kendriya vidyalaya admission 2022-23

kendriya vidyalaya admission 2022-23

Kv admission online 2022-23

Kendriya vidyalaya 22-23 admission full details

इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे कि…

 
What is kendriya vidyalaya school
Kendriya vidyalaya school kaisa hai
Kendriya vidyalaya admission form 2022-23 start date
How to apply kendriya vidyalaya school admission 2022-23
Kendriya vidyalaya admission documents required 2022-23
Kendriya vidyalaya age limit 2022 23
Kendriya vidyalaya fee structure 2022 23
Kendriya vidyalaya ki fees kitni hai
Kendriya vidyalaya ki fees online kaise jama kare
Kendriya vidyalaya ko english mein kya kahate hain
Kendriya vidyalaya ki list kab aayegi
Kendriya vidyalaya ki list kaise dekhe

kendriya vidyalaya admission 2022-23

दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में आज हम अपने इस पोस्ट में आपको केंद्रीय विद्यालय के बारे में सभी जानकारियां देंगे जो भी सवाल केंद्रीय विद्यालय को लेकर आप सभी के मन में होता है |आपके हर सवाल का जवाब हमारे इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा |
इसके अतिरिक्त हमारे ब्लॉग को फॉलो करें साथ ही साथ कुछ पूछना हो तो कांटेक्ट फॉर्म भर कर पूछ सकते हैं |
 

What is kendriya vidyalaya school

Kendriya vidyalaya school kaisa hai

 
दोस्तों एक सवाल सभी के मन में आता है जो केंद्रीय विद्यालय के बारे में नहीं जानते कि केंद्रीय विद्यालय क्या है ?और
केंद्रीय विद्यालय स्कूल कैसे होते हैं  ?
केंद्रीय विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूल होते हैं जो हमारे देश के सभी शहरों में खोले गए हैं और जिनमें अभी नहीं हैं उनमें आने वाले समय में खुल जाएंगे तो दोस्तों इन केंद्रीय विद्यालयों के बनाने का कारण है हमारे समाज के पिछड़े तबके के लोग जो अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते उन को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है और साथ ही साथ हमारे स्टेट गवर्नमेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट के जो कर्मचारी होते हैं जिनको समय-समय पर स्थानांतरित किया जाता है उन सभी कर्मचारियों के बच्चों को रेगुलर दाखिला मिलता है जिससे कि वह एक शहर के किसी केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ा रहे होते हैं अचानक उनका स्थानांतरण हो जाता है तो वह उस शहर के केंद्रीय विद्यालय में सीधा दाखिला करा सकते हैं उनको इसमें ज्यादा परेशानी नहीं होगी |
 
जितने भी भारत में केंद्रीय विद्यालय हैं वह सभी हमारे एचआरडी मिनिस्टर के अंतर्गत आते हैं और वही इन सब केंद्रीय विद्यालयों के हेड होते हैं केंद्रीय विद्यालयों में स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारियों के बच्चे सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों के बच्चे एससी-एसटी, ई डब्ल्यू एस, आर्मी, एमपी कोटा,  बीपीएल, ओबीसी क्रीमी लेयर एंड ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सभी कैटेगरी के बच्चों को दाखिला मिलता है |
फिर भी अगर सीट खाली रहती है तो जनरल कैटेगरी के बच्चों को दाखिला मिलता है हम केंद्रीय विद्यालय को एक तरह से सरकारी स्कूल भी मान सकते हैं लेकिन इनमें फीस ली जाती है लेकिन इनमें होने वाली पढ़ाई उच्च स्तरीय पढ़ाई होती है यही कारण है कि अधिकतर लोग अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालयों में कराना चाहते हैं |
केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं तथा लाटरी के माध्यम से बच्चों को दाखिला दिया जाता है साथ ही साथ इसमें खेलकूद तथा बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाता है

Kendriya vidyalaya admission 2022-23 kab se shuru hai

 
यही समय था जब पिछले वर्ष केंद्रीय विद्यालय के दाखिले हो रहे थे फॉर्म भरे जा रहे थे और एडमिशन लिस्ट जारी हुई थी लेकिन मार्च-अप्रैल में कोरोनावायरस वायरस के चलते दाखिलो में बहुत ही अधिक विलंब हुआ जिसके कारण जुलाई और अगस्त तक जाकर दाखिले हो पाए थे |
 
मैं आपको बता दूं इस वर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो जाएंगे जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे तथा 2 सप्ताह के बाद इसकी अंतिम तिथि हो जाएगी |
उसके बाद में तीन एडमिशन लिस्ट जारी की जाएंगी जो एक-एक सप्ताह के अंतराल से जारी होंगी और अगर केंद्रीय विद्यालयों में अधिकतर सीटें खाली पाई जाती हैं तो दोबारा से ऑनलाइन आवेदन कराए जाएंगे लेकिन आप सभी लोग दोबारा ऑनलाइन  की प्रतीक्षा ना करें आप पहली बार में ही ऑनलाइन आवेदन कर दें इसकी कोई फीस नहीं देनी होती आप घर बैठे फ्री में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है वह हम अपने इस पोस्ट में आपको आगे बताएंगे |
 
जैसा कि आप सभी लोग पहले से जानते हैं कि यह कोई फिक्स नहीं होता एडमिशन उस तिथि से शुरू हो जाएंगे केंद्र सरकार इस बात पर फैसला लेती है कि ऑनलाइन दाखिले के फार्म कब से भरना शुरू किए जाएं जैसी ही कोई भी एडवर्टाइजमेंट जारी होता है हम आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से सूचित करेंगे साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल हिंदी टेक्निक्स के साथ भी बने रहिएगा हम सभी जानकारियां वहां पर अपलोड करते हैं |
 
kendriya vidyalaya admission 2022-23
kendriya vidyalaya admission form 2021-22 date kendriya vidyalaya admission 2022-23

How to register kendriya vidyalaya admission 2022 23

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 के फार्म सिर्फ ऑनलाइन भरे जाते हैं इसके अतिरिक्त जितनी भी कक्षाएं होती हैं सब कक्षाओं के फार्म ऑफलाइन भरे जाते हैं |
 
कक्षा 1 के ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के लिए आपको केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट  https://kvsangathan.nic.in/ पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे ऊपर क्लिक हियर रजिस्टर का बटन दिखाई देगा वहां पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप इसकी दूसरी वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर पहुंच जाएंगे इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप पूरा फार्म भर पाएंगे |
 
फार्म कैसे भरना है हम आपको अपने वीडियो के माध्यम से बता रहे हैं जिसमें स्टेप बाय स्टेप आपको समझाया गया है कि कैसे आप को केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 का फार्म भरना है |
वीडियो नीचे है

 

 

Documents required for kendriya vidyalaya admission 2022-23
 
केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए जो दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप अपने बच्चे का कक्षा एक में केंद्रीय विद्यालय में फार्म भरवा रहे हैं तो आपके पास उसका जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
 
साथ ही साथ पते का प्रूफ जिसमें मूल निवास प्रमाण पत्र या कोई और दस्तावेज जो आपके पते को सत्यापित करता हो वह लगता है साथ ही साथ आपकी जो स्पेशल कैटेगरी है उससे संबंधित दस्तावेज लगेंगे जिस भी केटगरी के तहत आप दाखिला ले रहे हैं उससे संबंधित दस्तावेज लगेंगे इसके अतिरिक्त जो जो लगेगा वह हमने एक लिस्ट बनाकर आपके सामने प्रस्तुत की हैं |
 

लिस्ट नीचे है

  1. Photo
  2. Birth Certificate
  3. Proof of relationship if parents or grand parents in special category  
  4. Address proof
  5. Caste Certifricate if SC,ST or OBC belonged
  6. Disability certificate for handicaped
  7. Certificate Related Transfer or any other spacial category 

 

documents for kendriya vidyalaya admission 2021 22

 

 

Age limit for kendriya vidyalaya admission 2021-22

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में दाखिले के लिए जो आयु होनी चाहिए वह 5 वर्ष से लेकर 7 वर्ष के बीच में होनी चाहिए इसके अतिरिक्त और कोई शर्त इसमें नहीं है लेकिन अगर हम बात करते हैं कक्षा 2 से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक तो बीच में जितनी भी कक्षाएं आती है सभी की आयु सीमा रखी गई है |
 
अगर आप कक्षा 1 में दाखिला लेते हैं तो आपकी आयु 5 वर्ष से 7 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
अगर आप दूसरी कक्षा में दाखिला लेते हैं तो आपकी आयु 6 वर्ष से 8 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
अगर आप तीसरी कक्षा में दाखिला लेते हैं तो आपकी आयु 7 वर्ष से 9 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
अगर आप चौथी कक्षा में दाखिला लेते हैं तो आपकी आयु 8 वर्ष से 10 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
अगर आप पांचवी कक्षा में दाखिला लेते हैं तो आपकी आयु 9 वर्ष से 11 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
अगर आप छठी कक्षा में दाखिला लेते हैं तो आपकी आयु 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
अगर आप सातवीं कक्षा में दाखिला लेते हैं तो आपकी आयु 11 वर्ष से 13 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
अगर आप आठवीं कक्षा में दाखिला लेते हैं तो आपकी आयु 12 वर्ष से 14 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
अगर आप नौवीं कक्षा में दाखिला लेते हैं तो आपकी आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
अगर आप दसवीं कक्षा में दाखिला लेते हैं तो आपकी आयु 14 वर्ष से 16 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
 
 

Kendriya vidyalaya ki fees kitni hai

Kendriya vidyalaya ki fees online kaise jama kare

 
अगर केंद्रीय विद्यालय की फीस की बात की जाए तो केंद्रीय विद्यालय की फीस 500 रुपए प्रतिमाह होती है 3 महीने की किस्त एकसाथ जमा होती है जोके 3 महीने के बाद आपको करनी होती है |
अगर फीस जमा करने में आप देर करते हैं तो 15 दिन के बाद लेट फीस लेना शुरू हो जाती है इसके अतिरिक्त हर कैटेगरी का बच्चा अलग फीस देता है कुछ बच्चे बिल्कुल फ्री भी पढ़ते हैं तो फीस की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी केंद्रीय विद्यालय में संपर्क करना पड़ेगा अगर बात की जाए फीस जमा करने की तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आप फीस जमा कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap