how to check mobile tower radiation

How to check mobile tower radiation

How to know radiation level of mobile ?

How to check mobile tower radiation ?

 

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि Mobile tower radio waves या Electro magnetic force ( EMF)  को हम कैसे चेक कर सकते हैं |

How to measure mobile tower radiation ?

दोस्तों आप सभी को पता होगा कि जिस समय 4G नेट चलना शुरू हुआ था उस वक्त से लेकर आज तक धीरे-धीरे सभी पक्षियों पर इतना असर हुआ कि पक्षी लगभग सारे शहरों से समाप्त हो चुके हैं अगर बाकी बचे हैं तो गांव या कस्बे जहां पर जंगलात ज्यादा है वहां पर बचे हैं शहरों से सभी पक्षी गायब हो चुके हैं |

mobile phone ka radiation kaise check karein ?

अब 5G का टाइम आ चुका है और 5G चल रहा है तो दोस्तों 5G की टेस्टिंग को लेकर लोगों के दिमाग में यह बात चल रही है कि कहीं जिस तरह से पक्षी गायब हो गए 4G के आने से तो कहीं 5G के आने से इसका सीधा असर मानव प्रजाति पर ना पड़े लेकिन जानकार लोगों का यह मानना है कि Mobile tower radio waves या Electro magnetic force ( EMF) मनुष्य के लिए हानिकारक नहीं होती हैं लेकिन दोस्तों बहुत सारी ऐसी चीज है निकल कर सामने आ रही हैं जिससे हमें यह पता लगता है कि Mobile tower radio waves या Electro magnetic force ( EMF) हमारे लिए काफी नुकसानदेह साबित होता है |

How to check mobile tower radiation level

तो यहां पर बात करेंगे कि आप अपने Area में या अपनी जगह जहां पर आप रहते हैं उस जगह पर रेडिएशन कितना है कितनी रेडियो वेव्स आती है और इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड कितना है यह सारी चीजें पता करने के लिए आपको हमारे दो तरीके अपनाने होंगे | हम आपको दो ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप पता कर पाएंगे कि आपके यहां पर मैग्नेटिक फील्ड या रेडियो वेव्स  ज्यादा तो नहीं जिससे कि आप बीमार हो जाएं रेडियो वेव्स या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड नापने के लिए सबसे पहले आपको मीटर लेना होगा जिस मीटर से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके यहां पर रेडियो वेव्स कितनी है अगर खतरे के निशान से ज्यादा रेडियो वहां पर पाई जाती हैं तो आप इसकी शिकायत संबंधित कार्यालय में जाकर कर सकते हैं |
 मीटर कौन सा लेना है यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है तो दोस्तों हम आपको दो तरह के मीटर बता रहे हैं जिन Meters को आप खरीद सकते हैं और अपने रहने वाले क्षेत्र में या अपने घर में पता लगा सकते हैं कि रेडिएशन कितना है |

How to check mobile tower radiation

Best emf radiation meter
Best radiation meter
Best electromagnetic radiation meter
 
o o
 
इसके अतिरिक्त एक वेबसाइट है https://tarangsanchar.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करके टीम को अपने क्षेत्र में बुला सकते हैं वह टीम आपके क्षेत्र में आकर रेडिएशन की जांच करेगी और अगर ज्यादा है तो उस पर कार्यवाही करेगी लेकिन उसमें आपको ₹4000 चार्ज देना होता है इसके अतिरिक्त अगर आपके समझ में कुछ नहीं आता है तो हम आपको वीडियो के माध्यम से बता रहे हैं दोनों ही तरीके हमने अपने इस वीडियो में बताएं हैं |
 

मोबाइल रेडिएशन कैसे चेक करे?

वीडियो नीचे है

 

मोबाइल टावर रेडिएशन के नुकसान
Mobile tower radiation effects human body in hindi
 
मोबाइल टावर से क्या नुकसान होता है?  इस सवाल का जवाब आप सभी को पता होना जरूरी है कि mobile tower radiation effects on human body ?
 
तो दोस्तों अगर आपके घर के आसपास कोई मोबाइल टावर लगा हुआ है और Mobile tower radio waves या Electro magnetic force ( EMF)  वहां पर ज्यादा है तो इसका आपकी बॉडी पर सीधा असर हो सकता है हालांकि जानकारों का मानना है कि Radio waves मनुष्य को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाती हैं लेकिन यह बात सब बोलते हैं कि अगर ज्यादा Quantity में Radio waves हो या Electro magnetic field हो तो मनुष्य के शरीर पर इसका सीधा असर हो सकता है हालांकि जानकारों का कहना है कि रेडियो वेव्स का मनुष्य के शरीर पर कोई खास इफेक्ट्स नहीं पड़ता लेकिन मोबाइल टावर रेडिएशन से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं यह जानना भी आपको बहुत जरूरी है इसलिए सबसे पहले हम आपको बता दें कि मनुष्य के शरीर में 70 फ़ीसदी और दिमाग में 90 फीसदी Liquid पाया जाता है और Liquid रेडियो वेव्स को जल्दी accept करता है और इसका सीधा असर पानी पर होता है इसलिए हमारी बॉडी पर इसका असर हो सकता है |

Protect yourself by radiation

साथ ही साथ जो लोग मोबाइल टावर रेडिएशन में लगातार रहते हैं उनमें स्त्रियों में प्रजनन क्षमता में कमी आ जाती है और साथ ही साथ उनको गर्भपात भी हो सकता है और अगर मनुष्य की बात की जाए तो उसको ब्रेन ट्यूमर कैंसर लगातार सर में दर्द रहना चक्कर आना जैसी बीमारियां बन सकती हैं तो अगर आपको इनमें से कोई बीमारी है तो आप रेडिएशन चेक करा सकते हैं कि कहीं आपके क्षेत्र में रेडिएशन ज्यादा तो नहीं |

मोबाइल टावर रेडिएशन से बचने के उपाय

How to protect yourself from mobile tower radiation ?

मोबाइल टावर रेडिएशन से कैसे बचा जाए ? दोस्तों यह बात जानना भी आपके लिए जरूरी है कि अगर आपके घर के आसपास टावर लगा हुआ है और वहां पर मोबाइल रेडिएशन ज्यादा रहता है तो आपको अपने घर पर जैमर लगवाना चाहिए जिससे रेडिएशन लगभग समाप्त हो जाती है लेकिन लेकिन जैमर लगवाना हमारे लिए मुमकिन नहीं क्योंकि हम घरों में मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं इसलिए अगर मुमकिन हो तो जैमर लगवा लो नहीं तो आप को मोबाइल सिर्फ उस समय हाथ में लेना चाहिए जिस समय आपकी किसी से बात हो रही हो | और साथ ही साथ रेडियो वेव्स के प्रयोग में आने वाली सभी चीजों से दूर रहा जाए |
 
जब भी आप सोयें मोबाइल को अपने शरीर पर रखकर ना सोए |
कम से कम 5 मीटर की दूरी पर अपना मोबाइल रखें |
जब भी अपना घर खरीदें तो यह जरूर देख लें कहीं आपके घर के पास में कोई टावर तो नहीं लगा हुआ |
माइक्रोवेव का प्रयोग करते समय उस से दूरी बनाए रखें |
एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सिर्फ तभी कराएं जब ज्यादा जरूरी हो वरना इन से परहेज करें |
प्रेग्नेंट महिलाओं के हाथ में ज्यादा मोबाइल ना आए तो उनके लिए अच्छा रहता है |
 
 

(Related Tags)

 
how to know radiation level of mobile, radiation kaise check kare, how to measure mobile tower radiation, mobile phone ka radiation kaise check kare, how to check mobile tower radiation level, how to measure radiation levels, how to measure radiation of mobile, how to measure radiation at home, radiation se kaise bache in hindi, how to know phone radiation level, how to check your mobile radiation level, how to check emf levels in your home, how to check emf radiation, mobile ka radiation kaise check karen
 
 
 
Mobile radiation meter price in india
Radiation detector price in india
आपके मन में यह सवाल भी आता होगा कि रेडिएशन नापने के लिए हमको कौन सा मीटर लेना चाहिए तो दोस्तों मैं यहां पर आपको दो तरह के मीटर बता रहा हूं पहला मीटर है – DT-1130 Digital Electromagnetic Radiation Detector और दूसरा मीटर है – Metravi EMF-823 Magnetic Field EMF/ELV Meter.
 
इन दोनों के मूल्य अलग-अलग हैं आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर इनके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन बुक कर सकते हैं |
DT-1130 Digital Electromagnetic Radiation Detector Sensor EMF Meter Tester – https://amzn.to/3b9ceSm Metravi EMF-823 Magnetic Field EMF/ELV Meter – https://amzn.to/3uskeWg

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link