Last updated on December 31st, 2022 at 04:07 pm
How to know username of youtube channel
How to check username of youtube channel
How to find username of youtube channel
बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में | दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं यूट्यूब चैनल का Username कैसे आप पता कर सकते हैं |
सबसे पहले हम बात करेंगे कि इसकी जरूरत कहां होती है दोस्तों जब हम अपने यूट्यूब चैनल को कहीं सबमिट करने के लिए जाते हैं या किसी वेबसाइट पर अपना यूट्यूब चैनल Feed करते हैं तो वहां पर हमारे यूट्यूब चैनल का Username मांगा जाता है आमतौर पर यूट्यूब चैनल का नाम और यूट्यूब चैनल का URL ही हम लोग प्रयोग करते हैं लेकिन किसी वेबसाइट पर यह अनिवार्य होता है कि आप अपने यूट्यूब चैनल का Username लिखें लेकिन हमको अपना Username पता नहीं होता इसलिए हम थोड़ा परेशान हो जाते हैं |
तो दोस्तों आज हमने सोचा कि आप लोगों को बता दिया जाए कि youtube channel ka username kaise check kare |
सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल खोल लेना है जहां से आप वीडियो अपलोड करते हैं और दाएं तरफ ऊपर की साइड जो आपके यूट्यूब चैनल का logo दिया है वहां पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं |
जैसा के नीचे फोटो में दिखाया गया है |
Youtube channel ka username kaise pata karein
जैसा के ऊपर फोटो में दिखाया गया है कि जब आपने logo पर क्लिक किया तो बहुत सारे ऑप्शन खुल जायेंगे इन ऑप्शन में से आपको Setting का ऑप्शन चुनना है जैसे ही आप सेटिंग का ऑप्शन चुनेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से पोर्टल खुल जाएगा जैसा…</span >
नीचे दिखाया गया है |
ऊपर दिए गए फोटो में आपको लाल बॉक्स में दिखाई दे रहा है Advance Setting उस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी User I.D और Channel I.D आ आजायेगी |
जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है
ऊपर फोटो में दिखाई गई User I.D और Channel I.D में से
Channel I.D ही आपके YUTUBE CHANNEL का Username होता है आप इसको यहां से कॉपी कर सकते हैं और जहां पर भी आपको सबमिट करना है वहां पर अपने यूट्यूब चैनल का Username सबमिट कर सकते हैं और इस तरह से बड़ी ही आसानी से आप अपने यूट्यूब चैनल का Username पता कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त आपको कोई परेशानी है तो हमारे कांटेक्ट फॉर्म को भर कर हमसे पूछ सकते हैं
इसके अतिरिक्त अगर आपको हमारे पोस्ट में दिया गया तरीका समझ में नहीं आया तो आप हमारे द्वारा बनाई गई वीडियो जिसमें हमने बताया है How to show username of youtube channel देख सकते हैं वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें |