How to fill amu counselling form 2022
How to fill amu counselling 2022 class 11,dip and all classes form online
जैसा की आप सभी को पता है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जितने भी दाखिले थे वह सभी बहुत ज्यादा देरी से हो रहे हैं और जिन लोगों ने टेस्ट दिया था उनके परीक्षा फल भी बहुत देरी से आए हैं अगर हम बात करते हैं कक्षा 11 से आगे की तो यहां पर कक्षा 11 से आगे वाले सभी कक्षाओं के जो दाखिले हैं वह अब ऑनलाइन काउंसलिंग के द्वारा हो रहे हैं |
लेकिन अभी छात्रों में कंफ्यूजन है कि ऑनलाइन काउंसलिंग का फॉर्म कैसे भरा जाएगा तो हम अपने इस ब्लॉग में आपको बताने वाले हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के काउंसलिंग के फॉर्म कैसे भरे जाएंगे |
Related Tags
amu 11th counselling amu diploma counselling amu counselling 2021 application form amu counselling procedure amu counselling portal documents required for amu counselling amu online portal for counselling and admission amu online counselling system amu counselling class 11 how to fill amu class 11 admission form 2020 aligarh muslim university online counselling
अभी हमारे पास किसी और कक्षा का फार्म नहीं है इसलिए हम आपको अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कक्षा 11 का फॉर्म भर कर दिखा रहे हैं बाकी सभी कक्षाओं की online counselling बिल्कुल इसी तरीके से होगी जिस तरीके से हम आपको बता रहे हैं हम आपको कक्षा 11 का काउंसलिंग फॉर्म भर कर दिखा रहे हैं |
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सभी कक्षाओं के ऑनलाइन काउंसलिंग के फार्म शुरू हो चुके हैं और इनकी अंतिम तिथि भी जल्द ही होने वाली है तो सभी छात्रों से अनुरोध है कि अपनी-अपनी ऑनलाइन काउंसलिंग को पूरा करें काउंसलिंग कैसे की जाएगी हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं |
सबसे पहले ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म भरने के लिए आपको अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://counselling.amucontrollerexams.com/ पर जाना होगा |
उस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे नीचे एडमिशन वाला पोर्टल खोलना है जहां पर आपको amu online counselling portal 2022 23 दिखाई देगा
इस पोर्टल को खुलने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड लिखकर लॉग इन करना है लेकिन लॉग इन करने से पहले आपको वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही आप लोग इन कर सकते हैं रजिस्टर करने के लिए आपको रजिस्टर हेयर पर क्लिक करना होगा जैसा के नीचे फोटो में दिखाया गया है |
इस पोर्टल को खुलने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड लिखकर लॉग इन करना है लेकिन लॉग इन करने से पहले आपको वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही आप लोग इन कर सकते हैं रजिस्टर करने के लिए आपको रजिस्टर हेयर पर क्लिक करना होगा जैसा के नीचे फोटो में दिखाया गया है |
जैसे ही आप रजिस्टर हेयर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज फिर से खुल जाएगा जिसमें आपको अपना रोल नंबर अपना एप्लीकेशन नंबर अपना डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मतिथि लिखनी है और सबमिट पर क्लिक करना है |
जैसे ही आप समित पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी मेल आईडी लिखने के लिए बोला जाएगा और आपका मोबाइल नंबर लिखने के लिए बोला जाएगा जब यह दोनों चीजें लिख लेंगे तो इन दोनों पर एक एक ओटीपी भेजा जाएगा जो आपको पोर्टल पर लिखना है |
ओटीपी लिखते ही आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा और फिर सम्मिट पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपकी मेल आईडी और आपका पासवर्ड सुरक्षित हो जाएंगे और आप वापस से लॉगिन पेज पर आ जाएं और अपना मेल आईडी और अपनी पासवर्ड को लिखकर लॉगिन करें |
How to fill amu counselling 2022 23 ?
जैसे ही आप लोग इन कर लेंगे तो आपसे सभी दस्तावेज अपलोड करने के लिए बोला जाएगा और दूसरे स्टेप में आपसे अपनी स्कूल या फिर सब्जेक्ट को चुनने के लिए बोला जाएगा आप उनको चुनकर फाइनल सेव कर सकते हैं सेव करने के बाद आपका काउंसलिंग फॉर्म पूरा हो जाएगा उसके बाद में आप को जब इसकी अंतिम तिथि समाप्त हो जाएगी तो दोबारा से लॉगिन करके अपनी स्थिति को चेक करना है अगर कोई आपके लिए आदेश होगा तो आपकी लॉगिन आईडी पर भेज दिया जाएगा आपको वहां संदेश मिल जाएगा कि आपको आगे क्या करना है लेकिन हम जिस तरह से बता रहे हैं अगर ऐसे आपको समझ में ना आए तो आप हमारा नीचे दिया गया वीडियो भी देख सकते हैं |
Amu online counselling 2022
video
Amu counselling date 2022
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सभी कक्षाओं की amu online counseling date 2022 जानने के लिए आप
यहां क्लिक
करें जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप के सभी विभाग दिए हैं जिस विभाग से आपकी कक्षा संबंधित है उस विभाग पर क्लिक करें और अपनी कक्षा चुने तो आपको अपनी कक्षा की amu online counseling date 2022 के बारे में पता चल जाएगा |