High security number plate full details

High security number plate full details
Share This Article

Last updated on December 31st, 2022 at 03:32 pm

High security number plate Full Details

new number plate last date

 

हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि…
  1. What is high security number plate in hindi
  2. How to apply high security number plate in up
  3. Hsrp home delivery in up
  4. How to check high security number plate status
  5. How to cancel high security number plate order
  6. How to reschedule hsrp appointment
  7. High security number plate last date in up
 

What is HSRP number plate in hindi

 
देश भर में ट्रांसपोर्ट विभाग ने HIGH SECURITY NUMBER PLATE अनिवार्य कर दी है HIGH SECURITY NUMBER PLATE एक अलग तरह की PLATE है जिसमे ट्रांसपोर्ट विभाग ने कुछ अलग तरह के फीचर्स दिए है जिसमे शुरक्षा की नज़र से देखा जाये तो आपकी गाडी चोरी होने के बाद उसको जल्दी ट्रेक किया जा सकता है |

हाई सिक्योरिटी प्लेट ALUMINIUM की बनी होती है इस प्लेट पर होलोग्राम भी होता है,इस होलोग्राम पर स्टीकर है जिस पर अशोक चक्र बना हुआ मिलता है जिस पर गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर अंकित होता है ये होलोग्राम नष्ट नहीं किया जा सकता हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर सात अंकों का एक कोड होता है जो हर नंबर प्लेट पर अलग होता है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन  आसानी से ट्रैक किया जा सकता है |

High security number plate full details

पूरे देश में इसको लागू कर दिया गया है लेकिन अभी बहुत कम लोगो ने इसको लगवाया है इसको लगवाने के लिए आप सीधे सर्विस सेंटर पर जा सकते है और अगर आप ऑनलाइन बुक करना चाहते है तो इसको ऑनलाइन भी बुक कर सकते है |

How to apply for HSRP in up ?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बुक करें ?

अब हम बात करेंगे कि आप घर बैठे कैसे high security number plate booking कर सकते है और इसके लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे सभी बाते हम आप को आप की भाषा में बताते है |

आपको सिर्फ अपनी RC लेनी है और किसी भी चीज़ की ज़रुरत नहीं है और आपके पास पेमेंट करने के लिए खाता हिना चाहिए  लेकिन पहले आपको ये पता होना चाहिए है हर स्टेट ही वेबसाइट अलग है आप अपने स्टेट की वेबसाइट पता करिए और आवेदन करिए हम आपको इस विडियो में उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बारे में बताएँगे इनकी वेबसाइट एक है |

आगे का तरीका आपको इस विडिओ के माध्यम से आपको बताने जा रहे है इस विडिओ को लास्ट तक देखिये आप अपने आप घर बैठे बुक कर सकते है |

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस विडियो को पूरा देखने के अब आपको कुछ भी पूछने की ज़रुरत नहीं लेकिन फिर भी आपको कुछ पूछना हो तो सबसे नीचे CONTACT FORM दिया है वहा हमको मेसेज कर सकते है |

 

Home delivery of high security number plate

HSRP की होम डिलीवरी भी शुरू है और ये कदम हमारी सरकार ने बहुत अच्छा उठाया है जिससे के किसी को भी HSRP NUMBER PLATE लगवाने में परेशानी नही होगी और थोडा सा चार्ज देकर हम घर बैठे  HSRP NUMBER PLATE प्राप्त कर सकते है |

अभी कुछ प्रदेश में ये सुविधा चालू है और कुछ में चालू होने वाली है तो सयम रखें और आप सभी ये नयी प्लेट बुक कर दें |

उत्तर प्रदेश में कुछ जिलो में आपको होम डिलीवरी की सुविधा मिल जाएगी वो जिले नीचे लिस्ट में दिए है |

High security number plate full details
High security number plate full details

how to download nsp bonafide certificate

 

How to track HSRP status?
How to check HSRP Registration Status?
How to check high security number plate status ?

