How to download nsp bonafide certificate 2022 23

Nsp bonafide certificate 2023 24 ?

Nsp bonafide certificate 2023 24 ? अगर आप भारत के निवासी हैं तो आपने नेशनल स्कॉलरशिप का नाम कभी ना कभी जरूर सुना होगा जी हां दोस्तों नेशनल स्कॉलरशिप के नाम से ही आपको पता चलता है कि नेशनल का मतलब है पूरे भारत में भरे जाने वाले स्कॉलरशिप के फॉर्म को नेशनल स्कॉलरशिप कहते हैं इस स्कॉलरशिप के अंदर कई तरह की कैटेगरी आती है और पूरे भारत में लगभग सबसे ज्यादा यह फॉर्म भरे जाते हैं |

इसी के साथ-साथ नेशनल स्कॉलरशिप को लेकर लोगों के मन में काफी सारे सवाल होते हैं जो लोग पूछना चाहते हैं ऐसे ही कुछ सवाल नेशनल स्कॉलरशिप से संबंधित हमने अपने हिसार टिकल में दिए हैं और इस आर्टिकल का जो मेन टॉपिक है वह है how to find nsp bonafide certificate 2023 24 |

How to download nsp bonafide certificate

Bonafide certificate for nsp scholarship 2023 24

जी हां दोस्तों बोनाफाइड सर्टिफिकेट आपको कहां से डाउनलोड करना है यह पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं लेकिन पहले आपको कुछ ऐसे सवाल बता देते हैं जो लोगों द्वारा हमसे पूछे जाते हैं.

Related Questions.

  • Bonafide certificate for nsp scholarship.
  • Nsp scholarship bonafide certificate 2023 24.
  • Nsp scholarship 2023-24.
  • Bonafide certificate pdf for nsp scholarship.
  • Bonafide certificate for scholarship.
  • Nsp bonafide certificate.
  • What is bonafide certificate nsp.
  • How to download nsp bonafide certificate.
  • Nsp bonafide certificate pdf.
  • Nsp bonafide student certificate pdf.
  • Nsp scholarship renewal 2023-24.

What is bonafied certificate?

जब भी आप nsp scholarship का फार्म भरते है तो हमारी सरकार स्कूल या कॉलेज का सत्यापन मांगती है जो bonafide certificate के रूप में होता है उस पर बच्चे का नाम क्लास आदि होते उस पर बच्चे का फोटो भी लगाया जाता है और स्कूल या कॉलेज ये सत्यापन करता है |

कि उक्त बच्चा हमारे स्कूल या कॉलेज का विद्यार्थी है और उस फ़ार्म पर अपनी मोहर लगा कर हस्ताक्षर भी करते है उस फ़ार्म को bonafide certificate बोला जाता है अभी तो nsp scholarship में  bonafide certificate  आसानी से आ रहा है लेकिन जब से फॉर्म शुरू हुए थे तब हम कोई भी फ़ार्म भर रहे थे |

तो वहा पर bonafide Certificate नहीं मिल रहा था मेरे बहुत सारे दर्शक बहुत ज्यादा परेशान हो रहे थे कि आखिर bonafide certificate आखिर कहा से मिले google पर काफी तलाश करने पर भी कहीं nsp bonafide certificate नहीं मिल रहा था |

Nsp bonafide certificate pdf download

nsp bonafide certificate तो मेने सोचा क्यों न में अपने दर्शको की इस परेशानी का हल करू तो मेने अपना बनाया हुआ nsp bonafide certificate यहाँ अपलोड कर दिया अब आप यहाँ से nsp bonafide certificate डाउनलोड कर सकते हे |

बस आपको google पर लिखना हे how to download nsp bonafide certificate और आपके सामने मेरी साईट खुल जाएगी और नीचे स्क्रोल करके आप मेरे दिए हुए लिंक से nsp scholarship bonafide certificate pdf download कर सकते है  अगर आप को फिर भी कोई समस्या है जिसके बारे में आप मुझसे पूछना चाहते है तो आप contact form भर कर मुझसे पूछ सकते है और आपका जवाब ज़रूर दूंगा |

How to upload bonafide certificate in nsp

बोनाफाइड सर्टिफिकेट पूरा भरने के बाद उस पर अपने सिग्नेचर होते हैं उसके बाद में स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल के सिग्नेचर होते हैं और सिरमौर लगती है और जब वह हमारे पास पूरा कंप्लीट होकर आ जाता है तो सवाल यह खड़ा होता है कि हाउ टो अपलोड एनएसपी बोनाफाइड सर्टिफिकेट तो आपकी जानकारी के लिए बता दें जब हम नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर किसी भी कक्षा का फार्म भरते हैं |

जब फार्म पूरा कंप्लीट हो जाता है तो लास्ट में जाकर बोनाफाइड सर्टिफिकेट का ऑप्शन आता है उसके बाद form को हम वहीं पर सेव ड्राफ्ट कर देते हैं उसके बाद में जब बोनाफाइड कंप्लीट होकर आता है तो फोन को दोबारा से लॉगिन करते हैं उसके बाद में वहां लास्ट स्टेप पर बोनाफाइड अपलोड का ऑप्शन दिया होता है वहां पर जाकर बोनाफाइड को पीडीएफ रिजाइज जेपीजी फॉर्मेट में एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं |

उसके बाद में फाइनल सबमिट करते हैं इस तरह से बड़ी ही आसानी से आप एनएसपी बोनाफाइड सर्टिफिकेट को स्कॉलरशिप फॉर्म में अपलोड कर सकते हैं इसके अतिरिक्त कोई परेशानी हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर हमसे पूछ सकते हैं |

आपका यह सवाल कि क्या नेशनल स्कॉलरशिप में बोनाफाइड सर्टिफिकेट लगाना जरूरी है ? यह सवाल काफी अच्छा है क्योंकि इसके अंदर थोड़ा सा कंफ्यूजन है आज अपने इस पैराग्राफ में हम आपको बताएंगे नेशनल स्कॉलरशिप में बोनाफाइड लगाना आवश्यक है या नहीं |

तो दोस्तों हम आपको बता दें बोनाफाइड सर्टिफिकेट एक स्कूल या कॉलेज की सुरक्षा के लिए होता है कभी-कभी ऐसा होता है कि जो बच्चे स्कूल में नहीं पढ़ते वह भी स्कॉलरशिप का फॉर्म भर लेते हैं और यही कारण है कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट जैसा ऑप्शन स्कूल या कॉलेज वालों को लाना पड़ा दोस्तों जब बच्चा स्कूल या कॉलेज में पढ़ता होगा तभी वह प्रिंसिपल से मोहर या स्टांप करा सकता है |

बाहर का कोई भी बच्चा इस काम को नहीं करा सकता लेकिन अगर स्कूल या कॉलेज चाहे तो इस प्रोसेस को कैंसिल कर के डायरेक्ट फॉर्म सबमिट करा सकता है इसका डिस्ट्रिक्ट लेवल या स्टेट लेवल से कोई भी लेना देना नहीं है अगर स्कूल वाला वेरीफाई करने के लिए तैयार है तो आप बिना बोनाफाइड सर्टिफिकेट के नेशनल स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते हैं लेकिन यह काफी रिस्की रहेगा इसलिए पहले अपने स्कूल या कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन से आप बात कर लें उसके बाद ही इस कदम को उठाएं |

अगर आपका स्कॉलरशिप का फॉर्म फाइनल सबमिट हो चुका है तो आप वह बोनाफाइड सर्टिफिकेट कहां से मिलेगा अब बात यह आती है कि अगर इसकी आवश्यकता क्यों होती है तो दोस्तों हम आपको बताते हैं जब हमारा फॉर्म फाइनल सबमिट हो जाता है और उस फार्म को हम अपने स्कूल या कॉलेज में जमा करने जाते हैं तब हमसे बोनाफाइड सर्टिफिकेट मांगा जाता है |

और फिर यह सवाल हमारे मन में आता है कि How do I get a bonafide certificate after final submission? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की फॉर्म फाइनल सबमिट होने के बाद आपको बोनाफाइड सर्टिफिकेट नहीं मिल सकता क्योंकि बोनाफाइड सर्टिफिकेट तभी निकलता है जब फॉर्म फाइनल सबमिट नहीं हुआ होता |

लेकिन इसका एक रास्ता है आप अपने स्कूल या कॉलेज से अपने फार्म को डिफेक्टिव करा दीजिए और जब आप form को लॉगिन करेंगे तो नीचे बोनाफाइड सर्टिफिकेट का ऑप्शन आ जाएगा और आप वहां से उसको निकाल सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link