Vayamtech jan seva kendra registration

Vayamtech jan seva kendra registration: 2023

Vayamtech jan seva kendra kaise le

How to apply jan seva kendra up

Vayamtech jan seva kendra fees 2023

 

WE DISCUSS IN THIS POST…

  • What is jan seva kendra in hindi
  • What is vayamtech
  • How to apply vayamtech jan seva kendra
  • Vayamtech online registration 2023
  • Vayamtech services
  • Vayamtech new registration fees
  • Vayamtech certificate download
  • Vayamtech ka password kaise change kare
  • Vayamtech se ration card kaise banaye
  • Vayamtech jan seva kendra 3.0
  • Vayamtech se pan card kaise banaye
  • vayamtech customer care number

Vayamtech jan seva kendra registration

 

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आज मैं अपने इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं VAYAMTECH कंपनी के बारे में VAYAMTECH क्या है कैसे हम Vayamtech jan seva kendra registration कर सकते हैं और जितने भी सवाल आपके मन में हैं VAYAMTECH को लेकर मैं हर सवाल का जवाब अपने इस पोस्ट में दूंगा |

What is jan seva kendra in hindi

जैसे जैसे हमारे भारत में तरक्की हो रही है वैसे वैसे जितनी भी प्रक्रिया हैं सभी को ऑनलाइन किया जा रहा है |
पहले हर चीज ऑफलाइन हुआ करती थी लेकिन अब हर चीज जैसे राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ऑनलाइन आवेदन सभी चीजें आपको ऑनलाइन मिलेंगी | तो जब यह सारी चीजें ऑनलाइन कर दी गई है और जो चीजें हम पहले कार्यालय जाकर कराते थे वह सभी काम अपने ऑनलाइन करा सकते हैं |
तो इसके लिए सभी को ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी होनी चाहिए लेकिन हमारे भारत में जो मजदूर क्लास के लोग हैं वह आवेदन कैसे करेंगे तो इस समस्या के समाधान के लिए हर जिले में हर गांव में हर शहर में और हर एरिया में ऐसे जन सेवा केंद्र खोलने के बारे में सोचा गया जहां से लोग अपनी सुविधाओं को ऑनलाइन आवेदन करा सकें और जो जनसेवा केंद्र वाले हो उनको ऑनलाइन की पूरी जानकारी हो तो इस तरह से जनसेवा केंद्र वजूद में आए |
जन सेवा केंद्र एक ऐसी दुकान है जहां से हम किसी भी काम को ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं और यह जन सेवा केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होते हैं उसको जन सेवा केंद्र बोला जाता है प्रत्येक गांव में एक जन सेवा केंद्र अनिवार्य है तथा प्रत्येक शहर में हर वार्ड में एक जन सेवा केंद्र होना अनिवार्य है लेकिन अब नियम बदल गया है और हर 10000 की आबादी पर एक जन सेवा केंद्र होना अनिवार्य कर दिया गया है |

What is vayamtech

पूरे भारतवर्ष में लाखों जन सेवा केंद्र खोले गए तो वह सरकार को सीधे हैंडल करना बहुत मुश्किल हो गया इसके लिए सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को टेंडर दिए और सभी जनसेवा केंद्रों का सही तरीके से संचालन कराने के आदेश दिए |
जब यह टेंडर उठे तो बहुत सारी कंपनियों ने इन में हिस्सा लिया जैसे SAHAJVAYAMTECH और CSC आदि |
 भारत में इन कंपनियों को अलग-अलग प्रदेश में टेंडर मिले उन्ही में से एक कंपनी VAYAMTECH है |
VAYAMTECH का कार्य जिस जिले में VAYAMTECH टेंडर लेती है उस जिले के शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही क्षेत्रों में संचालित होने वाले सभी जनसेवा केंद्रों पर नजर रखना और उनकी देखरेख करना तथा उनको सरकार द्वारा आईडी दिलवाना और सभी जन सेवा केंद्रों को सही तरीके से अपने क्षेत्र में कार्य करने के लिए आदेश जारी करना है VAYAMTECH कंपनी सभी जन सेवा केंद्रों का संचालन करती है जहां भी वो टेंडर लेती है अब शायद आप समझ गए होंगे कि VAYAMTECH क्या है |

How to apply Vayamtech Jan Seva Kendra?

VAYAMTECH REGISTRATION करना या फिर VAYAMTECH जन सेवा केंद्र आवेदन करना दोनों एक ही बात है |
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि VAYAMTECH जन सेवा केंद्र कैसे आप आवेदन कर सकते हैं या कैसे आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
सबसे पहले आप 10 वीं या 12 वीं पास होना जरूरी है तभी आप जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन कर पाएंगे |
इसके अतिरिक्त आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड अंकपत्र और दो फोटो होने चाहिए जो आपको VAYAMTECH ऑफिस में जमा करने होंगे VAYAMTECH जन सेवा केंद्र आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ इस तरह है |

Vayamtech online registration 2023

सबसे पहले आपको VAYAMTECH की ऑफिशियल वेबसाइट https://upcsc.vayamtech.com/ पर जाना होगा | इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ एक बटन मिलेगा VLE REGISTER का VLE REGISTER पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो वहां पर आपसे आपका क्षेत्र पूछा जाएगा कि आप जन सेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं या शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं |

इन दोनों में से आपको एक ऑप्शन चुनना है और आगे बढ़े पर क्लिक करना है जैसे कि आप आगे बढ़े पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि दोनों ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अलग हैं अगर आप शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन करेंगे उसका फॉर्म अलग तरह का होगा और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदन करेंगे तो उसका फार्म अलग होगा फार्म कैसे आपको भरना है यह सभी चीजें मैं आपको लिख कर बताऊंगा तो आपके समझ में नहीं आएगी तो मैंने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का तरीका नीचे अपने वीडियो में दिखाया है |अगर आप दोनों ही क्षेत्र में से ही किसी भी क्षेत्र का रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो हमारा वीडियो देख सकते हैं |

वीडियो नीचे दिया है |

 

 

Vayamtech services

VAYAMTECH कंपनी जिस शहर का टेंडर लेती है उस शहर में खुलने वाले जन सेवा केंद्र को बहुत सारी सर्विसें प्रदान करती है जिनमें सबसे अहम सर्विस e-district आई डी होती है e-district आई डी एक ऐसी आई डी होती है जिससे हम आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड हेसियत प्रमाण पत्र, खतौनी आदि आवेदन कर सकते हैं |
जन सेवा केंद्र की सबसे अहम आईडी e-district ही होती है जिससे हम सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं इसके अतिरिक्त VAYAMTECH और भी बहुत सारी ऐसी SERVICES प्रदान करती है जो हमें ई डिस्टिक आईडी में नहीं मिलती जैसे इंश्योरेंस मनी ट्रांसफर आधार इनेबल्ड पेमेंट यह सभी SERVICES हमें अलग से लेनी होती है |
लेकिन जब हम VAYAMTECH कंपनी से जनसेवा केंद्र लेते हैं तो यह SERVICES हमें VAYAMTECH कंपनी ही प्रदान करती है इसके अतिरिक्त और जो सेवाएं हैं जो VAYAMTECH कंपनी हमें प्रदान करती है वह निम्न प्रकार हैं |

G2C SERVICES

  •  Tax2Win Service
  •  Easy Policy (Term, Motor, Health)
  • Exampur
  • Amazon Easy Store
  • Flipkart Service
  • Fino Bank
  • Oxigen Recharge
  •  IRCTC (Rail Ticket Booking)
  •  Mobile/DTH Recharge
  •  PAN Card Service (Apply)
  •  Paytm
  •  Happy Loan
  •  Ayushman Bharat
  • Vayamtech LED TV

B2C SERVICES

  •  Medical & Health
  •  Social Welfare
  •  Women Welfare & Child Development
  •  Food Safety & Drug Administration
  •  Handicap Welfare
  •  Panchayati Raj
  •  Urban Development
  •  Employment
  •  Labour Board (BOC)
  •  Food & Civil Supplies
  •  Commercial Tax
  •  Agriculture
  •  Lok Shikayat (CM Office)
  •  Department of Religious Affairs
  •  Power
  •  Entertainment Tax
  •  Home Department
  •  Technical Education Department

Vayamtech new registration fees

 
अगर आप VAYAMTECH कंपनी से जनसेवा केंद्र लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है लेकिन मन में एक सवाल है जो आपको काफी परेशान करता है वह VAYAMTECH न्यू रजिस्ट्रेशन की फीस कितनी है VAYATECH न्यू रजिस्ट्रेशन की फीस बिल्कुल नहीं है आप फ्री में VAYAMTECH रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
लेकिन जब आपकी VAYAMTECH आईडी मिल जाएगी तो उसके बाद आपसे फीस ली जाएगी अब बात करें इसकी फीस कितनी होती है तो इसकी कोई भी FIX फीस नहीं है हर जिले में अलग FEES रखी गई है जिसमें VAYAMTECH कंपनी का अपना चार्ज होता है | और कुछ ऑफिस चार्ज होता है तो इस तरह से करीब 8200 इसकी फीस होती है और हर जिले में यह थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है |