अब अंत में हम आपको बताएँगे कि आप ने अगर ऑनलाइन बुकिंग कर दी है और आप अपनी बुकिंग का STATUS देखना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके को फोलो करें |

1 – सबसे पहले bookmyhsrp.com वेबसाइट खोलो

2 – उसमे नीचे दिए फोटो की तरह लाल बॉक्स में आपको track order का बटन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है |

How to track HSRP status? How to check HSRP Registration Status?
How to track HSRP status? How to check HSRP Registration Status? 

3 – उसके बाद आपको एक नया बॉक्स दिखाई देगा जैसा कि फोटो में नीचे दिखाया गया है

How to track HSRP status? How to check HSRP Registration Status?
How to track HSRP status? How to check HSRP Registration Status?

इसमें आपको सब कुछ भरना है जो भी आप से माँगा गया है ये सारी जानकारी आपको उस प्रिंट पर मिल जाएँगी जो अपने ऑनलाइन बुकिंग करते वक़्त लिया था |

इसमें आपसे वहान संख्या माँगा गया है |

इसमें आपसे आर्डर नंबर माँगा गया है |

और नीचे बॉक्स में एक कोड दिया जो आपको उससे नीचे बॉक्स में लिखना होता है

जब आप ये सभी जानकारियां भर देंगे तो आपको सर्च पर क्लिक करना है |

क्लिक करते ही आप के वहान  की सारी  जानकारी आपको वहा दिखाई देगी साथ ही साथ आपको वहा ये भी दिखाई दे जायेगा के आपका आर्डर कहा और कितना टाइम और लगेगा आपकी नंबर प्लेट आने में

और अगर आर्डर रिजेक्ट है तो भी आप को दिखाई दे जायेगा

दोस्तों हमारी जानकारी सिर्फ यही तक थी अगर कोई सवाल आपका रह गया है तो आप हमको contact form पर मेसेज कर सकते है contact form आपको सबसे नीचे मिलेगा |

How to cancel hsrp order

जैसा की आप सभी को पता है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना हमारी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि जब हम HSRP नंबर प्लेट को बुक कर देते हैं तो हमें किन्ही कारणों से उसको कैंसिल करना पड़ता है |
तो हम अपने इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि HOW TO CANCEL HSRP NUMBER PLATE ORDER
अगर हम अपने पोस्ट में लिखकर बताएंगे कि आप कैसे अपने ऑर्डर को कैंसिल करेंगे तो आपको समझ में नहीं आएगा इसलिए हम आपको अपने वीडियो के माध्यम से बता रहे हैं कि आप अपने HSRP नंबर प्लेट को कैसे कैंसिल कर सकते हैं |

वीडियो नीचे है |

How to reschedule hsrp appointment

जब हम अपने hsrp number plate को बुक करते हैं तो वह कभी-कभी ऐसा होता है जो तिथि हमने बुक की है उस तिथि में हमें कोई जरूरी काम आ जाता है तो हम अपनी डेट को बदलना चाहते हैं तो हम इस पोस्ट में आपको बता रहे हैं कि hsrp appointment reschedule  कैसे कर सकते हैं |
how to change hsrp appointment date यह हम आपको अपने वीडियो के माध्यम से बता रहे हैं |

वीडियो नीचे है

High security number plate last date in up

यूपी परिवहन विभाग ने अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है सरकार ने निर्देश दिए हैं कि 15 अप्रैल तक अगर सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाई गई तो 16 अप्रैल से चालन होना शुरू हो जाएंगे चालन की धनराशि 5000 तय की गई है जो कि दिल्ली में भी ली जा रही थी |

उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर और गाजियाबाद जिले के आरटीओ दफ्तरों ने यह साफ कर दिया है कि 1 फरवरी से सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना अनिवार्य है और इसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक रखी गई है साथ ही साथ जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होगी उनका आरटीओ दफ्तर का कोई भी काम नहीं किया जाएगा इन |

सभी दफ्तरों ने यह साफ कर दिया है कि अगर आरटीओ दफ्तर से कोई भी काम आपको कराना है तो अपने वाहन में पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने अनिवार्य है और अगर 15 अप्रैल से पहले पहले आपने HSRP Number plate नहीं लगवाई है तो 16 अप्रैल से 5000 का चालान होना शुरू हो जाएगा |

धन्यवाद

Our other interesting posts

e श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap