How to order pvc aadhar card online

How to order pvc aadhar card online

Pvc aadhar card kaise order kare

Pvc aadhar card status check online

How to check pvc aadhar card status online

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे…

How to order pvc aadhar card online

What is pvc aadhar card in hindi
How to apply pvc aadhar card online
How to order pvc aadhar card without mobile number
Features of pvc aadhar card
Aadhaar pvc card track status
How to track pvc aadhar card delivery
How to check pvc aadhar card status without srn number
Pvc aadhar card kitne din mein aata hai
 

How to order pvc aadhar card online

हैलो दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में आज हम अपने इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं पीवीसी आधार कार्ड के बारे में |
पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है, पीवीसी आधार कार्ड कैसे आर्डर करते हैं, पीवीसी आधार कार्ड कितने दिन में आता है यह सारे सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में आपको देने वाले हैं हमारे पोस्ट में अंत तक बने रहिएगा जिससे कि आप सब कुछ अच्छे से समझ सके इसके अतिरिक्त आपको कोई सवाल हो तो हमारे कमेंट में लिख कर हम से पूछ सकते हैं या हमारे कांटेक्ट फॉर्म को भर कर हमसे पूछ सकते हैं
 
 

What is pvc aadhar card in hindi ?

पीवीसी आधार कार्ड एक प्लास्टिक शीट पर प्रिंट क्या हुआ आधार कार्ड होता है | जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है इसके अतिरिक्त पीवीसी आधार कार्ड बहुत लंबे समय तक चलता है और यह नए-नए सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होता है | जिसकी वजह से इसकी सुरक्षा और बढ़ जाती है और इसमें सिक्योर क्यूआर कोड भी होता है जिसको आप स्कैन करके इसकी सभी जानकारी ले सकते हैं और प्लास्टिक कार्ड अपने पर्स में आसानी से रखा जा सकता है इसके अतिरिक्त इसमें कुछ उभरे हुए टेक्स्ट भी होते हैं जो इसकी सुंदरता में और चार चांद लगाते हैं |
इसके अंदर माइक्रो टेक्स्ट होता है इस तरह पीवीसी आधार कार्ड और नॉर्मल आधार कार्ड से सुरक्षा के मद्देनजर बहुत ज्यादा अच्छा होता है जिससे इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ रही है कि इसके ऑर्डर लगातार बुक किए जा रहे हैं पीवीसी कार्ड को मंगाने के लिए हमको ऑर्डर बुक करना होता है जो कुछ दिनों में हमारे पते पर आ जाता है इसमें ओटीपी की जरूरत भी नहीं होती है |
यह एक प्लास्टिक पर प्रिंट किया हुआ आधार कार्ड होता है जो आसानी से मिट नहीं सकता पीवीसी एक प्लास्टिक होती है जो पैन कार्ड डेबिट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि में प्रयोग की जाती है |
 अब उसी प्लास्टिक पीवीसी पर आधार कार्ड भी प्रिंट होने लगे हैं उसी को पीवीसी आधार कार्ड बोला जाता है |
 

Pvc aadhar card order kaise karen ?

Bina mobile number pvc aadhar kaise order karen ?

 
कुछ लोग हमसे प्रश्न करते हैं कि how to download pvc aadhar card लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकता अगर आप उसको डाउनलोड करते हैं तो आपके पास पीवीसी प्रिंटर होना चाहिए तभी आप उसको निकाल सकते हैं |
तो हम कैसे घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं वह प्रक्रिया हम इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं पीवीसी आधार कार्ड पहले हम किसी भी दुकान से निकलवा लिया करते थे लेकिन उसमें वह क्वालिटी नहीं होती जो uidai की तरफ से भेजा जाता है  uidai की तरफ से आने वाले पीवीसी आधार कार्ड को कैसे मंगाना है कैसे ऑर्डर करना है वह हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को खोलना है जैसे ही आप उस वेबसाइट को खोलेंगे तो आपके सामने uidai वेबसाइट का इंटरफ़ेस दिखाई देने लगेगा |
उसमें आपको my adhar पर क्लिक करना है और my adhar पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको आर्डर आधार पीवीसी कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है

Pvc aadhar order kaise karen ?

How to order pvc aadhar card online
How to order pvc aadhar card online pvc aadhar card kaise banaye
 

ऊपर दिए हुए फोटो में लाल बॉक्स में जो order adhar pvc card वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसको जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उस पेज में आपको अपना आधार नंबर लिखना है उसके बाद में सिक्योरिटी कोड लिखना है जैसा की फोटो में दिखाया गया हो |

उसके बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो मैं mobile number is not registered पर टिक लगाना होगा उसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा जैसा के नीचे फोटो में दिखाया गया है |

Pvc aadhar card  kaise order karen ?

how to order pvc aadhar card online
How to order pvc aadhar card

जब ओटीपी आपके मोबाइल पर संदेश द्वारा आ जाए तो आपको वहां पर ओटीपी लिखना है ओटीपी लिखने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपका पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर हो जाएगा और आपको पेमेंट वाले सेक्शन पर पहुंचा दिया जाएगा |

आप वहां से पेमेंट मेथड सेलेक्ट करेंगे उसके बाद में पेमेंट करेंगे आपको 50rs का पेमेंट करना होगा जो आपके डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से काटा जाएगा जब आपका 50rs का पेमेंट पूरा हो जाएगा तो आपको एक srn नंबर मिलेगा इसी नंबर से आप बाद में अपने पीवीसी कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं कि आपका पीवीसी कार्ड कहां तक आ चुका है और आपके पास तक आने में उसको कितना समय और लगेगा |
इसके अतिरिक्त आप यह जानना चाहते हैं कि आपका पीवीसी आधार कार्ड कहां तक आ चुका है तो हमारे पोस्ट के साथ बने रहिएगा हम आगे आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं |
अगर हमारे बताए गए तरीके से किसी को यह समझ में नहीं आ रहा कि how to order aadhaar pvc card तो हमने आप सभी लोगों की सुविधा के लिए इसका वीडियो भी अलग से बनाया है

जो आपको नीचे दिया है

 

Video is coming soon…

 

 
 

Pvc aadhar card security features

  1. Issue Date and Print Date
  2. Hologram
  3. Ghost image and Micro text
  4. QR Code
  5. Guilloche Pattern
  6. Embossed Aadhar Logo
पीवीसी आधार कार्ड के सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो पीवीसी आधार कार्ड के सिक्योरिटी फीचर्स की बात ही अलग है |
सबसे पहली चीज पीवीसी आधार कार्ड देखने में इतना सुंदर लगता है कि नॉर्मल आधार कार्ड से उसकी तुलना नहीं की जा सकती इसके अतिरिक्त पीवीसी कार्ड को इस तरह से बनाया गया है कि वह लंबे समय तक चलेगा और इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स ऐसे लगाए गए हैं जो मैंने आपको ऊपर दिखाए हैं |
 

यह फीचर्स आपको नॉर्मल आधार कार्ड में नहीं मिलेंगे सबसे पहली चीज के उसमें 

  • Issue Date and Print Date

 दोनों होते हैं जिससे यह पता चल जाता है कि आधार कार्ड कब बना था और यह प्रिंट कब हुआ है |

इसमें एक होलोग्राम होता है जो आपको अलग से देखने से नजर आता है |

इसके अतिरिक्त इसमें 

  • Ghost image and Micro text

 का प्रयोग किया गया है जो सबसे अलग है |

इसमें एक क्यूआर कोड होता है जो प्लास्टिक का होने के कारण कभी भी डैमेज नहीं हो सकता |

  • Guilloche Pattern

 की बात करें तो इसमें इसका भी प्रयोग किया गया है |
  • Embossed Aadhar Logo

इसके अतिरिक्त इसमें एक आधार कार्ड का लोगो लगा हुआ है जो उभरा हुआ होता है और साइड से देखने में वह अलग ही नजर आता है तो इस तरह से इसमें बहुत सारे ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स मिल जाते हैं जो किसी और कार्ड में आपको नहीं मिलेंगे

 

Aadhaar pvc card track status

How to track pvc aadhar card delivery

How to check pvc aadhar card status without srn number

अगर आप पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं कि आपका पीवीसी कार्ड कहां तक पहुंचा आपके पास तक आने में कितना समय और लगेगा तो आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा और वहां माय आधार में जाकर चेक आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस पर आपको क्लिक करना होगा |
जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका आधार नंबर लिखने के लिए बोला जाएगा और जो मोबाइल नंबर आप ने लगाया था उस मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा वह OTP आप एंटर करेंगे तो आपके सामने आपके पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस आ जाएगा और उसमें आपका स्पीड पोस्ट का नंबर भी मिल जाएगा आप स्पीड पोस्ट वाले नंबर को स्पीड पोस्ट की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं अगर किसी को कोई परेशानी है तो हमारे कांटेक्ट फॉर में आकर हमें बता सकता है |
 
 

Pvc aadhar card kitne din mein aata hai

यह सवाल मुझसे बहुत ज्यादा पूछा जाता है कि सर aadhaar pvc card delivery timeकितना है |
तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसका कोई फिक्स टाइम नहीं होता यह डिपेंड करता है आपकी स्पीड पोस्ट सर्विस पर आपकी स्पीड पोस्ट सर्विस कैसी है उसी पर डिपेंड करता है और उतना ही समय लगता है आपके घर तक आपका पीवीसी आधार कार्ड पहुंचने में जैसे कि अगर पीवीसी आधार कार्ड आप आर्डर करते हैं तो पीवीसी आधार कार्ड को प्रिंट होकर निकलने में 2 दिन लग जाते हैं 2 दिन में पीवीसी आधार कार्ड प्रिंट होकर वहां से निकाल दिया जाता है और आपके डिस्ट्रिक्ट तक आने में उसको 2 या 3 दिन और लगते हैं |
इसके अतिरिक्त बाकी का जो समय होता है वह आपके डिस्ट्रिक्ट में आने के बाद आपका पोस्टमैन कब आपके घर पर लेकर आता है यह उस पर डिपेंड करता है तो इस तरह से सारे समय को मिलाकर अगर हम बात करें तो लगभग 15 दिन से लेकर 20 दिन तक का टाइम इसमें लगता है घर तक आने में तो दोस्तों लेकिन इसमें दो-चार दिन पहले भी आ सकता है और दो-चार दिन बाद भी आ सकता है
 
 

Pvc aadhar card helpline number

दोस्तों यहां पर पीवीसी आधार सेवा के लिए कोई अलग से pvc adhar helpline number या फिर pvc adhaar costumer care number नहीं रखा गया है pvc adhaar card contact number वही है जो नॉर्मल आधार कार्ड का है |
अगर आपको कोई परेशानी होती है तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं और आपकी कस्टमर केयर से बात हो जाएंगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link