अगर आप हमारे वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे पहचान पत्र संशोधन के वीडियो के लिंक नीचे दिए हुए हैं जिसमें आप अपना पता अपना नाम आदि बदल सकते हैं
सभी वीडियो नीचे दी हुई हैं |
पहचान पत्र में ऑनलाइन संशोधन करने के बाद या फिर पहचान पत्र को नया आवेदन करने के बाद आप यह न समझें कि आपका पहचान पत्र बनकर आपके घर पर आ जाएगा |
इसमें कुछ और भी प्रक्रियाएं हैं जो आपको पूरी करनी होती है |
अगर हम बात करें नए पहचान पत्र की तो उसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सभी दस्तावेज उसके साथ संलग्न करने के बाद आपको अपने क्षेत्र के बीएलओ की रिपोर्ट लगवानी होगी उसके बाद सभी दस्तावेज आपको अपने तहसील में जमा कराने होंगे |
अगर हम बात करें पहचान पत्र संशोधन की तो ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको बैंक से एक 25 Rs का चालान कटवाना होगा 25 Rs का चालान तथा सभी दस्तावेज आपको अपनी बीएलओ के पास जमा करने हैं और उनसे रिपोर्ट लगवाने के बाद तहसील में जमा करने हैं आप तहसील नहीं जाना चाहते तो अपने बीएलओ से पता कर सकते हैं अगर वह जमा करा दें तो |
How to download voter id card online
Voter id card kaise download kare, हमने बहुत सारे viedos और बहुत सारे Post ऐसे देखे हैं जिनमें बताया गया है पहचान पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर सकते हैं |
लेकिन दोस्तों सच्चाई कुछ और है हम आपको अपने इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं कि पहचान पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड करना संभव नहीं | कुछ समय पहले पहचान पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता था लेकिन इस समय पहचान पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड नहीं किया जा सकता |
इसके लिए आपके पास कुछ अलग अलग प्रकार की आईडिया होती हैं जो आपको लेनी होंगी तभी आप पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कि CSC या कोई और पोर्टल |
लेकिन आप पहचान पत्र की डिटेल्स को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं पहचान पत्र की डिटेल्स को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करना है ये हम आपको इस वीडियो में बताने जा रहे हैं | हमारा वीडियो आप देख सकते हैं |
वीडियो देखने के लिए
यहां क्लिक करें
धन्यवाद
Our other interesting posts
हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी आपको अच्छी लगी तो हमको अवश्य बताएं |
और कुछ पूछना हो तो contact form भर कर हमको बता सकते है |
हम आपका जवाब देंगे
CONTACT FORM
सबसे नीचे है