Last updated on December 31st, 2022 at 03:49 pm
How to know aadhar card is linked with bank account
How to check bank account link with aadhar
check aadhar card link with bank account
जैसा की आप सभी को पता है कि अब हमारा आधार कार्ड हमारे बैंक खाते में जुड़ा होना बहुत अनिवार्य है अगर हमारे खाते में हमारा आधार कार्ड जुड़ा हुआ नहीं है तो हमें लेन-देन में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इसलिए हमें अपना आधार कार्ड अपने खाते से लिंक करा लेना चाहिए लेकिन सवाल यह है कि हम कैसे जाने कि हमारा आधार कार्ड हमारे खाते से जुड़ा है या नहीं अगर जुड़ा है तो कौन से खाते से जुड़ा है |
क्योंकि सरकारी योजनाओं का लाभ अब सीधे आधार कार्ड से जुड़े हुए खाते में भेजा जाता है जो भी रकम होती है वह सीधे हमारे खाते में भेजी जाती है तो इन्हीं समस्याओं को लेकर हम निम्न बातों पर चर्चा करेंगे और आपके कुछ सवालों के जवाब देंगे जैसे हम चर्चा करेंगे कि…
How to know aadhar card is linked with bank or not
Bank account aadhar se link hai ya nahi
How to link aadhaar to bank account online
How to check aadhar link or not with bank account aadhar card kis bank se link hai ?
अगर बात करें आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा होने की तो सबसे पहले हमें यह पता होना चाहिए कि हमारा आधार कार्ड हमारे बैंक खाते से जुड़ा हुआ है या नहीं और अगर हमारा आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो अगर हमारे अनेक खाते हैं तो किस खाते से हमारा आधार कार्ड जुड़ा है |
इस समय यह हमें जानना बहुत जरूरी है क्योंकि जैसे गैस की सब्सिडी आदि सरकारी सुविधाएं सीधे हमारे उसी खाते में भुगतान की जाती हैं जो हमारे आधार कार्ड से लिंक होता है और अगर आपके दो खातों से आपका आधार कार्ड लिंक है तो आपका आधार कार्ड जो अंतिम बार में लिंक हुआ था जिस खाते से उसी खाते से लिंक माना जाएगा इसलिए जब हम आधार कार्ड को चेक करेंगे कि वह किस खाते से लिंक है तो हमको अंतिम खाता दिखाया जाएगा और उसी से लिंक माना जाएगा
कैसे पता करें कि हमारा आधार कार्ड किस खाते से लिंक है ?
हमारा आधार कार्ड किस खाते से जुड़ा है यह जानने के लिए सबसे पहले हमको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा उस पर जाने के बाद सबसे पहला ऑप्शन आपको दिखाई देगा my adhaar जब आप my adhaar पर अपना करसर लाएंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं जिनमें से आपको check adhaar bank linking status पर क्लिक करना है जो आपको नीचे फोटो में लाल बॉक्स में दिखाया गया है |
जैसे ही आप लाल बॉक्स में दिए हुए check adhaar bank linking status पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है
जैसा कि ऊपर फोटो में दिखाया गया है कि जब आप check adhaar bank linking status पर क्लिक करेंगे तो वहां आपको आधार कार्ड नंबर लिखने के लिए आ जाता है वहां पर आप 12 अंकों का आधार नंबर लिखिए या फिर 16 अंकों की वर्चुअल आईडी लिखी है उसके बाद मैं आपको सिक्योरिटी कोड लिखना होगा जो आपको फोटो में दिखाया है |
यह दोनों चीज भरने के बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे एक ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा जो आपको वहां पर लिखना होगा जैसे ही आप ओटीपी लिखेंगे और सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपका आधार कार्ड जिस भी खाते से अंतिम बार लिंक किया गया था वह बैंक का नाम आपका लिखकर आ जाता है तथा आपकी बैंक खाते की संख्या के अंतिम डिजिट आ जाते हैं तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने आधार कार्ड में लिंक खाते का पता कर सकते हैं |
Bank account aadhar se link hai ya nahi
लेकिन अपने आधार कार्ड से जुड़े खाते के बारे में आप तभी पता कर सकते हैं जब आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत हो अगर मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तो आप नहीं पता कर पाएंगे कि आप के आधार कार्ड से कौन सा खाता लिंक है |
इसके अतिरिक्त अगर हमारी वेबसाइट पर बताए गए तरीके से आपको समझ में नहीं आता तो आप हमारे युटुब चैनल पर जाकर हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं इस वीडियो के माध्यम से हम ने बताया है कि कैसे आप अपने आधार कार्ड और बैंक का लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं |
वीडियो नीचे है |
Video is coming soon…
How to link bank account with aadhar card online
अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से कैसे लिंक कर सकते हैं यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है क्योंकि अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना या फिर केवाईसी करना यह सभी प्रक्रियाएं पूरी करने की अनुमति सिर्फ बैंक के पास होती है अगर आप अपने आधार कार्ड में बैंक खाते के साथ लिंक कराना चाहते हैं तो आपको बैंक जाना होगा |
वहां से आप इसको लिंक करा सकते हैं इसके अतिरिक्त कुछ बैंकों ने छूट दी हुई है कि आप sms के द्वारा अपने आधार कार्ड को खाते से लिंक कर सकते हैं या आप नेट बैंकिंग से अपने आधार कार्ड को खाते से लिंक कर सकते हैं या और भी कुछ ऐसे ऑप्शन है जिनसे आप अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं लेकिन इसकी जानकारी आप अपने बैंक से ले सकते हैं लेकिन ऑनलाइन कोई भी ऐसी प्रक्रिया नहीं है जिससे आप अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर सकें |