Vayamtech certificate download

VAYAMTECH सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी VAYAMTECH आईडी को लॉग इन करना है जैसे ही आप VAYAMTECH आईडी को लॉग इन करेंगे तो आपके सामने VAYAMTECH पोर्टल खुल जाएगा |जिसमें नीचे जाने पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा |
डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला सर्टिफिकेट और दूसरा फॉर्म तो आपको सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है और सर्टिफिकेट पर क्लिक करते ही आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा अधिक जानकारी के लिए मैंने यहां पर वीडियो अपलोड किया है नीचे दिया हुआ वीडियो आप देख सकते हैं |

वीडियो नीचे है |

 

 

How to change vayamtech password

अगर आप VAYAMTECH आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा और उनसे अपना पासवर्ड रिसेट कराना होगा |
लेकिन अगर आपका पासवर्ड आपको पता है और आप फिर भी अपना पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो आपको VAYAMTECH पोर्टल पर लॉगिन करके पासवर्ड बदलना होगा जैसे ही आप अपने VAYAMTECH पोर्टल को लॉग इन करेंगे तो आपके सामने VAYAMTECH पोर्टल खुल जाएगा VAYAMTECH पोर्टल खुलने के बाद बाएं हाथ पर आपको बहुत सारी मीनू मिल जाते हैं जैसे होम अकाउंट माय वॉलेट G2C सर्विसिस B2C सर्विसिस आदि तो आपको उन में से अकाउंट पर क्लिक करना है |
जैसे ही आप अकाउंट पर क्लिक करेंगे नीचे कई सारे मीनू आ जाएंगे उनमें से आप को चेंज पासवर्ड पर क्लिक करना है जैसे ही आप चेंज पासवर्ड पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक छोटी सी विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपनी आईडी डालनी है |
VAYAMTECH आईडी और अपना मोबाइल नंबर लिखना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करना है जैसे ही आप गेट पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको यहां पर लिखना होगा और चेंज पासवर्ड पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप चेंज पासवर्ड पर क्लिक करेंगे तो वहां पर एक मैसेज आएगा यू हैव सक्सेसफुली चेंज योर पासवर्ड और आपका पासवर्ड बदल जाएगा इसके अतिरिक्त अगर आपको कुछ समझ में ना आया हो तो नीचे हमने वीडियो के माध्यम से आपको बताया है कि कैसे आप वयम टैक का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं |

विडियो नीचे है |

 

Vayamtech se ration card kaise banaye

 
बहुत सारे लोग हमारे पोस्ट पर और वीडियोस पर कमेंट करते हैं कि VAYAMTECH से राशन कार्ड कैसे बनाएं दोस्तों आप सभी को यह पता होना चाहिए कि वे VAYAMTECH पोर्टल से राशन कार्ड आवेदन नहीं हो सकता क्योंकि राशन कार्ड हमेशा ई डिस्टिक आई डी से आवेदन होता है VAYAMTECH आईडी से आवेदन नहीं होता VAYAMTECH आईडी से सिर्फ उसका पेमेंट होता है |
आप हमारा वीडियो जरूर देखें जो आपको हमारे यूट्यूब चैनल हिंदी टेक्निक्स में मिल जाएगा हाउ टू अप्लाई न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि यह इ  डिस्ट्रिक्ट से राशन कार्ड कैसे बनाएं इसके अतिरिक्त आपको कोई सवाल हो तो हमारे कांटेक्ट फॉर्म को भर कर हमसे जरूर पूछें |
 
 
 
 

Vayamtech jan seva kendra 3.0

VAYAMTECH जन सेवा केंद्र 3.0 यह सवाल काफी बार हमसे पूछा गया है मैं अपने इस पोस्ट में आपको बताऊंगा आखिर 3.0 क्या है दोस्तों आप सभी को पता होगा कि सभी शहरों में जनसेवा केंद्रों का टेंडर किसी भी कंपनी पर होता था |
लेकिन इस वर्ष जब जनसेवा केंद्रों के टेंडर हुए तो हर शहर में दो कंपनियों को टेंडर मिला और जितने भी पुराने VLE थे उन सभी को दोबारा से रजिस्ट्रेशन करना पड़ा जो रिनुअल रजिस्ट्रेशन था उस रजिस्ट्रेशन को और एक शहर में दो कंपनियों के टेंडर लेने की पूरी प्रक्रिया को 3.0 कहा जाता है इसके अलावा 3.0 कि और कोई वैल्यू नहीं है
 

Vayam tech helpline number

Vayam Tech Limited
D 319, Sec. 63,
NOIDA, Uttar Pradesh.
Helpline number:
9319096472, 9319096470
9311622153, 9311622152
9311622154, 9311622151
9319096468
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link