How to pay challan online
Online challan kaise bhare up
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में आज हम आपको बताने वाले हैं आप घर बैठे अपना चालान कैसे भर सकते हैं हमारे ब्लॉक को फॉलो जरूर करिएगा जिससे कि हमारे सभी पोस्टों की जानकारी आपको मिल सके |
इस पोस्ट में हम बात करेंगे…
Up me chalan ke naye niyam
How to check vehicle challan online
How can i pay challan online in up
Up me chalan ke naye niyam
आज हम आपको ट्रैफिक चालान के नए नियम के बारे में बताएंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2019 से लागू नए ट्रैफिक नियम ही चल रहे हैं अभी कोई नया बदलाव ऐसा नहीं आया है जो पूरे ट्रैफिक रूल्स को बदलता हो लेकिन एचएसआरपी यानी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का प्रावधान है जो अभी लागू हुआ है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होने के कारण 55 सो रुपए का चालान किया जा रहा है जो कि ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है इसके अतिरिक्त जो भी नियम है वह निम्न प्रकार हैं
एक समय था जब चालान 50 रुपए 100 रुपए 200 रुपए 300 रुपए तक के हुआ करते थे लेकिन आज चालान 500 रुपए से शुरू होते हैं
How to pay traffic challan online up
अगर आप रेडलाइट तोड़ते हैं तो पहले चालन 100 रुपए का हुआ करता था लेकिन अब 500 रुपए का है |
अगर आप माइनर हैं और फिर भी बाइक चलाते हैं तो आपको 500 से लेकर 10000 तक का जुर्माना हो सकता है |
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर आपको 5000 तक का चालन हो सकता है |
अगर आप ओवर स्पीड गाड़ी चलाते हैं तो आपका 1000 रुपए का चालान हो सकता है |
अगर आप खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हैं तो आपका 5000 रुपए तक का चालान हो सकता है |
अगर आप शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं तो आपका 10000 रुपए तक का चालान हो सकता है |
अगर आपका बड़ा वाहन है और आप उसमें ओवरलोडिंग करते हैं तो 20000 रुपए या फिर 1000 रुपए प्रति टन के हिसाब से चालान हो सकता है |
Traffic challan rates in up
सीट बेल्ट ना लगाने पर आपका 1000 रुपए का चालन हो सकता है |
हेलमेट ना पहनने पर आपका 1000 रुपए का चालान हो सकता है |
परमिट के बिना गाड़ी चलाना 10000 तक का चालन हो सकता है |
अगर आप किसी सवारी ढोने वाली गाड़ी को चलाते हैं और उसमें लिमिट से ज्यादा सवारी बैठाते हैं तो आपका 1000 रुपए हर सवारी के हिसाब से चालान कटेगा |
अगर आपके पास इंश्योरेंस नहीं है तो आपका 2000 रुपए का चालान काटा जाएगा |
इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे ऐसे नियम है जिनके बारे में मैं अगर आपको बताऊंगा तो हमारा आर्टिकल बहुत ही ज्यादा बोरिंग हो जाएगा क्योंकि यह एक तरह से कानून होते हैं जो बहुत ही बड़े होते हैं तो इसमें मैंने जो मेन मेन बातें थी वह आपको बता दी जिनका अक्सर लोगों का सामना इनसे होता रहता है इसके अतिरिक्त अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारे सरकार की कानून की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं
How to check vehicle challan online
जब से इ चालान की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई है तब से हमको पता ही नहीं चलता कि कब हमारा चालन कट जाता है |
अगर हमारा मोबाइल नंबर पंजीक्रत है तो हमारे मोबाइल पर सन्देश आ जाता है अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो मैसेज नहीं आता इसलिए हमें समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए कि हमारा चालान कटा है या नहीं |
हमारा चालान कटा है या नहीं यह चेक करने के लिए सबसे पहले आपको भारत की चालन की वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इस वेबसाइट का चालन वाला पोर्टल खुल जाता है जैसे नीचे दिखाया गया है |
इस चालन वाले पोर्टल में आपको सबसे पहले गाड़ी का नंबर लिखना होता है गाड़ी का नंबर लिखने के बाद आपको अपना कैप्चा कोड वहां पर एंटर करना है उसके बाद गाड़ी का इंजन नंबर या चेसिस नंबर लिखना होगा इंजन नंबर या चेसिस नंबर दोनों में से कोई भी एक नंबर की आखिर के 5 अंक आपको लिखने होंगे उसके बाद में गेट डीटेल्स पर क्लिक करना होगा गेट डीटेल्स पर क्लिक करते ही आपकी गाड़ी का विवरण खुल जाएगा उसमें सबसे नीचे जाकर आप अपनी गाड़ी का चालान चेक कर सकते हैं एक या अनेक जितने भी चालान कटे हो सब वहां पर दिखने लगेंगे |
आप वहां जाकर चालान देख सकते हैं और इसके साथ-साथ आपका फोटो भी वहां पर मिल जाएगा कि आप का चालन कब और कहां कटा था और किस वजह से कटा था यह भी वहां पर लिखा होगा और उसका अमाउंट भी लिखा होगा कि कितने रुपए का चालान कटा है आप वहीं से इसको भुगतान भी कर सकते हैं भुगतान कैसे करेंगे हम अगले टॉपिक में बताएंगे
How to pay e challan online
Online challan kaise jama kare
अगर आपका चालान कट गया है और आप उसे ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट के साथ बने रहिएगा |
हम आपको बताने वाले हैं कि ऑनलाइन अपनी गाड़ी का चालान कैसे जमा कर सकते हैं | बाइक हो या कार हो या कोई बड़ा वाहन हो सभी का चालन आप ऑनलाइन जमा कर सकते हैं सबसे पहले ऑनलाइन चालान जमा करने के लिए आपको भारत की चालान की ऑफिशियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना होगा उस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने चालान वाला पोर्टल खुल जाएगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है उसमें आपको अपनी गाड़ी का नंबर और अपना गाड़ी का इंजन नंबर चेचिस नंबर दोनों में से एक के अंतिम पांच अंक लिखने होंगे और कैप्चा कोड लिखकर गेट डीटेल्स पर क्लिक करना होगा |
Up me challan kaise bhare
आपके सामने आपकी गाड़ी की डिटेल खुल जाती हैं जितने भी चालान होंगे वह सबसे नीचे आपको नजर आने लगेंगे अगर आपका चालान वहां पर दिख रहा है और आप उसको जमा करना चाहते हैं तो उसी के जस्ट सामने आपको pay का ऑप्शन नजर आएगा |
जैसे ही आप pay ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वहां पर यूपी राजकोष की चालन की वेबसाइट खुल जाती है उस वेबसाइट पर आपसे आपकी डिटेल्स दिखाएगा और कंफर्म करेगा तो आप कंफर्म पर क्लिक कर दें जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे तो एक बार आपसे फिर से कंफर्म पूछेगा तो आप फिर से कंफर्म पर क्लिक कर देंगे तो पेमेंट का ऑप्शन आ जाता है जैसे ही पेमेंट का ऑप्शन आपको नजर आएगा तो आपने अपनी वहां पर या तो डेबिट कार्ड की डिटेल लिखनी है या फिर नेट बैंकिंग की दोनों में से किसी एक की डिटेल लिखकर आपको ओके पर क्लिक करना है और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी एंटर करने के बाद जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे तो आपका जो पेमेंट है वह जमा हो जाएगा |
उसके बाद में रिसिप्ट जनरेट हो जाती है अगर आप की रिसिप्ट उस वक्त जनरेट नहीं होती है | तो आपको दोबारा से पहले सेक्शन में जाना होगा तो आपकी रिसिप्ट जनरेट हो जाएगी तो इस तरह से आप घर बैठे चालान जमा कर सकते हैं आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है अगर आपको कोई परेशानी आती है तो हमारे कांटेक्ट फॉर्म में आकर हमसे पूछ सकते हैं इसके अलावा मैंने आपकी आसानी के लिए नीचे अपना वीडियो दिया हुआ है जो हमारे यूट्यूब चैनल का वीडियो है आप उसको देख सकते हैं |
वीडियो नीचे है
Video is coming soon…
धन्यवाद
Our other interesting posts