Nsp scholarship payment status check
नेशनल स्कॉलरशिप की फॉर्म जिन छात्र-छात्राओं ने 2022-23 के सत्र के लिए भरी थी, उनकी अब तक छात्रवृत्ति नहीं आई है, और यह एक गंभीर मुद्दा है। इस आर्टिकल में, हम आपको 3 तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप अपने नेशनल स्कॉलरशिप 2022-23 के स्थिति की जांच कर सकते हैं। आपको यह सच में पता चलेगा कि आपकी स्कॉलरशिप क्यों अभी तक नहीं आई है और यदि स्कॉलरशिप नहीं आई है, तो उसे कैसे सही कर सकते हैं और कैसे वह आपके खाते में जाएगी। नीचे हमने इसके लिए 3 तरीके बताए हैं।
3 WAYS TO CHECK THE SCHOLARSHIP AMOUNT.
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप बड़ी ही आसानी से अपनी छात्रवृत्ति को चेक कर सकते हैं कि पैसा आपके खाते में आया या नहीं |
स्कॉलरशिप चेक करने के हम आपको 3 तरीके बताएंगे जिनसे आप घर बैठे आसानी से अपनी स्कॉलरशिप का पैसा चेक कर पाएंगे | नेशनल स्कॉलरशिप का पैसा करीब 80% छात्र छात्राओं का आ चुका है और जिन लोगों का पैसा अभी नहीं आया है उनको अपना स्टेटस चेक करना होगा और अभी और इंतजार करना होगा |
स्कॉलरशिप का पैसा चेक करने के 3 तरीके निम्न प्रकार हैं
1- how to check scholarship on PFMS
2- how to check nsp scholarship status
3- how to check nsp scholarship payment status
how to check scholarship on PFMS
Public Financial Management System PFMS एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप सरकार द्वारा किए गए सभी लेनदेन को देख सकते हैं नेशनल स्कॉलरशिप का पैसा केंद्र सरकार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के खाते में डाला जाता है तो उसको भी हम PFMS वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं |
आज 15 अगस्त 2023 को अगर आप इसको चेक करने के लिए सबसे पहले आपको https://pfms.nic.in/ वेबसाइट खोलनी होगी इस वेबसाइट को खुलने के बाद आपने क्या करना है आपको Track NSP Payment पर क्लिक करना है जैसा के नीचे लाल घेरे में दिखाया गया है |
nsp scholarship payment status
वीडियो नीचे है
तू इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपनी स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आपको अधिक जानकारी चाहिए तो हमारा तीसरा तरीका इस्तेमाल करें
How to check nsp scholarship payment status
स्कॉलरशिप का पैसा चेक करने का तीसरा तरीका डायरेक्ट तरीका है अगर आप अपनी स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर लेते हैं और अपनी स्कॉलरशिप को PFMS पर भी देख लेते हैं और दोनों जगह से अगर क्लियर दिखाता है तो आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करना होगा |
अगर आप Net Banking इस्तेमाल करते हैं तो Net Banking से चेक करिए Google Pe या Phone Pe आदि इस्तेमाल करते हैं तो इससे चेक करिए अगर इनमें से कोई भी तरीका आपके पास नहीं है तो आप सीधे बैंक जाएं और वहां पर जाकर अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करें तो आपको पता चल जाएगा कि स्कॉलरशिप का पैसा आपके खाते में आया है या नहीं