How to check registered mobile number in aadhar card online how to find mobile number in aadhar card
आप सभी को ये बताने की ज़रुरत नहीं के आधार क्या होता है | लगभग सभी लोग जानते है की आधार क्या होता है | लेकिन फिर भी आप सभी लोगो को थोडा सा बता देते है |
आप सभी को पता है कि भारत में किसी व्यक्ति की पहचान के लिए कार्ड बना करते थे लेकिन बाद में उनको पहचान पत्र का नाम दिया गया |
पहले किसी व्यक्ति की पहचान के लिए सिर्फ पहचान पत्र ही हुआ करता था लेकिन इस वक़्त काफी सारी चीज़े एसी है जो आप पहचान के रूप में लगा सकते हो |
पहचान पत्र में किसी व्यक्ति का नाम पिता का नाम और पता आदि हुआ करता था जो के किसी की पहचान करने के लिए काफी नहीं था |
कोई भी व्यक्ति अपना नाम कुछ भी बता सकता था और अपने पिता का नाम कुछ भी बता सकता था |
इसके सत्यापित करने का हमारे पास कोई तरीका नहीं था जिस से हम पता लगा सकें की ये पहचान पत्र इसी का है और फोटो किसी भी पहचान पत्र में साफ़ नहीं होते थे |
Is aadhar card national identity card ?
काफी सालो के रिसर्च के बाद आधार कार्ड सामने आया और इसकी कुछ ऐसी बातें थी जो बहुत ही काम ही साबित हुईं |
सबसे अच्छी बात ये कि इसमें व्यक्ति की DEMOGRAPHIC DETAILS के साथ साथ BIOMATRIC DETAILS भी होती है जिससे हम ये पता लगा सकते है कि कोनसा आधार कार्ड किस व्यक्ति का है |
इसके अतिरिक्त कोई व्यक्ति अगर एक बार आधार कार्ड बनवा लेता है तो उसका दोबारा आधार कार्ड नहीं बन सकता |
इसका सीधा सीधा मतलब हुआ के पहले जैसे लोग कई कई पहचान पत्र बनवा लिया करते थे अब वो नहीं बनवा सकते क्योकि आधार कार्ड सिर्फ एक बार बनता है |
इसका एक और फायेदा ये हुआ कि हमारे डिजिटल भारत में आधार कार्ड ने एक नया रास्ता खोल दिया |
अब हर जगह आधार कार्ड से पैसे का लेन देन हो रहा है क्योकि आधार कार्ड यूनिक होता है और इसका प्रयोग सिर्फ इसका मालिक ही कर सकता है |
Is aadhaar card is mandatory for passport ?
क्योकि बिना अंगूठे के निशान के KYC नहीं हो सकती |
इसी आधार की वजह से आज कल attendance भी KYC से होने लगी है जो भी ऑफिस में आता है वो अपना अंगूठा लगा कर attendance लगाता है जिससे धोखा होने के चांस बहुत कम हो जाते है |
इसके आलावा आधार कार्ड से हम किसी के बारे में कुछ भी पता कर सकते है अगर किसी का आधार नंबर हमको पता हो तो वो हमारे साथ फ्रॉड नहीं कर सकता | क्योकि उसके आधार कार्ड से उसकी सभी जानकारी हमको मिल जाती है |
पहले राशन कार्ड में लोग ज्यादा राशन लेने के लालच में अपने घर में 10 मेंबर के नाम लिखवा दिया करते थे लेकिन उनके घर में रियल में 3 मेंबर होते थे | आधार कार्ड वजूद में आने के बाद इस तरह के फ्रौड बिलकुल समाप्त हो गए | अब राशन कार्ड में वही नाम जुड़ेंगे जिन के आधार बने होंगे और आधार कार्ड की वजह से ही अब किसी के भी दो राशन कार्ड नहीं बन सकते |
जब शुरू शुरू में आधार कार्ड बने थे तो बहुत आसानी थी आधार बनवाने में और उसको निकलने में लेकिन जैसे जैसे इसकी अनिवार्यता बढती गयी वैसे वैसे इसमें शुरक्षा के कड़े कदम उठाये गए |
पहले आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के निकला करता था लेकिन अब मोबाइल नंबर लगाना बहुत ज़रूरी है
Find registered mobile number in aadhar card
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आपके आधार कार्ड में कोनसा मोबाइल न लगा है ये कैसे पता कर सकते है
आज कल हर काम में आधार कार्ड बहुत ज़रूरी हो गया है और अगर ये खो जाता है तो इसको निकलने के लिए मोबाइल न की ज़रुरत होती है लेकिन अगर हमको पता नहीं हो के हमारे आधार कार्ड में कोनसा न लगा है हमको बहुत परेशानी हो जाती है |
इस वक़्त आप सभी को पता ही है कि आधार कार्ड में सुधार करना आसान हो गया है | अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगा है तो आप उसमे कुछ चीज़े सुधार सकते हो |
जैसे
1- नाम
2- जन्म तिथि
3- पिता/पति का नाम
4- पता
अब इतनी सुविधा हो गयी है ये भी बहुत है कुछ समय पहले सभी सुधार आधार सेंटर पर जाकर होते थे और उसके लिए बड़ी बड़ी लाइन लगी होती थीं और अगर कही पर काम होता भी था तो बहुत ज्यादा पैसे लिए जाते थे |
लेकिन सबसे बड़ी समस्या आज भी यही है की ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सही नहीं होता |
मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए हमको आधार सेंटर पर ही जाना पड़ेगा |
हालाँकि अगर हम आधार में कोई सुधार कराते है तो वो मोबाइल नंबर हमारे पास होना चाहिए जो आधार कार्ड में लगा है और कुछ परिस्थतिया ऐसी होती है कि हमको ये ही पता नहीं होता है की हमारे आधार कार्ड में कोनसा मोबाइल नंबर लगा है |
इसी परेशानी को देखते हुए ही हमने ये article लिखा है
आप सिर्फ 5 मिनट में अपने आधार में लगा मोबाइल नंबर पता कर सकते है आप हमारे बताये हुए तरीके को फोलो करो
3 – उसके बाद जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने ये पेज खुल जायेगा
जैसे की नीचे फोटो में दिखाया है
How to check registered mobile number in aadhar card online
4 – उसके बाद आपको अपना आधार न लिखना है और केप्चा लिखना है और प्रोसीड तो वेरीफाई पर क्लिक करना है जब आप वेरीफाई पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपके मोबाइल न के लास्ट के 3 डिजिट लिखे होने वही आपका न आपके आधार में लगा है
जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |
How to check registered mobile number in aadhar card online
5 – आखिर में आपको पता चल गया अपना वो मोबाइल न जो आपके आधार में लगा था