आज हम अपने इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि आप अपने माउस की स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं क्योंकि आप सभी को पता है कि हमारा भारत विकास की ओर बढ़ रहा है और जितनी भी सुविधाएं जो पहले ऑफलाइन हुआ करती थी अब वह सभी ऑनलाइन होना शुरू हो गई है |
इस समय जो भी काम कार्यालय में या कहीं और ऑफलाइन होते हैं आने वाले समय में वह सभी ऑनलाइन कर दिए जाएंगे और हर विभाग में जो भी कर्मचारी है उसको कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य कर दिया जाएगा इसलिए आपको कंप्यूटर की जानकारी बच्चे को देना बहुत जरूरी है आवश्यक है |
mouse accuracy improver
अब जो हमारे बच्चे हैं जो हमारे भारत का भविष्य हैं उन सभी को कंप्यूटर और लैपटॉप में मास्टर होना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में कंप्यूटर की सबसे ज्यादा वैल्यू होगी क्योंकि सभी काम कंप्यूटर द्वारा हुआ करेंगे इसलिए हमें अपने बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है जिससे कि वह आने वाले समय में अपने अपने कामों में एक्सपर्ट हो सके |
अगर वह कंप्यूटर सीखेंगे तो उनकी MOUSE ACCURACY बहुत तेज होनी चाहिए क्योंकि कंप्यूटर को माउस से ही चलाया जाता है तो हम अपने इस आर्टिकल में आज आपको बताएंगे कि आप अपनी MOUSE ACCURACY कैसे सही कर सकते हैं कैसे स्पीड बढ़ा सकते हैं हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहिएगा जिससे कि आप सब कुछ अच्छे से समझ पाए |
दोस्तों हम आज आपको बताने वाले हैं ऐसी वेबसाइट के बारे में जहां पर खेल के माध्यम से आप अपनी माउस की गति को बढ़ा सकते हैं |
हम जिस वेबसाइट के बारे में आपको बताने वाले हैं उस वेबसाइट पर खेल खेल में आप अपनी MOUSE ACCURACY को सुधार सकते हैं सबसे पहले आपको क्या करना है एक वेबसाइट खोलनी है वेबसाइट खोलने के लिए आप…
जैसे ही यह वेबसाइट खुलेगी आपको कुछ इस तरह का पोर्टल नजर आएगा जैसा के नीचे फोटो में दिखाया गया है |
नीचे फोटो में आपको 1 से ले कर 7 नंबर तक बटन मिलेंगे हमने हर बटन के बारे में बताया है कि कोनसा बटन क्या काम करता है |
How to improve mouse accuracy mouse accuracy training
ऊपर फोटो में जो ऑप्शंस आपको दिखाई दे रहे हैं वह सेटिंग के हैं आपको अपना गेम शुरू करने से पहले सेटिंग को सही करना है नंबर एक पर आपका hard , medium और easy के लिए होता है अगर आप easy खेलना चाहते हैं तो इजी पर क्लिक करें hard खेलना चाहते हैं तो hard पर क्लिक करें और medium खेलना चाहते हैं तो मीडियम पर क्लिक करें |
दूसरा ऑप्शन आपको टारगेट साइज का मिलता है जिसमें आप medium या large या small यह तीनों चुन सकते हैं जो भी साइज प्वाइंटर का रखना चाहते हैं वह चुन लीजिए |
उसके बाद तीसरे नंबर पर आपको समय सीमा मिलती है जिसमें आप 15 सेकंड 30 सेकंड तथा 60 सेकंड चुन सकते हैं |
इसमें आप को जितनी देर का एक खेल रखना है उतना ही आप चुन सकते है |
