Best photo resolution for website
Best photo resolution for blog
Image resolution for blogger website
Best image resolution for blogger स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में दोस्तों आज हम बताएंगे कि…
जी हां दोस्तों आज बात करेंगे कि आपकी Blogger Website के लिए Image Resolution क्या होना चाहिए जो भी आप आर्टिकल में फोटो लगाना चाहते हैं उसका रिवॉल्यूशन क्या होना चाहिए |
जैसा की आप सभी को पता है जब भी हम अपनी वेबसाइट पर कोई आर्टिकल लिखते हैं और उसमें फोटो लगाते हैं तो हमको यह ध्यान रखना होता है कि फोटो का साइज ज्यादा बड़ा ना हो जाए जिससे कि हमारा आर्टिकल जब कोई पढता है तो वह देर में लोड होता है इसलिए हम अपनी वेबसाइट को light weight बनाना होता है इसलिए हमको फोटो कम साइज के लगाने होते हैं लेकिन इसी के साथ साथ हमें यह ध्यान रखना होता है कि हमारे फोटो का Image Resolution कम ना हो जाए या ज्यादा ना हो जाए तो कितना Image Resolution होना चाहिए |
इस बात को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल होते हैं आज हम उन सब सवालों को क्लियर करेंगे | दोस्तों जब आप WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो उसका Image Resolution क्या होना चाहिए इसके बारे में हम बाद में बात करेंगे पहले हम आपको बताते हैं कि आपकी Blogger Website के लिए Image Resolution कितना होना चाहिए |
Best image resolution for blogger
जब आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर पूरा आर्टिकल लिखते हैं जिसमें काफी सारे पैराग्राफ होते हैं तो हम को पूरे साइज का फोटो लगाना होता है तो हमको यह ध्यान रखना है कि जो फोटो हम लगा रहे हैं उसकी Width 800 पिक्सल से ज्यादा नहीं होना चाहिए और 500 पिक्सेल से कम नहीं होना चाहिए अगर आर्टिकल पूरे पेज पर भरकर आ रहा है तो 800 पिक्सल Width वाला फोटो लगाना है और हम अगर बीच-बीच में आर्टिकल कम Width वाला लिख रहे हैं तो हमको 500 पिक्सेल Width वाली फोटो लगानी चाहिए जिससे कि हमारे टैक्स के बराबर ही हमारा फोटो रहे | काफी सारे ब्लागर हैं जो इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं और जब उनकी वेबसाइट को कोई खोलता है तो बहुत ही अजीब सी दिखाई देती है इसलिए हमको अपनी वेबसाइट लगाने वाली फोटो का Image Resolution अच्छे से जांच लेना है |
इसके अतिरिक्त अगर आप वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो नीचे दिया गया वीडियो जरूर देखें वीडियो नीचे है |