Last updated on July 11th, 2023 at 12:26 pm
How to fix red light blinking on epson L 380
How to stop red light blinking on epson l380
fix red light blinking error in epson l380
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में आज हम आपको बताने वाले हैं EPSON के जितने भी प्रिंटर होते हैं उनमें service required epson l380 and red light blinking in epson l380 को कैसे सॉल्व करें |
EPSON के प्रिंटर में सबसे ज्यादा यह प्रॉब्लम आती है जब हम इसकी ज्यादा power ink flushing करते हैं या nozel clean करते हैं तो सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम आ जाती है और उसमें लिखा आता है service required epson l380 and red light blinking in epson l380
तो इस पोस्ट में हम आपको रेड लाइट ब्लिंकिंग का सलूशन बताएंगे वह भी घर बैठे बिल्कुल फ्री इसके अतिरिक्त हम अपने पोस्ट में बात करेंगे कि…
Table of content
How to fix service required on epson l120
How to fix epson l360 service required
How to fix epson l3110 service required
How to solve epson l380 red light blinking
How to fix red light blinking on epson l220
How to fix red light blinking on epson l110
How to reset epson l380 printer manually
How to solve paper jam in epson l380
Paper jam problem epson l360
Epson l380 2 red light blinking problem solution
EPSON प्रिंटर के जितने भी मॉडल होते हैं सभी एक ही तरीके से रेड लाइट ब्लिंकिंग प्रॉब्लम और सर्विस रिक्वायर्ड प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है तो हम आपको बताने वाले हैं वह आसान तरीका जिससे फ्री में आप अपनी इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं अगर आप प्रॉब्लम को लेकर किसी भी सर्विस सेंटर पर जाएंगे तो आप से 300 rs चार्ज लिया जाएगा लेकिन हम आपको घर बैठे ही इसकी इस परेशानी का सलूशन बता रहे हैं लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप इस प्रॉब्लम को सिर्फ एक बार ही सॉल्व कर सकते हैं अगर यह प्रॉब्लम आपके प्रिंटर में दोबारा आती है तो आपको सर्विस सेंटर ही जाना पड़ेगा |
दोस्तों प्रिंटर में यह प्रॉब्लम तभी आती है जब इसकी इंक कार्टेज तक नहीं पहुंच पाती और इसको सही करने के लिए हमको इस को रिसेट करना होता है अब सवाल यह होता है कि how to reset epson l380 printer manually
fix red light blinking error in epson
प्रिंटर को रिसेट करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://resetkey.net/trialresetkey पर जाना होगा इस वेबसाइट को जैसे ही आप खोलेंगे तो आपके सामने इस वेबसाइट का मेन पेज खुल जाएगा जब यह पेज आपके सामने खुल जाए तो आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Download WIC Reset Utility for Windows पर क्लिक करना है |
जैसे ही आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करेंगे तो आपको उस पर डबल क्लिक करके उसको इंस्टॉल करना है अपने कंप्यूटर या अपने लैपटॉप में जिस में भी आपका एप्सन का प्रिंटर इंस्टॉल है दोस्तों l380 के साथ-साथ एप्सन के जितने भी प्रिंटर होते हैं यह सभी में काम करता है |