उसके बाद में आपको प्वाइंटर का रंग कैसा होगा वह चुनना है लाल हरा या पीला जो भी रंग आपको अच्छा लगे वह आप चुन सकते हैं | रंग आप जो भी रखें तेज़ रंग ही चुनें जिससे आपको देखने में आसानी रहेगी |
नंबर पांच पर आपको cursor वाला ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप cursor कैसा रखना चाहते हैं वह चुन सकते हैं |इसमें भी आपको कई तरह के cursor मिल जाते है |आप उन में से चुन सकते है |
छटे नंबर पर आपको HDR इनेबलडिसएबल करनी है इसको आप एनेबल रहने दे |
जब यह सारी सेटिंग हो जाए तो आप स्टार्ट बटन पर क्लिक कर दें जो आपको सातवें नंबर पर दिखाया गया है जैसे ही आप स्टार्ट बटन दबाएंगे तो कुछ इस तरह से आपके सामने खेल शुरू हो जाएगा जिसमें जो CIRCLE आपको नीचे फोटो में दिखाई दे रहे हैं वह जगह-जगह उभरने लगेंगे तथा मिटने लगेंगे तो जब CIRCLE उभरना शुरू होंगे तो उस पर आपको क्लिक करना है उसके समाप्त होने से पहले अब जैसे जैसे CIRCLE उभरते जाएं वैसे वैसे आप अपने माउस से उसको क्लिक करते चले जाएं तो इस तरह से क्लिक करने की जो स्पीड है वह बढ़ जाएगी और आप का 60 सेकंड का समय समाप्त हो जाएगा |
How to improve mouse accuracy
उसके बाद में आपका जो एवरेज है वह दिखाया जाएगा एवरेज कितना होना चाहिए यह मैं आपको बता देता हूं कम से कम आपका जो एवरेज है वह 1.5 सेकंड होना चाहिए तो आप की MOUSE ACCURACYकी स्पीड अच्छी मानी जाएगी|
अगर इससे ज्यादा है तो आप लगातार अभ्यास करते रहे लगभग 15 दिन लगातार अभ्यास करने के बाद आपकाआप की MOUSE ACCURACY में काफी सुधार आएगा तो इस तरह से खेल खेल में आप अपनी MOUSE ACCURACYको सुधार सकते हैं |
How to improve mouse accuracy
ऊपर फोटो में जो दिखाया गया है तो उसमें आप देखेंगे कि 1.4/sec सेकंड की स्पीड आई है तो आपकी भी करीब 1.5 पर सेकंड की स्पीड होनी चाहिए और CLICK ACCURACY आपकी 98% यहां पर दिख रही है तो आपकी भी लगभग 90 से 100 के बीच में ही होनी चाहिए |
Target Efficiency यहां पर 100 परसेंट दिख रहा है जो कि आपका 90 से 100 के बीच में होना चाहिए इसके अलावा यहां पर टोटल score है जो 162 दिखाया गया है तो इस तरह से आपको यह खेल समाप्त होने के बाद पूरी जानकारी आपको यहां पर मिल जाती है |
इसके अतिरिक्त दोस्तों जो लोग अपनी MOUSE ACCURACY को नापना चाहते हैं उन लोगों के लिए यह वेबसाइट बहुत अच्छी है अगर उन्हें अपनी MOUSE ACCURACYकी स्पीड को या फिर MOUSE ACCURACY को नापना है तो इस वेबसाइट पर आकर एक गेम खेलना है और लास्ट में जो रिजल्ट होगा वो उनका परिणाम होगा इस तरह से आप ऑनलाइन घर बैठे अपनी MOUSE ACCURACY को नाप सकते हैं |
तो दोस्तों यह तरीका था MOUSE ACCURACY को बढ़ाने का इसके अलावा अगर आपको कोई परेशानी है कुछ पूछना है तो हमारे कांटेक्ट फॉर्म में आकर हमसे पूछ सकते हैं इसके अलावा हमारा एक युटुब चैनल है हिंदी टेक्निक उसको आप देख सकते हैं वहां पर भी आपको ऐसे ही काम के वीडियोस मिलेंगे हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए