How to correct aadhar card online in hindi
Aadhaar correction online form
हम इस पोस्ट में चर्चा करेंगे कि…
How to apply new aadhar card online
How to correct name in aadhar card online in hindi
How to change address in aadhar card online in hindi
How to change dob in aadhar card online 2022
How to change father name in aadhar card online
How to change husband name in aadhar card online
How to change photo in aadhar card online in hindi
How to change mobile number in aadhar card online in hindi
Biometric update in aadhar card online
How to change email id in aadhar card online
aadhar card helpline number uttar pradesh
How to correction in aadhar card online
अपने इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले हैं आधार कार्ड के बारे में आधार कार्ड क्या होता है यह आप सभी लोग जानते हैं | और इसको बनवाने के लिए और इसमें संशोधन कराने के लिए जनता कितनी परेशान है यह आप सभी को पता है दोस्तों अपने इस पोस्ट में आज हम आधार कार्ड से संबंधित सभी परेशानियों का हल बताएंगे |
How to apply aadhar card online
आधार कार्ड को बनवाने के लिए कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं रखी गई है यह सब ऑफलाइन है और पहले जनसेवा केंद्रों तथा ऑनलाइन दुकानों पर आधार कार्ड बना करते थे लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगा दी |
और अब सिर्फ बैंक पोस्ट ऑफिस तथा सरकारी दफ्तरों में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं अगर आपको भी आधार कार्ड बनवाना है तो आप किसी भी सरकारी दफ्तर में जाकर पता कर सकते हैं अगर वहां पर आपको तिथि दे दी जाती है जो कि 1 या 2 महीने के बाद आती है तो आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं |
ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा और अपनी ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी जो भी तिथि आपको ऑनलाइन माध्यम से मिलेगी उस तिथि में आपको आधार सेंटर पर जाना होगा आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज एक आईडी प्रूफ एक एड्रेस प्रूफ तथा एक बर्थ प्रूफ होना चाहिए तभी आपका आधार कार्ड बन सकता है
Aadhar card me name change kaise kare 2022
पहले हमको आधार कार्ड में कुछ भी संशोधन कराना होता था तो हमको आधार सेंटर पर जाना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब हम घर बैठे अपने आधार कार्ड में संशोधन कर सकते हैं | अपने आधार कार्ड में नाम का संशोधन करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाना है |
इस वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Proceed to update adhar पर क्लिक करना है जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे तो आप से आधार नंबर मांगा जाएगा और captcha code भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है |जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा उस ओ टी पी को वहां पर लिखना है और लॉगिन पर क्लिक करना है जैसे ही आप लोग इन पर क्लिक करेंगे तो आपका आधार लॉग इन हो जाएगा उसके बाद में आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उन में से आपको नाम पर टिक लगाना है और नीचे स्क्रॉल करना है |
Adhar card online update kaise kare
नीचे आकर आपको अपना सही नाम लिखना है सही नाम लिखने के बाद वहां पर सही नाम से संबंधित कोई एक दस्तावेज अपलोड करना है दस्तावेज अपलोड करने के बाद फिर से आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है |और ओटीपी को वहां पर भरकर आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप सम्मिट पर क्लिक करेंगे तो वहां पर सक्सेसफुली सेव हो जाएगा और पेमेंट करने के लिए आने लगेगा तो आप पेमेंट पर क्लिक कर दें तथा अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से 50 का पेमेंट करना है और पेमेंट करते ही आपको रसीद मिल जाती है |
उस रसीद से आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं कुछ दिन के बाद आपके पास आधार में नाम अपडेट होने का मैसेज आ जाएगा तो आप अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट कर लें और इस तरह से बड़ी ही आसानी से आप अपना आधार कार्ड का नाम बदल सकते हैं अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आया हो तो हमारा नीचे दिया गया वीडियो आप देख सकते हैं
वीडियो नीचे है
Video coming soon…
Aadhar card me pata kaise change kare
आधार कार्ड में पता बदलने की प्रक्रिया लगभग नाम बदलने जैसी है जैसा कि ऊपर वीडियो में मैंने दिखाया और ऊपर लिखे हुए आर्टिकल में भी यह बताया गया है कि आपको कैसे-कैसे आधार पोर्टल में लॉगिन करना है जब आप आधार पोर्टल में लॉगिन कर लेंगे तो वहां पर आपने जब आप नाम बदल रहे थे तो नाम पर टिक लगाया था अगर आप पता बदलना चाहते हैं तो पते पर टिक लगाएं और सही पता लिखकर और पते का प्रमाण अपलोड करें |
जैसे ही पते का प्रमाण अपलोड हो जाए तो आपको कैप्चा कोड लिखकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर ओटीपी भरना है और सबमिट पर क्लिक करना है जैसे ही आप सम्मिट पर क्लिक करेंगे तो आपको पेमेंट वाला ऑप्शन मिल जाएगा |
पेमेंट वाला ऑप्शन आने पर आपको अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करना है और पेमेंट करने के बाद रसीद आपको मिल जाएगी जब आपको रसीद मिल जाए तो कुछ दिन के बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि आपका पता बदल चुका है तो इस तरह से बड़ी ही आसानी के साथ आप अपना पता बदल सकते हैं लेकिन अगर आपको फिर भी कुछ समझ ना आए तो नीचे हमने अपना वीडियो दिया है वीडियो के माध्यम से आप अपना पता बदल सकते हैं |
वीडियो नीचे है
Aadhar card me dob kaise change kare 2022 online
अगर आपको आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि सही करनी है तो आपके पास कोई एक ऐसा बर्थ प्रूफ होना चाहिए जो आप आधार संशोधन करते समय लगा सकें क्योंकि जन्मतिथि बिना किसी बर्थ प्रूफ के संशोधित नहीं होती |
जैसे हमने पहले बताया कि कैसे आप आधार कार्ड में अपना नाम बदल सकते हैं कैसे अपना पता बदल सकते हैं बिल्कुल वैसे ही आप अपनी जन्मतिथि भी बदल सकते हैं अगर आपको कोई परेशानी है या कुछ समझ में नहीं आ रहा तो आप ऊपर दिए दोनों वीडियो देख सकते हैं जिसके माध्यम से आपको समझ में आ जाएगा कि जन्मतिथि कैसे सही करनी है बस ऊपर जो वीडियो दिए हैं उनमें नाम वाले ऑप्शन पर टिक लगाया था और पता सही करने के लिए पते वाले ऑप्शन पर टिक लगाया था तो आपको जन्मतिथि सही करनी है तो आप जन्मतिथि वाले ऑप्शन पर टिक लगाएंगे और अपनी सही जन्मतिथि लिखेंगे तथा अपना बर्थ प्रूफ अपलोड करेंगे और ओटीपी भरने के बाद 50 का पेमेंट कर देंगे |
फिर आपकी रसीद प्रिंट हो जाएगी जिससे आपका आधार कार्ड संशोधित होने के बाद डाउनलोड होगा बहुत ही आसान सा प्रोसेस है अगर कुछ पूछना हो तो हमारे कांटेक्ट फॉर्म को भर कर हमसे पूछ सकते हैं |
Aadhar card me father name kaise change kare
Wife ke aadhar card me husband ka naam kaise jode
अगर आप अपने पिता का नाम अपने आधार कार्ड में बदलना चाहते हैं तो आपको हमारा ऊपर दिया गया पोस्ट जिसमें हमने बताया है कि पता कैसे बदलना है उसमें आप जब पता बदलेंगे तो पते वाले सेक्शन में ही पिता या पति का नाम होता है जो आप पते के साथ ही बदल सकते हैं अगर आपको अपने पिता या पति का नाम बदलना है |
तो आपको पूरा पता बदलना होगा और इसके लिए आपको एक मान्य पते का प्रूफ लगाना होगा जो वैलिड हो जब आप पता बदलेंगे तो उसके साथ ही आप अपने पिता का नाम या अपने पति का नाम भी बदल सकते हैं जैसे हमने ऊपर वीडियो में बताया है कि पता कैसे बदलेंगे उसी वीडियो को आप देख ले उसी वीडियो से आपको मदद मिलेगी और आप अपने पिता या पति का नाम आसानी से बदल पाएंगे इसके अलावा कोई परेशानी होती है या कुछ पूछना है तो आप हमारे कांटेक्ट फॉर्म में आकर हमसे पूछ सकते हैं |
Aadhar card me photo kaise change kare
अगर बात करें आधार कार्ड में फोटो संशोधन करने की तो दोस्तों यहां पर थोड़ी सी परेशानी की बात यह है कि फोटो संशोधन आधार सेंटर पर भी बड़ी मुश्किल से हो पाता है तो दोस्तों यहां पर बात करेंगे हम ऑनलाइन फोटो चेंज करने की तो ऑनलाइन फोटो बदलने का प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है उसमें ऑप्शन तो आता है |
लेकिन उस ऑप्शन पर टिक नहीं लगता और फोटो का जो करेक्शन है वह अभी ऑनलाइन नहीं है वह सिर्फ आधार सेंटर पर ही फोटो चेंज हो सकता है वह फोटो वही खींच लेंगे और वह फोटो आपका आधार कार्ड में आएगा |
लेकिन दोस्तों यहां पर मैं अपने अनुभव के आधार पर आपको बता रहा हूं कि मैंने कई बार जब लोगों के फोटो बदलवाए तो फोटो आसानी से संशोधित नहीं होते फोटो कभी होता है जब कभी जल्दी हो जाता है तो कभी बहुत ज्यादा टाइम लेता है और कभी-कभी होता भी नहीं है तो यहां पर फोटो अपडेट की थोड़ी सी प्रॉब्लम आती है इसके अलावा सेंटर पर अगर आप जाएंगे तो सेंटर वाला आपको सब कुछ बता देगा के फोटो बदला जाएगा या नहीं बदला जाएगा तो फोटो का ऑप्शन ऑनलाइन नहीं है वह सिर्फ आप आधार सेंटर पर जाकर ही बदलवा सकते हैं |
Aadhar card me email id kaise add kare
Aadhar card me mobile number kaise change kare
दोस्तों अब हम बात करेंगे मोबाइल नंबर की और मेल आईडी की जी हां दोस्तों यह कांटेक्ट डिटेल्स में आती है मोबाइल नंबर और मेल आईडी दोस्तों आप सभी को पता होगा कि बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाता है और बिना मोबाइल नंबर के हम उसको शंशोधित भी नहीं कर सकते हैं |
जब ऑनलाइन करेक्शन ही नहीं होगा क्योंकि ऑनलाइन करेक्शन के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ती है जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होता है उस पर ओटीपी आता है जब मोबाइल नंबर ही रजिस्टर्ड नहीं है तो ओटीपी नहीं आएगा और आपका ऑनलाइन संशोधन नहीं हो सकता तो यहां पर ऑनलाइन की बात ही समाप्त हो जाती है |
अब हम बात करेंगे कि आप आधार सेंटर पर जब जाएंगे तो आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर देना होगा और मेल आईडी भी देनी होगी यह दोनों ही चीजें आप आधार सेंटर से ही संशोधन करा सकते हैं इसका ऑनलाइन कोई भी प्रक्रिया नहीं है |
Aadhar card customer care number uttar pradesh
कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि आधार कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है या आधार कार्ड का कस्टमर केयर नंबर क्या है तो दोस्तों एक बात आपको बता दूं कि यहां पर जो लोग पूछते हैं कि उत्तर प्रदेश का आधार कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है तो दोस्तों मैं आपको बताऊं कि पूरे इंडिया का आधार कार्ड का हेल्पलाइन नंबर सेम है और वह है 1947 आपको कोई भी परेशानी है |
तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं और जो भी आपको परेशानी है वह उनसे पूछ सकते हैं आप किसी भी स्टेट में रहते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं |
दोस्तों हमारी जानकारी सिर्फ यही तक थी इसके अलावा आधार कार्ड के बारे में आपको कुछ पूछना है तो हमें कांटेक्ट फॉर्म में आकर लिख सकते हैं कॉन्टैक्ट फॉर्म नीचे दिया गया है |