What is udyog aadhar registration

What is udyog aadhar registration

Udyog aadhar kya hota hai

Udyog aadhaar registration in hindi

How to register udyog aadhar online

इस पोस्ट में हम आपको क्या क्या बताएँगे…

 
  1. What is udyog aadhar in hindi
  2. How to apply udyog aadhar online in hindi
  3. Udyog aadhar banane ka tarika
  4. Udyog adhaar registration benefits in hindi
  5. Udyog aadhaar ke fayde aur nuksan
  6. Uocuments required for udyog aadhar registration
  7. Nic code for general store 2022 nic code for kirana store 2022

How to apply nsp scholarship 2020-21

Nsp scholarship form kaise bhare

 

What is udyog aadhar in hindi

सबसे पहले हम बात करेंगे उद्योग आधार होता क्या है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब हम कोई कंपनी ओपन करते हैं या कोई कारखाना शुरू करते हैं तो उसका पहले रजिस्ट्रेशन कराते हैं जरूरत होने पर उसका जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराते हैं और भी बहुत सारी ऐसी फॉर्मेलिटीज होती है जिसको हमको पूरा करना पड़ता है |
उसके बाद ही हम अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन जो लोग छोटे स्तर पर अपना बिजनेस शुरू करते हैं उन लोगों के लिए जीएसटी या फिर फ़रम रजिस्टर या कोई और फॉर्मेलिटी पूरी करने में बहुत प्रॉब्लम होती है उसकी वजह उनका छोटा बिजनेस |
 
 उनके पास इतना पैसा नहीं होता यह वह अपनी फर्म को रजिस्टर करा सकें उसके लिए हमारी सरकार ने एक अलग ऑप्शन दिया है जिसका नाम है उद्योग आधार |
यह रजिस्ट्रेशन आप किसी भी जनसेवा केंद्र से या खुद से ऑनलाइन कर सकते हैं इसका कोई भी चार्ज नहीं होता या कोई भी पैसा गवर्नमेंट को नहीं देना होता इसलिए उद्योग आधार छोटे व्यापारियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जैसे कि हम सब लोगों के पहचान पत्र , आधार कार्ड और पेन कार्ड जैसी आई डी होती हैं जिससे किसी व्यक्ति की पहचान होती है |

What is udyog aadhar registration

उसी तरह से उद्योग आधार से किसी छोटे बिजनेस की पहचान होती है अगर हम कोई छोटा बिजनेस शुरू करते हैं तो हमें उद्योग आधार रजिस्टर कराना जरूरी होता है उद्योग आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जो सर्टिफिकेट हमको मिलता है उसको उद्योगआधार बोला जाता है |
अगर हमको अपने बिजनेस से किसी को अवगत कराना है तो हमको कोई भी कागजात दिखाने की जरूरत नहीं है हम अपना उद्योग आधार दिखा कर अपने बिजनेस से ही किसी को भी अवगत करा सकते हैं इसलिए उद्योग आधार छोटे उद्योग के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है |

How to apply udyog aadhar online in hindi 

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत जरूरी है
जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में लगा है उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है
जो आपको फॉर्म में लिखना होगा अगर आप के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लगा है तो आप उद्योग आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
उद्योग आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए
 

यहां क्लिक करें

 
जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे तो आप उद्योग आधार की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको
For New Entrepreneurs who are notRegistered yet as MSME or those with EM-II
 

जैसा कि नीचे फोटो में लाल बॉक्स में दिखाया गया है

What is udyog aadhar registration
What is udyog aadhar registration
जैसे ही आप लाल बॉक्स में दिए हुए बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उस पेज में आपको अपना आधार नंबर लिखना है उसके बाद अपना नाम लिखना है जो भी नाम आपका आधार कार्ड में है जब यह दोनों चीजें आप लिख लेंगे तो आपको वैलिडेट एंड जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है |
जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जो ओटीपी आपको नीचे लिखना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है |

जैसे कि नीचे दिए हुए फोटो में आपको दिखाया है |

What is udyog aadhar registration
What is udyog aadhar registration udyog aadhar card kaise banaye

जब आप अपने आधार कार्ड को ओटीपी के द्वारा वैलिडेट कर लेंगे

उसके बाद आपको अपना उद्योग प्रकार चुनना है उद्योग प्रकार चुनने के बाद आपको आगे पूरा फॉर्म भरना होगा जिसमें आपसे आपके उद्योग के बारे में सभी जानकारी मांगी जाएगी |
जैसे पूरे वर्ष का टर्नओवर कितने एंप्लोई हैं क्या-क्या काम होता है आपका उद्योग कहां पर है और भी बहुत सारी जानकारियां मांगी जाएंगी |
सभी जानकारियां भरने के बाद आपको अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी भरनी होगी उसके बाद आप आगे बढ़ेंगे |
आपकी सुविधा के लिए मैंने अपने वीडियो का लिंक नीचे दिया है आप वीडियो के माध्यम से देखेंगे तो आप जल्दी समझ जाएंगे वीडियो देखने के लिए
 

यहां क्लिक करें

हमारे वीडियो के माध्यम से आप सब ने देखा कि किस तरह से आप उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन करने के लिए जीएसटी नंबर अनिवार्य नहीं है |
लेकिन आने वाले 1 अप्रैल से जीएसटी नंबर अनिवार्य कर दिया जाएगा जब आप पूरा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भर लेंगे तो आपको 5 या 6 दिन की प्रतीक्षा करनी है 5 या 6 दिन के बाद आपको अप्रूवल मिल जाएगा और आपका उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा

Udyog aadhar certificate kaise download karen,

How to download udyog aadhar certificate

5 या 6 दिन के बाद उद्योग आधार का संदेश आपके मोबाइल पर आएगा तभी आप उसको उद्योग आधार की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड कैसे करेंगे इसकी पूरी जानकारी हम आपको आगे बता रहे हैं उद्योग आधार को डाउनलोड करने के लिए आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर जाना है
वेबसाइट पर जाने के लिए

यहां क्लिक करें

 

जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वेबसाइट पर जाने के बाद प्रिंट एंड वेरीफाई पर क्लिक करें अपना आवेदन नंबर लिखें और मोबाइल नंबर लिखें और डाउनलोड पर क्लिक करें |

प्रिंट एंड वेरीफाई आपको लाल बॉक्स में मिलेगा

जैसा की फोटो में नीचे दिखाया गया है

udyog aadhar kaise banaye

 

 

General store nic code for udyog aadhar

Kirana store nic code for udyog aadhar

 

जैसा की आप सभी को पता है बहुत सारे वीडियोस में यह बताया गया है कि 47110 एन आई सी कोड है किराना स्टोर का या फिर जनरल स्टोर का लेकिन 47 सीरीज उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के टाइम पर नहीं आती है |
इसलिए जो लोग हैं उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन करते हैं उनको बहुत परेशानी होती है तो हम आपको बता दें उद्योग आधार में किराना स्टोर का एन आई सी कोड 47110 है लेकिन यह आपको वहां नहीं मिलेगा तो आपको अलग से कोई ऑप्शन चुनना है उसमें आप मैन्युफैक्चरिंग दिखा सकते हैं किसी भी फूड प्रोडक्ट की तो आप किसी से यह कह सकते हैं कि हम केक बनाते हैं या कोई भी फूड आइटम बनाते हैं और साथ ही साथ हम किराना स्टोर पर उसको बेचते हैं इस तरह से आप मैन्युफैक्चरिंग में से किसी भी फूड प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग चुन सकते हैं

Benefits of udyog aadhar registration

Udyog aadhar ke benefit

उद्योग आधार के फायदे के बारे में आप सभी लोग पहले से जानते होंगे लेकिन मैं फिर से आपको बताना चाहूंगा कि उद्योग आधार के बहुत सारे फायदे हैं |
1 –  उद्योग आधार आपके उद्योग की पहचान है  | उद्योग आधार को देखने के बाद कोई भी आपके बिजनेस को एक नजर में पहचान लेगा कि आपका बिजनेस कितना बड़ा है कितने लोग हैं कहां पर है क्या काम होता है यह सारी चीजें एक बार में पता चल जाती हैं आपका उद्योग आधार देखने के बाद |
2 – उद्योग आधार रजिस्टर कराने के बाद आपका बिजनेस सरकार के यहां पर रजिस्टर हो जाता है आपकी कोई भी लीगल एक्टिविटी करने के लिए आप उद्योग आधार को इस्तेमाल कर सकते हैं |
3 – उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अगर आपके पास है तो आप किसी भी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप लोन के लिए पूरी तरह iligible हैं तो आपको लोन मिल जाएगा उद्योग आधार की मदद से |
4 –  उद्योग आधार रजिस्टर कराने के बाद आप किसी भी सरकारी योजना का फायदा उठा सकते हैं |
6- उद्योग आधार रजिस्टर कराने के बाद आपको अपनी फर्म रजिस्टर कराना जरूरी नहीं अगर आपका बिजनेस छोटा है तो आपको जीएसटी नंबर लेने की भी जरूरत नहीं |
इसके अलावा और भी बहुत सारे उद्योग आधार के फायदे हैं जो आपको उद्योग आधार की वेबसाइट पर मिल जाएंगे |
 
 

Udyog aadhar registration documents required

Documents for udyog aadhar

 
वैसे तो उद्योग आधार के लिए किसी भी ऐसे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती जो आपके पास ना हो उद्योग आधार में नॉर्मल ही जो डाक्यूमेंट्स होते हैं वही लगते हैं तो उद्योग आधार में लगने वाले डाक्यूमेंट्स हम आपको बता रहे हैं
डाक्यूमेंट्स निम्न प्रकार हैं |
1-  आधार कार्ड 
 2- आधार कार्ड में मोबाइल लगा हुआ होना चाहिए और वह मोबाइल आपके पास होना चाहिए |
3- पैन कार्ड होना जरूरी है इससे आपके उद्योग आधार की वैल्यू बढ़ती है अगर नहीं भी हो तो भी चलेगा |
4- बैंक की पासबुक नंबर 
5- आपके बिजनेस की पूरी जानकारी 
6- पूरा एड्रेस
7- आपके बिजनेस का एन आई सी कोड जो आप गूगल से निकाल सकते हैं
हमने जो भी आप को बताया उस में आपको कुछ समझ में नहीं आया हो तो आप हमारा contact form भर कर हमसे पूछ सकते है 
CONTACT FORM
सबसे नीचे है

2 thoughts on “What is udyog aadhar registration”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link