Google question hub kya hai ?

Google question hub kya hai
Share This Article

Last updated on December 31st, 2022 at 03:54 pm

What is google question hub

How to use google question hub for blogging

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में | दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे कि What is google question hub ? and How to use google question hub ?
दोस्तों अगर आप एक YOUTUBER  हैं या एक BLOGGER हैं तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही काम का होगा क्योंकि जिस TOOL के बारे में हम बताने जा रहे हैं वह TOOL YOUTUBERS के लिए और BLOGGERS के लिए बहुत ही काम का है |

How to use google question hub ?

 
Google question hub एक ऐसा टूल है जिसमें गूगल पर पूछे गए ऐसे सवाल जिनका जवाब गूगल पर नहीं होता वह सभी सवाल google question hub में रखे जाते हैं और जितने भी YOUTUBERS और BLOGGERS होते हैं उन सभी के सामने वह सवाल रखे जाते हैं और फिर वह लोग इन सवालों पर आर्टिकल लिखते हैं |
 
अगर आप भी एक BLOGGER हैं तो आपको भी google question hub का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि अगर आप google question hub का प्रयोग करेंगे तो आपको वहां से बहुत सारे ऐसे टॉपिक मिल जाएंगे जिन पर आप अपना आर्टिकल लिख सकते हैं |
google question hub इंटरफेस कुछ इस तरह का होता है जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |
 
google question hub kya hai ?
What is Google question hub how to use google question hub

Google question hub kya hai ?

google question hub का प्रयोग आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास वह मेल आईडी होनी चाहिए जिस मेल आईडी से आप ने अपनी वेबसाइट बनाई हुई है और साथ ही साथ वह मेल आईडी Google webmaster tools पर भी रजिस्टर होनी चाहिए क्योंकि google question hub ,  Google webmaster tools से ही डाटा analysis करता है |
 
अगर आपकी मेल आईडी Google webmaster tools पर रजिस्टर नहीं है तो आपका google question hub काम नहीं करेगा google question hub का प्रयोग करने के लिए जब आप इस पर आईडी बना लेंगे तो आपके सामने questions आ जायेंगे आप उन सब को डिलीट करने के बाद अपनी कैटेगरी के questions को सेलेक्ट करेंगे और फिर उन पर आर्टिक ल लिखेंगे और उन questions का जवाब देंगे |
 
इसके अतिरिक्त अगर आपके समझ में अभी नहीं आ रहा है तो आप हमारा नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं इस वीडियो के माध्यम से आपको अच्छे से पता चल जाएगा कि google question hub kya hai और how to use google question hub.
वीडियो नीचे है 
Is new bloggers get approval of question hub?
 
यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि…
 Question hub can gave approval on new websites or blogs ?
ब्लॉग गूगल क्वेश्चन हब पर नई वेबसाइट वालों को अप्रूवल मिलता है या नहीं ?
तो दोस्तों आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आपने नया ब्लॉग बनाया है या नई वेबसाइट बनाई है तो आप भी गूगल क्वेश्चन हब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको अप्रूवल मिल जाएगा लेकिन इसकी एक शर्त होती है जिसमें के अगर आपने अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल पर सबमिट किया हुआ है वहां से वेरीफाई किया हुआ है तो आपकी वेबसाइट गूगल क्वेश्चन हब के लिए approved हो जाएगी |
 

2 thoughts on “Google question hub kya hai ?”

  1. your article is very nice and Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap