What is pm kusum yojana scheme
What is pm kusum yojana scheme. हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में | दोस्तों आप सभी लोगो को पता है कि जब भी हम आपके लिए कोई भी नई योजना की जानकारी लेकर आते है तो आपके बहुत काम की होती है हमारे आर्टिकल में जितनी भी योजनाओ की जानकारी मिलेगी आपके उतने काम की होती है ऐसे ही हम आपके लिए एक और नई योजना की जानकारी ले कर आये है |
जिस योजना की आज हम बात करने वाले है वह योजना किसान लोगो के बहुत ही काम आने वाली है बने रहिये हमारे आर्टिकल के साथ आपको इस योजना की अधिक से अधिक जानकारी मिलने वाली है इसी योजना से जुड़े कुछ सवालो के जवाब भी देने वाले है |
अपने इस आर्टिकल में आज हम आपको निम्न सवालों के जवाब देंगे |
- Pm kusum yojana kya hai ?
- Pm kusum yojana kaise apply karen online ?
- Pm kusum yojana me kya kya document chahiye ?
- Pm kusum yojana website ?
- Pm kusum yojana helpline number ?
- Pm kusum yojana last date ?
- Pm kusum yojana kab shuru ki gayi hai ?
- Pm kusum yojana ka labh kaise utha sakte ?
Pm kusum yojana kya hai ?
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगो को पता है कि हमने आपको कई योजनाओ के बारे में बताया है ऐसे ही आज हम आपको एक और नई योजना के बारे में बताने वाले है आज हम आपको pm kusum yojana के बारे में बात करने वाले है जिस योजना के बारे में बात करे वाले है |
इस योजना का किसान बहुत लाभ मिलता है आपको कभी कभी देखा होगा कि जंगल में बहुत बहुत दूर तक कोई भी पानी का साधन नहीं होता है और वह किसान बारिश और किसी भी नदी या बम्बे के आने का इन्तेजार करता है | जब वह नदी या बम्बा आ जाता है तभी वह पानी लगा पाते है और इतने पैसे नहीं होते है कि किसी दूर टुबेल से पानी ले कर आ जाये ऐसे ही किसानो के लिए हमारी प्रधान मंत्री मोदी जी ने योजना निकाली है |
ऐसे किसानो को सौलर और पंप लगवले के लिए भारत सरकार अपनी तरफ से कुछ पैसा देती है और कुछ पैसा किसान से भी लेती है ऐसा करने से किसान को पानी लगाने में आसानी हो जाती है फिर उन्हें किसी भी नदी और बाम्बे का इन्तेजार नहीं करना पड़ता है वह पानी अपने ही सोलर और पंप से ही लगा लेते है |
और उन लोगो का काम और भी ज्यादा आसान हो गया है इस योजना से किसानो की बहुत मदद मिलती है अब आप लोगो को पता चल गया होगा कि pm kusum yojana क्या है दोस्तों हम आशा करते है कि हमारी ये जानकारी आप लोगो को बहुत ही अच्छी लगी होगी |
Pm kusum yojana kaise apply karen online ?
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि हमने आपको कई योजनाओ को apply करने के बारे में बताया है ऐसे ही आज हम आपके लिए एक और नई योजना को apply करने की जानकारी ले कर आये है आज हम आपको pm kusum yojana को apply करने के बारे में बताने वाले है आप लोगो को पता है कि जब भी हम कभी किसी योजना या फॉर्म को apply करने की सोचते है तो हमे सबसे पहले उसकी website के बारे में पता होना चाहिए |
आप लोगो को करना कुछ नही आपको सबसे पहले अपने computer screen पर अपना chrome browser open करना है और आपको अपने chrome browser पर search करना हैpm kusum yojana search करना है जब आप इसे search करेंगे तो आपके सामने एक home page आ जायेगा |
आपको वहा पर किसी पर भी क्लिक नहीं करना है आपको सिर्फ online apply पर क्लिक करना है और आपको अपने बारे में full details fill करनी है आपको उसमे कई details भरनी है जैसे मोबाइल नंबर , आपका नाम , ई मेल आईडी , कितने हॉर्स पॉवर की मोटर चाहिए , आदि |
ये सभी details आपको fill करनी है जब आप अपनी पूरी details भर देते है तो आपका online आवेदन हो जाता है |और आपको उसी आवेदन से ये सभी सामान मिलता है pm kusum yojana का लिंक ऊपर मिल जायेगा अब आपको पता चल गया होगा कि pm kusum yojana को कैसे apply करते है | दोस्तों हम आशा करते है कि हमारी ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी |
Pm kusum yojana me kya kya document chahiye ?
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि आपकी हर योजना में अलग अलग document लगते है ऐसे ही आज हम आपको एक नई योजना के document की जानकारी देने वाले है आज हम आपको kusum yojana के document के बारे में बात करने वाले है आप सभी को पता है |
कि कैसी भी योजना हो सारी योजनाओ में मिलते झुलते ही document लगते है pm kusum yojana में भी कुछ ऐसे ही document लगते है pm kusum yojana के document कुछ इस प्रकार है जैसे आधार कार्ड , मोबाइल नंबर , बैंक खाता आदि |
आपको ये सभी document चाहिए आपको अगर pm kusum yojana का लाभ उठाना है अब आप लोगो को पता चल गया होगा कि pm kusum yojana में क्या क्या document लगते है दोस्तों हम आशा करते है कि हमारी ये जानकारी आप लोगो तक पहुंच गई होगी |
Pm kusum yojana website ?
दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है कि हमने आपको ज्यादातर योजनाओं की website के बारे में बताया है ऐसे ही हम आज आपको एक नई योजना की website के बारे में बताने वाले है आज हम आपको pm kusum yojana की website के बारे में बात करने वाले है आप सभी लोगो को पता है कि सभी योजनाओ की website अलग अलग होती है pm kusum yojana की website भी कुछ अलग है |
pm kusum yojana की website कुछ इस प्रकार है www.mnr.gov.in है ये pm kusum yojana की website है आपको कुछ भी करना है इस website से कर सकते है सिर्फ आप इस website पर वाही काम कर सकते है जो pm kusum yojana से जुड़ा अब आपको पता चल गया होगा | कि pm kusum yojana की website क्या है दोस्तों हम आशा करते है कि हमारी ये जानकारी आप लोगो तक पहुँच गई होगी |
Pm kusum yojana helpline number ?
दोस्तों आप सभी लोगो को पता है कि हमने आपको कई योजनाओ के helpline number के बारे में बताया है आज हम आपको ऐसे ही एक और नई योजना के helpline number के बारे में बात करने वाले है आज हम आपको pm kusum yojana toll free number और contact number दोनों के बारे में ही बात करने वाले है |
आपके pm kusum yojana के helpline number कुछ इस प्रकार है 18001803333 pm kusum yojana का toll free number है आपको अगर किसी भी बात की जानकारी लेनी है | तो आप इस number पर call कर सकते है और pm kusum yojana का contact number कुछ इस प्रकार है 011-243600707, 011-24360404 pm kusum yojana के contact number है |
आपको अगर कुछ important बात करनी है तो आप इस number पर call कर सकते है दोस्तों हमने आपको pm kusum yojana के दोनों ही helpline number के बारे में बता दिया है आपको अब पता चल गया होगा कि pm kusum yojana के heplline number क्या है दोस्तों हम आशा करते है कि हमारी ये जानकारी आप लोगो तक पहुँच गई होगी |

Pm kusum yojana last date ?
दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है कि आपकी कुछ योजनाओ कि अंतिम तिथि चल रही है ऐसे ही हम आपके लिए एक नई योजना की अंतिम तिथि के बारे में बताने वाले है हम आपकी हर योजना की अंतिम तिथि ख़त्म होने से पहले आपको बता देते है ऐसे ही हम आपको pm kusum yojana की अंतिम तिथि के बारे में बात करने वाले है pm kusum yojana की भी अंतिम तिथि चल रही है आप लोग भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप लोग अपना फॉर्म इस तिथि से पहले ही भर दे |
pm kusum yojana की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2022 है आप लोग इस तिथि से पहले अपना फॉर्म भर सकते है अगर आप इस तिथि से लेट हो गए तो आप अपना ये फॉर्म नहीं भर पाओगे | अब आपको पता चल गया होगा की pm kusum yojana की अंतिम तिथि क्या है दोस्तों हम आशा करते है कि हमारी ये जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी |
Pm kusum yojana kab shuru ki gayi hai ?
दोस्तों आप सभी लोगो को पता है कि हमने आपको कुछ योजनाओ को शुरू करने के बारे में बताया है कि ये योजना किसने शुरू की है ऐसे ही हम आपको एक नई योजना को करने वाले के बारे में बताने वाले है आज हम आपको pm kusum yojana किसने शुरू की इसके बारे में हम आपको इस ग्राफ में बताने वाले है |
दोस्तों ये pm kusum yojana हमारे प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई थी और ये योजना को मोदी जी ने 19 फरबरी 2019 में शुरू कि गई थी अब आपको पता चल गया होगा कि pm kusum yojana किसने शुरू की थी और कब शुरू की थी दोस्तों हम आशा करते है कि हामरी ये जानकारी आप लोगो तक पहुँच गई होगी |
Pm kusum yojana ka labh kaise utha sakte ?
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि हमने आपको कई योजनाओ का फायदे उठाने के बारे में बताया है ऐसे ही आज हम आपको एक नई योजना का लाभ उठाने के बारे में बताने वाले है आज हम आपको pm kusum yojana का लाभ उठाने के बारे में बताने वाले है अगर आप लोग भी pm kusum yojana का लाभ उठाना चाहते है |
तो आप किसी भी csc यानि common service center पर जा कर जानकारी ले और वहा से एक फॉर्म ले कर आ जाये या फिर उसी common service center पर अपना फॉर्म भरवा ले ये योजना बहुत ही कम समय के लिए है आप इसका जल्द ही लाभ उठा ले अब आपको पता चल गया होगा कि pm kusum yojana का लाभ कैसे उठा सकते है दोस्तों हम आशा करते है कि हमारी ये जानकारी आप लोगो तक पहुँच गई होगी |
Thanks for read us.
previous year question paper pgt biotechnology of kvs
find registration number kaise nikale
verify domicile certificate in up old