जैसे ही आप इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल कर लेंगे इंस्टॉल करने के बाद आप जब इसको खोलेंगे तो इसका इंटरफ़ेस आपके सामने खुल जाएगा और इसके बीच में लिखा होगा रीड वेस्ट काउंटर या रिसेट वेस्ट काउंटर तो इनमें क्या होता है यह रिसेट करने का सॉफ्टवेयर है EPSON के प्रिंटर को तो सबसे पहले हम इसको रीड करते हैं रीड वेस्ट काउंटर पर क्लिक करके जब यह रीड कर लेता है तो इसमें अगर प्रॉब्लम होती है तो यह 100 से ऊपर दिखाता है तो उसको आप को रिसेट वेस्ट काउंटर पर क्लिक करके रिसेट करना होता है जिससे कि वह 100 से नीचे आ जाता है और आपका प्रिंटर रिसेट हो जाता है इस तरह से बड़ी ही आसानी से आप इस को सही कर सकते हैं RED LIGHT BLINKING ERROR को |
तो जो नीचे फोटो में दिखाया गया है इसी तरह से आपको पोर्टल दिखाई देगा
जैसे ही आप रिसेट वेस्ट काउंटर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई छोटी सी विंडो खुलेगी जिसमें आपसे serial key मांगा जाएगा serial key आप को खरीदना पड़ता है और एक serial key से हम 3 या 5 प्रिंटर को ठीक कर सकते हैं |
यह सीरियल खरीदने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से लिंक मिल जाएगा जब आप रिसेट वेस्ट काउंटर पर क्लिक करेंगे तो आपसे जो serial key मांगी जाएगी वहां पर आप serial key ना डालें | serial key डालने की जगह वहां पर आपको ट्रायल लिखना है जैसे आप ट्रायल लिखेंगे आपका प्रिंटर रिसेट होना शुरू हो जाएगा | क्योंकि जिस कंपनी ने यह सॉफ्टवेयर बनाया है उसने एक बार ट्रायल का ऑप्शन दिया है बिना सीरियल की लगाएं तो आप वहां पर ट्रायल लिखेंगे और रिसेट वेस्ट काउंटर पर क्लिक कर देंगे कुछ देर तक प्रोसेसिंग चलेगी |
उसके बाद में यह प्रिंटर रिसेट हो जाएगा उसके बाद आपको इस प्रिंटर को बंद कर देना है कुछ देर के बाद दोबारा खोलें और कंट्रोल पैनल में जाकर power ink flushing करें जैसे ही power ink flushing पूरी होगी तो आपका प्रिंटर बिल्कुल ठीक हो जाएगा |
आपकी जानकारी के लिए फिर से आपको बता दूं कि July 2023 में आप हमारे तरीके से सिर्फ एक बार ही अपने प्रिंटर को ठीक कर सकते हैं अगर दोबारा यह प्रॉब्लम आती है तो आपको या तो serial key खरीदनी होगी या फिर सर्विस सेंटर जाना होगा तभी आपका प्रिंटर ठीक हो सकता है इसके अतिरिक्त हमारी बताई गई जानकारी आपको ठीक से समझ में ना आई हो तो हमने अपना वीडियो नीचे दिया है उस वीडियो के माध्यम से आप आसानी से समझ जाएंगे कि रेड लाइट ब्लिंकिंग एरर को सॉल्व कैसे करें |
वीडियो नीचे है
How to fix paper jam in epson printer l 3150 and all
How to solve paper jam problem in epson printer यह सवाल अब से नहीं बल्कि जब से प्रिंटर का प्रयोग होना शुरू हुआ है तब से आता है |
मैं अपने इस पोस्ट में आज आपको बताने वाला हूं पेपर जाम प्रॉब्लम को कैसे आप आसानी से सॉल्व कर सकते हैं लेकिन दोस्तों मैं यहां पर आपको बताऊंगा सिर्फ एप्सन के मॉडल्स के बारे में एप्सन का जो भी मॉडल है आप उसमें पेपर जाम की प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं लेकिन इसका समाधान बताने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि कि आप जब अपने प्रिंटर में पेपर लगाएं तो सुनिश्चित कर लें कि पेपर बिल्कुल सूखे होने चाहिए तभी आप उनको प्रिंटर में लगाएं |
Fix paper jam epson printer
फिर भी अगर प्रॉब्लम आती है तो प्रिंटर को खोलकर उसमें एक पहिया होता है जो पेपर को आगे लाता है उस पहिये को आपको दो या तीन बार घुमाना है हाथ से या फिर किसी नुकीली चीज से उसके बाद प्रिंटर को बंद करके दोबारा से स्टार्ट करना है जिससे आपकी पेपर जाम की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी इसके अतिरिक्त नीचे हमने वीडियो के माध्यम से भी आपको बताया है अगर आपको कोई परेशानी है तो हमारा वीडियो नीचे है उसको देखकर आप अच्छे से समझ सकते हैं |
वीडियो नीचे है
धन्यवाद
Our other interesting posts