How to apply nsp scholarship 2022-23
Nsp scholarship form kaise bhare
Full details explanation
इस पोस्ट में हम क्या क्या बताएँगे…
4 – How to apply NSP scholarship ?
5 – How to apply NSP scholarship renewal ?
6 – Correction in nsp scholarship ?
7 – Nsp Scholarship last date ?
8 -your application for the scholarship has been revalidated at state level meaning in hindi
9 – your application for the scholarship has been verified at institute level meaning in hindi
10-nsp institute verification last date 2022-23
11-nsp district level verification last date 2022-23
What is NSP Scholarship ?
जैसा की आप सभी को पता है हमारे भारत में अनेक प्रकार की छात्रवृत्ति के फार्म भरे जाते हैं जैसे राज्य सरकार स्कॉलरशिप,केंद्र सरकार स्कॉलरशिप,बेगम सुल्तान जहां स्कॉलरशिप, आर्मी स्कॉलरशिप और भी बहुत सारे ऐसे स्कॉलरशिप के फॉर्म हैं जो आप सभी लोग जानते होंगे लेकिन पूरे भारत में सबसे ज्यादा भरे जाने वाले फार्म नेशनल स्कॉलरशिप के हैं |
नेशनल स्कॉलरशिप के सबसे ज्यादा भरे जाने के मुख्य कारण निम्न प्रकार है
1 – नेशनल स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने में बहुत ही सरल होता है | 2 – में रहने वाले सभी प्रकार के लोगों, जातियों तथा धर्मों के लोग इस छात्रवृत्ति को भर सकते हैं नेशनल स्कॉलरशिप में कई प्रकार की छात्रवृत्ति होती है जैसे सेंट्रल स्टेट स्कीम,मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट इसके अतिरिक्त स्टेट स्कीम में भारत के सभी राज्यों की छात्रवृत्ति के फॉर्म वहां पर मिल जाते हैं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर यह लागू नहीं होती बाकी भारत के सभी हिस्सों में नेशनल स्कॉलरशिप के फॉर्म भरे जाते हैं |
नेशनल स्कॉलरशिप एक ऐसी छात्रवृत्ति है जिसको केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है यह छात्रवृत्ति विशेष रुप से अल्पसंख्यक विभाग के लोगों के लिए होती है इसीलिए इसको नेशनल स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटी भी बोला जाता है इसमें छात्रवृत्ति की रकम भी ज्यादा होती है
और इस छात्रवृत्ति के फॉर्म के निरस्त होने के चांस भी बहुत कम होते हैं यह छात्रवृत्ति छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बाद स्कूल या कॉलेज से सत्यापित होती है स्कूल या कॉलेज से सत्यापित होने के बाद डिस्ट्रिक्ट लेवल से वेरीफाई होती है उसके बाद राज्य स्तर से पास होने के बाद पेमेंट के लिए अग्रेषित कर दी जाती है |
How many type of NSP Scholarship ?
नेशनल स्कॉलरशिप दो प्रकार की होती है जो सभी लोग नॉर्मल ही भरते हैं
पहला प्री मैट्रिक
दूसरा पोस्ट मैट्रिक
यह बात रही नॉर्मल स्कॉलरशिप की अगर बात की जाए राज्य सरकारी स्कॉलरशिप या फिर सेंट्रल सेक्टर स्कीम या फिर बहुत सारी ऐसी वैरायटी है जो आपको मिल जाती हैं
लेकिन जो आमतौर पर भरी जाने वाली छात्रवृत्ति है वह यही दो प्रकार की होती है
प्री मैट्रिक – यह वह छात्रवृत्ति है जो किसी स्कूल के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चे भरते हैं
पोस्ट मैट्रिक – कक्षा 11वीं और कक्षा बारहवीं के बच्चे भरते हैं और 12वीं कक्षा से ऊपर के बच्चे भरते हैं
प्री मैट्रिक में दो प्रकार की छात्रवृत्ति के फॉर्म होते हैं
1- Fresh – जो बच्चे नया फॉर्म भरते हैं पिछले वर्ष पिछले वर्ष उनकी छात्रवृत्ति नहीं आई तो उनका फ्रेश फॉर्म भरा जाता है
2- Renewal – रिन्यूअल फॉर्म वो छात्र भरते हैं जिनकी पिछले वर्ष छात्रवृत्ति आई थी उनकी छात्रवृत्ति की पिछले साल की आईडी ही काम करती है उनको फ्रेश फॉर्म नहीं भरना होता |
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भी दो प्रकार की होती है
1 – Fresh
2 – Renewal ( फ्रेश और रिन्यूअल का अंतर हम आपको ऊपर बता चुके है | )
Nsp Scholarship documents requirements
अब बात की जाए डाक्यूमेंट्स की तो इस छात्रवृत्ति में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं |
वह हम आपको बताते हैं लेकिन उससे पहले हम आपको अवगत कराना चाहेंगे कि प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक दोनों में जो डाक्यूमेंट्स की रिक्वायरमेंट है वह अलग होती है |
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति में किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके नहीं लगाया जाता लेकिन उसके विपरीत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके लगाया जाता है |
लेकिन बोनाफाइड सर्टिफिकेट दोनों में अनिवार्य है दोनों में ही स्कैन करके लगाया जाता है इसके अतिरिक्त जब हम पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का फार्म भरते हैं तो नीचे लिखा हुआ आता है कि 50000 से कम छात्रवृत्ति के लिए कोई भी डाक्यूमेंट्स स्कैन नहीं होगा लेकिन ऐसा नहीं है |
इसके बारे में आप अपने कॉलेज में पता करें अगर कॉलेज बोलता है अपलोड करिए तो आपको अपलोड करना पड़ेगा अगर कॉलेज ने मना किया तो आपको अपलोड करने की जरूरत नहीं
चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे
documents required for pre matric minority scholarship
1 – फोटो
2 – आधार कार्ड
3 -पिछली क्लास की मार्कशीट
4 – फीस की स्लिप
5 – आय प्रमाण पत्र
6 – मोबाइल जिसपे otp आयेगा
7 – क्लास की प्रारंभ दिनांक
documents required for post matric minority scholarship
1 – फोटो
2 – आधार
3 – पिछली क्लास की मार्कशीट
4 – फीस की रसीद
5 – आय प्रमाणपत्र
6 – निवास प्रमाण पत्र
7 – self declaration of minority
8 – मोबाइल जिसपे otp आयेगा
9 -क्लास की प्रारंभ दिनांक
अब हम आपको बताने जा रहे हैं नेशनल स्कॉलरशिप का आवेदन कैसे आपको करना है लेकिन दोस्तों आप सभी को पता होगा कि हम इस पोस्ट पर अगर स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं तो पोस्ट भी काफी लंबा हो जाएगा और ठीक से आपको समझ में भी नहीं आएगा कि कैसे आपको आवेदन करना है |
तो इसके लिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारा जो YOUTUBE CHANNEL है उसको SUBSCRIBE करें और मैं आपको उसके वीडियो के माध्यम से बताता हूं कि कैसे आपको नेशनल स्कॉलरशिप का आवेदन करना है |
हम आपको बताएँगे …
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप कैसे आवेदन करेंगे ?
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप कैसे आवेदन करेंगे ?
FRESH FORM कैसे आवेदन करेंगे ?
RENEWAL FORM कैसे आवेदन करेंगे ?
मैं सभी स्कॉलरशिप के बारे में आपको अपनी वीडियोस के माध्यम से बताऊंगा नीचे दिए हुए वीडियो उस पर क्लिक करिए और जिस तरह का आपका फॉर्म है उस वीडियो को ओपन करके आप देख सकते हैं
Correction in nsp scholarship
जैसा की आप सभी को पता है नेशनल स्कॉलरशिप का फॉर्म फाइनल सबमिट करने के बाद उसमें कोई भी करेक्शन नहीं हो सकता फॉर्म चाहे रिन्यूअल हो या फिर फ्रेश हो दोनों ही परिस्थितियों में आप फॉर्म में कोई भी संशोधन नहीं कर सकते है |
लेकिन इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि संशोधन की प्रक्रिया क्या है सबसे पहले आपको अपने कॉलेज या फिर स्कूल जाना होगा वहां से इंस्टिट्यूट की आईडी से फॉर्म को डिफेक्टिव कराना होगा एक बार फिर से रिपीट करता हूं डिफेक्टिव कराना होगा डिफेक्टिव होने के बाद फॉर्म को आप दोबारा से उसमें करेक्शन करके सबमिट कर सकते हैं लेकिन जब बात की जाए अकाउंट नंबर की तो अकाउंट नंबर किसी भी परिस्थिति में नहीं बदला जा सकता इसके लिए आपको फॉर्म को डिफेक्टिव कराकर उसके बाद फॉर्म withdraw कर देना है और उसको दोबारा से रजिस्ट्रेशन करके भरना होगा फोन कैसे करेक्शन करना है उसकी वीडियो हम आपको दे रहे हैं आप उस वीडियो की लिंक पर क्लिक करिए और वीडियो को पूरा देखिए
your application for the scholarship has been revalidated at state level meaning in hindi
scholarship revalidated at state level एक स्कॉलरशिप का स्टेटस है जो हम अपना नेशनल स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने पर हमें दिखाई देता है तो हमारे मन में यह सवाल आता है कि हमारी स्कॉलरशिप नहीं आई है और हमारी स्कॉलरशिप पर scholarship revalidated at state level स्टेटस दिखा रहा है |
दोस्तों इसका मतलब यह है कि जब फॉर्म इंस्टिट्यूट से वेरीफाई होकर डिस्ट्रिक्ट पर जाता है और डिस्ट्रिक्ट से वेरीफाई होकर स्टेट पर जाता है और स्टेट वाले उसको वेरीफाई नहीं करते और इसको रिवैलिडेशन के लिए छोड़ देते हैं |
रिवैलिडेशन का मतलब यह है कि यह स्कॉलरशिप फॉर्म पर कोई डाउट है और इस डाउट को क्लियर करने के बाद इसको वैलिडेट किया जाएगा और फिर इसको वेरीफाई किया जाएगा |
जहां तक देखा जाए जितने भी फॉर्म पर यह स्टेटस आ रहा था उनमें से किसी की भी स्कॉलरशिप नहीं आई है तो अगर आपका स्टेटस भी यही दिखा रहा है तो आप स्टेट लेवल पर संपर्क कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आपके पास कोई और चारा नहीं और आप की स्कॉलरशिप आने के चांस बहुत कम है अगर आप की स्कॉलरशिप पर यह स्टेटस दिखा रहा है तो आपको हेल्पलाइन नंबर पर बात करनी होंगी |
हेल्पलाइन नंबर सबसे नीचे दिया गया है |
your application for the scholarship has been verified at institute level meaning in hindi
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की स्कॉलरशिप के फॉर्म जब भी भरे जाते हैं तो यह कई चरणों में पास हो कर अंतिम चरण में भुगतान के लिए जाते हैं |
उससे पहले कई चरण ऐसे होते हैं जहां से स्कॉलरशिप के फॉर्म को गुजरना होता है जब छात्र या छात्रा फार्म भरते हैं तो वह सीधे इंस्टिट्यूट जाता है इंस्टिट्यूट से वेरीफाई होकर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर जाता है डिस्ट्रिक्ट लेवल से वेरीफाई होकर स्टेट लेवल पर जाता है स्टेट लेवल से वेरीफाई होकर भुगतान के लिए अग्रेषित किया जाता है |
अगर आपके स्कॉलरशिप के फॉर्म का स्टेटस चेक करने पर your application for the scholarship has been verified at institute level लिखा आ रहा है तो आप समझ लीजिए कि आपका फार्म आपके स्कूल या कॉलेज से वेरीफाई कर दिया गया है अब डिस्ट्रिक्ट लेवल से वेरीफाई होना बाकी है मतलब अभी आप का फार्म सिर्फ एक चरण से पास हुआ है अभी तीन चरण बाकी है
Nsp Scholarship last date
नेशनल स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि वैसे तो अक्टूबर-नवंबर में हो जाया करती थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है प्रेजेंट में जो अंतिम तिथि थी वो 31 दिसंबर थी | लेकिन आज ही इस को बढ़ा दिया गया है
PREMATRIC SCHOLARSHIP – 31 दिसंबर
POSTMATRIC SCHOLARSHIP – 20 जनवरी
nsp institute verification last date 2022-23
national scholarship portal institute verification last date यह सवाल मुझसे कई लोग पूछ चुके हैं तो दोस्तों मैंने सोचा क्यों ना आपको इसकी अंतिम तिथि से अवगत करा दिया जाए जैसा कि आप सभी को पता है कि आज 15 जनवरी है और आज से पहले इंस्टिट्यूट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी प्री मैट्रिक के लिए थी जब के पोस्ट मैट्रिक के फॉर्म 20 जनवरी तक भरे जाने थे |
लेकिन आज कुछ बदलाव ऐसे हुए जिनकी वजह से जितने भी स्कूल या कॉलेज हैं वह अपने फॉर्म को वेरीफाई नहीं कर पाए क्योंकि उनको इस साल 2 बार फॉर्म को वेरीफाई करना पड़ा क्योंकि सभी फॉर्म वापस पोर्टल पर दोबारा आ चुके थे इसलिए अंतिम तिथि 15 जनवरी होने के कारण सभी लोग अपने-अपने फॉर्म्स को वेरीफाई करने में लगे हुए थे लेकिन जब सभी लोग एक साथ फॉर्म को वेरीफाई करेंगे तो वेबसाइट का सर्वर डाउन होना तो तय था |
इसी को देखते हुए nsp मैनेजमेंट ने प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दोनों की इंस्टिट्यूट वेरिफिकेशन तिथि को बढ़ा दिया अब जो तिथि है वह निम्न प्रकार है
pre matric scholarship institution verification last date 2022 23 -12/02/2021
post matric scholarship institution verification last date 2022 23-12/02/2021
nsp district level verification last date 2022-23
डिस्टिक लेवल की लास्ट डेट 20 फरवरी है लेकिन आप लोग परेशान ना हो अगर आपका 20 फरवरी से पहले फार्म वेरीफाई नहीं होता तो डिस्टिक लेवल की भी अंतिम तिथि बढ़ा दी जाएगी इसलिए उसकी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ यह देखिए 12 फरवरी से पहले आपके स्कूल या कॉलेज से फॉर्म वेरीफाई हो जाना चाहिए |
हमारी दी हुई जानकारी से अगर आप संतुष्ट हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा इसके अतिरिक्त आपको कोई सवाल है जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो हमारे कांटेक्ट फॉर्म को भरकर सबमिट कर सकते हैं हम उसका जवाब जरूर देंगे
कॉन्टैक्ट फॉर्म नीचे है
धन्यवाद
Our other interesting posts