Sitemap for blogger | Sitemap kya hota hai ?
Blogger sitemap kya hai ?
What is xml sitemap for blogger
What is sitemap in blogger ? हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की What is sitemap in blogger ? इसका क्या प्रयोग होता है और क्यों हमारी वेबसाइट के लिए sitemap आवश्यक होता है |
यह सभी बातें अपने इस आर्टिकल में पूरी करेंगे | हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहिएगा जिससे कि आप सब कुछ अच्छे से समझ पाए |
What is sitemap ?
दोस्तों sitemap एक address होता है जो हम अपनी वेबसाइट का साइटमैप Google Search Console या किसी अन्य सर्च इंजन में सबमिट करते हैं जिससे google crawlers वेबसाइट को crawl करते हैं तो हमारे साइटमैप को पढ़कर वह समझ जाते हैं कि हमने कौन सा नया पोस्ट अपलोड किया है या किस पुराने आर्टिकल में हमने बदलाव किए हैं |
जब हम कोई भी नया आर्टिकल लिखते हैं या किसी पुराने आर्टिकल में कुछ बदलाव करते हैं तो अगर हम अपना साइटमैप Google Search Console या किसी अन्य सर्च इंजन में सबमिट कर दें तो google crawlers को यह समझने में आसानी होती है कि कौन सा पोस्ट नया लिखा गया है | अगर हमारी वेबसाइट पर कम आर्टिकल है तो इसकी आवश्यकता नहीं होती लेकिन अगर ज्यादा आर्टिकल हैं तो इसको सबमिट करना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि google crawler जब भी आता है आपके सभी आर्टिकल को नहीं read करता इसलिए वह xml sitemap को read करता है और समझ जाता है और हमारे नए आर्टिकल को index कर देता है |
हमने अपनी वेबसाइट Blogger पर बनाई हुई है तो हमारे लिए xml sitemap बहुत ही आवश्यक है अगर हम xml sitemap सबमिट नहीं करेंगे तो हमारे जितने भी नए आर्टिकल होंगे वह अन्य आर्टिकल के मुकाबले में देरी से index करेंगे | लेकिन अगर आपकी वेबसाइट WordPress में है तो उसमें आपने पहले से प्लगइन लगाया हुआ है तो sitemap अब सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होती प्लगइन खुद-ब-खुद इसको सबमिट कर देता है |
What is sitemap of website ?
दोस्तों xml sitemap क्या होता है ? यह एक xml फॉर्मेट में बना हुआ कोडिंग होता है जिसमें आपके सभी आर्टिकल के url होते हैं और इससे google crawler समझ पाता है कि कहां क्या बदलाव हुआ है और कौन सा पोस्ट नया है |
जैसे अगर हम किसी शहर को घूमने जाएं तो वहां के पर्यटक स्थलों के बारे में हमें जानकारी नहीं है तो हमको वहां घूमने में परेशानी होगी लेकिन उस उस शहर में जाने से पहले हमको वहां का साइटमैप मिल जाता है तो हम आसानी से पर्यटक स्थलों को पता कर पाते हैं और वहां पर सीधे घूमने के लिए चले जाते हैं जिससे हमारा समय भी बचता है और हमें घूमने में आसानी रहती है बिल्कुल इसी तरह से जब google crawler हमारी वेबसाइट पर आता है और sitemap read करता है तो बहुत ही आसानी से उसको पता चल जाता है कि कौन सा आर्टिकल नया है |
दोस्तों अगर अब भी आपके समझ में कुछ नहीं आया हो तो हम अपने वीडियो के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि what is blogger sitemap ?
वीडियो नीचे है