Neet 2023 ke form kab bhare jaenge
Neet 2023 ke form kab bhare jaenge हेल्लो दोस्तों स्वागत है हमारे चैनल हिंदी टेक्नीक्स में आज आप लोगो को बताने वाला हूँ neet exam 2023 date के बारे में |
Neet 2023 ke form kab bhare jaenge से जुड़े कुछ सवालो के जवाब आज में आपको बताने वाला हूँ के आप NEET 2023 exam कब दे सकते है |
और full form of neet बताने वाला हूँ | नीट एग्जाम National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है छात्रो को अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए कुछ परीक्षाओ को पास करना पड़ता है|
आज हम NEET से जुड़े कुछ सवालो के जवाब देने वाले है|
हम इस आर्टिकल में निम्न सवालों के जवाब देंग |
- Neet exam kya hai 2023?
- Neet ke form me kya kya document chahiye 2023 ?
- What is the date of neet exam 2023 ?
- Neet ki full form kya hai 2023?
- Neet exam age limit kitni hoti hai 2023?
- Neet exam dene ke baad aap kya kar sakte hai 2023?
- Neet exam ki fees kitni hai 2023?
- Neet ka exam kitni baar de sakte hai 2023 ?
- 2023 me neet ka exam kab hoga ?
- Neet exam dene se kya benifit hai 2023 ?
- Neet exam hall main aapko kya kya le jana hota hai 2023 ?
- Neet exam hall main aap kya kya nahi le kar ja sakte 2023 ?
- Neet exam main passing marks kitne hone chahiye 2023 ?
- Neet exam 2 step main hota hai ?
Neet exam kya hota hai in hindi ?
What is the meaning of neet exam in hindi ? राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) भारत में आयोजित की जाने वाली एकमात्र सबसे बड़ी अंडर ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा है |
Neet exam 2023 में 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की संभाबना है | किसी भी प्रकार के डॉकटरी के मैदान में अपना करियर अच्छा बनाने के लिए आपको पहले नीट एग्जाम क्वालिफाइड करना होता है |
जब आप नीट का एग्जाम क्वालिफाइड कर लेते है आप उसके बाद किसी भी डॉक्टरी का कोर्स कर सकते है नीट का एग्जाम हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यानि की (NTA) के दुआरा आयोजित किया जाता है |
वर्ष 2013 से पहले नीट (NEET) एग्जाम को ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट के रूप में भी जाना जाता था परंतु 2016 में इसका नाम बदलकर नीट रख दिया गया है और तब से अब तक मेडिकल के मैदान में किसी भी कोर्स को करने के लिए आपको नीट एग्जाम क्वालिफाइड करना होता है यह एक नेशनल लेवल का एग्जाम होता है |
इसमें बहुत ही ज्यादा छात्र पार्टीसिपेट करते है इतने सारे बच्चो में से कुछ ही बच्चे नीट एग्जाम क्वालिफाइड कर पाते है | जिन छत्रो ने बायो एंड केमिस्ट्री SUBJECT से 12वी की पढाई की है वह छात्र नीट की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्र किसी भी अच्छे मेडिकल कॉलेज में बिना डोनेशन के ऐडमिशन करा सकते है और अपना MBBS, BDS, BUMS, आदि कोर्स कर सकते है |
Neet ke form me kya kya document chahiye 2023?
Documents required for neet application form 2023 ? छात्र एंव छात्राओं से अनुरोथ है कि वे अपनी परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपना बेग, और सभी जरुरी (Docoment) जैसे नीट एडमिट कार्ड 2023 , पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ और पेन आदि को साथ में तैयार कर ले इसके आलावा छात्र एंड छात्राओं आखिरी समय पर होने वाली परेशानियों से बचने के लिए 2 घंटे पहले नीट परीक्षा केंद्र पर पहुच जाये |
नीट एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए जरूरतमंद दस्तावाजो की जानकारी जब आप नीट के एंट्रेंस एग्जाम है तो अपना आवेदन करने जाओगे तबतो आपको उस दौरान आपको कुछ दस्त्वैजो की जरुरत पड़ती है ताकि आप अपने आवेदन फॉर्म को फील करा सकते है और आपका आवेदन सफलतापूर्वक आपका आवेदन पूरा हो जाता है |
तो चलिए दोस्तों जानते है इन दस्तावेजो के बारे में नीट एग्जाम के लिए आपको कोन – कोन से जरुरी दस्तावेजो की जरुरत पढ़ती है जिनकी जानकारी आपको नहीं थी आपको वो हम बताने वाले है हमने कुछ पॉइंट में दी हुई है |
Documents required for neet form.
- 12वी की पास मार्कशीट
- सिंग्नेचर
- उम्मीदवार के लेफ्ट हैण्ड का थम्ब इम्प्रेशन
- पोस्टकार्ड साइज़ फोटो
- एक ईमेल आईडी या एक मोबाइल नंबर
Neet 2023 exam date by nta
Neet exam date 2023 latest news तो अभी कोई नहीं आई है पर नीट परीक्षा की तिथि की बारे में हम ने एक अलग विडियो बनाया हुआ है आप उस को देख सकते हें |
CLICK BELOW

Neet exam 2 step main hota hai ?
- नीट में इस प्रकार के एग्जाम के अंतगर्त अंडर ग्रेजुएट हो चुके उम्मीदवार छात्र अपना आवेदन कर सकते है इस प्रकार के एग्जाम के अंतगर्त बेसिकेली छात्र उम्मीदवारछात्र MBBS और BDS जैसे मेडिकल चौरस करने के लिए छात्र आवेदन कर सकते है |
- इस प्रकार की परीक्षा के अंतगर्त उम्मीदवार छात्र पोस्ट ग्रेजुएट क्वालिफाइड कर लेते है और वह छात्र बेसिकेली किसी भी मेडिकल कॉलेज में या उनिवार्सिटी में MD की तैयारी करते है |
Neet ki full form kya hai 2023 ?
What is full form of neet exam नीट की फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है (National elijibility cum entrence test -Neet) है Hindi में इसे पात्रता सह प्रवेश परीक्ष कहते है |
Neet exam age limit kitni hoti hai 2023?
Age limit for neet exam 2023 ? आप सभी के मन में यह सवाल ज़रूर आता होगा कि what is neet exam age limit ? तो आप की जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार के प्रवेश के समय तक या 31 दिसम्बर 2023 तक 17 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेनी चाहिए ध्यान रहे की नीट एग्जाम में अभी भी न्यूनतम आयु की सीमा की शर्त को पूरा करना अनिवार्य है|
नीट एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए और maximum age limit for neet 2023 अभी तक कोई भी उम्र की सीमा निर्धारित नहीं की है मतलब की आप जब तक है तब तक चाहे कितनी बार भी आप नीट एंट्रेंस का एग्जाम दे सकते है |
Neet exam dene ke baad aap kya kar sakte hai 2023?
Opportunities after neet exam नीट परीक्षा के उत्तीर्ण करने के बाद छात्रो को किसी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है फिर MBBS, BDS आदि प्रोग्राम में से छात्रो को कोई कोर्स चुनना होता है| कई लोगो के मन में सवाल होता है नीट का एग्जाम क्वालिफाइड करने के बाद आगे क्या क्या करना है तो हम आज आपको बताने वाले है कि नीट एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाइड करने के बाद आपको अपनी काउंसलिंग करनी होती है |
काउंसलिंग में आपकी जैसी रेंकिंग होती है वैसे ही कॉलेज में आपको आपका कोलेज दिया जाता है ताकि आप अपना कोई भी पसंदीदा कॉलेज और पसंदीदा कोर्स चुन सकते है चलिए अब आगे जानते है की नीट क्वालिफाइड करने के बाद आप आगे क्या क्या कर सकते है जिसकी जानकारी हमने आपको नीचे दी हुई है |
Career options after neet exam.
- बेचलर ऑफ मेडिसन एंड बेचलर ऑफ सर्जरी
- बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
- बेचलर ऑफ बेटरनरी साइंस
- बेचलर ऑफ होमोपैथिक मेडिसन एंड सर्जरी
- बेचलर ऑफ अयुवौर्दिक मेडिसन एंड सर्जरी
- बेचलर ऑफ उनानी मेडिसन एंड सर्जरी
- बेचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योग सिमटमस
- बेचलर ऑफ सिद्धा मेडिसन एंड सर्जरी
- बेचलर ऑफ फिजियोथैरपी
Neet exam ki fees kitni hai 2023?
Neet exam fees 2023 इस बार जनरल केटेगरी के छात्रो के लिए 1500रु जबकि SC/ST पीडब्लूडी और ट्रांसजेंडर छात्र को 800रु देनी होगी जबकि गेनरल ईडब्लुयुअस तथा ओबीसी केटेगरी के छात्र छात्राओं को 1400रु परीक्षा फीस देनी होगी |
Neet exam kitni baar de sakte hai 2023?
Neet ka exam kitni baar de sakte hai 2023 ? नीट की परीक्षा देने की कोई लिमिट नहीं होती | पर जिस कोर्स को करने के लिए आप नीट की परीक्षा दे रहे हे उस कोर्स की AGE LIMIT जरूर देख लेना | कही एसा न हो कि जब तक आप नीट की परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर आयें तब तक आपकी उम्र निकल चुकी हो |
Neet ka exam kis mahine mein hota hai ?
2023 me neet ka exam kab hoga ? पहले यह निर्धारीत था के ये परीक्षा मई के महीने में ही आयोजित कराइ जाती है लेकिन 3 साल से ऐसा नहीं था के परीक्षा मई के महीने में आयोजित की गई हो |
2020 में जब कोरोना काल चल रहा था तब आपकी नीट की परीक्षा सितम्बर के महीने में आयोजित कराइ गई थी उसके बाद फिर आपकी नीट कि की परीक्षा 2021 की जुलाई में आयोजित कराई गई थी अभी पिछले साल आपकी यानि 2022 की नीट परीक्षा आपकी मई के महीने में आयोजित की गई थी|फिर से आपकी नीट परीक्षा सही महीने में आयोजित करने की संभाबना है |
अभी कोई नोटिस नहीं आया है जिससे हम आपको बता दे की आपकी परीक्षा किस महीने मे होगी|
इस बार परीक्षा में काफी संख्या में छात्र एंड छात्राए बैठने की संभाबना है जबकि हमारे देश 50 से 65 हजार के बिच में मेडिकल सीटें है |
Neet exam dene se kya benifit hai 2023?
Advantages of neet exam ? NEET परीक्षा के बाद नीट कट ऑफ प्राप्त करने वाले उम्मीदवार प्रवेश प्रक्रिया के लिए पात्र है सरकारी कॉलेज में प्रवेश 15% प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) और 85% प्रतिशत राज्य कोटे की सीटो के आधार पर किया जाता है |
इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आपको बिना डोनेशन के किसी भी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल जाता है |
Neet exam hall main aapko kya kya le jana hota hai 2023?
Neet exam hall me kay kya le jana hai in hindi ? मेडिकल उम्मीदवारों को कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरुरत होती है | आप परीक्षा हॉल में दस्तावेज के रूप में केवल नीट का एडमिट कार्ड, और पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ और आपकी वैध आईडी प्रूफ साथ ले जाने की अनुमति है इसके आलावा आप कुछ और नहीं ले कर जा सकते परीक्षा हॉल में |
Neet exam hall main aap kya kya nahi le kar ja sakte 2023?
दोस्तों में आज बताने वाला हूँ के आप एग्जाम हॉल में क्या क्या ले कर नहीं जा सकते | छात्रों को परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की कोई भी इलेक्ट्रोनिक चीज नहीं ले जा सकते जैसे –
Item not allowed in neet exam hall
- ब्लूटूथ
- मोबाइल
- केलकुलेटर
- माइक्रोफोन
- स्मार्टवाच
आदि इन सभी को आप अपने परीक्षा केंद्र में नहीं लेना होता है|और छात्र परीक्षा केंद्र में खाने- पीने की चीजे भी नहिओ ले जा सकते
Neet exam main passing marks kitne hone chahiye 2023?
Neet exam passing marks for government colleges अब सबसे (importent) बात कि (NEET) में passing marks कितने होने चाहिए इस बारे में आप सब जानते है ये सबसे (important) सवाल है कि what is neet exam passing marks 2023 ?
Neet qualifying marks 2023
- अगर आप जनरल केटेगरी से आते है तो आपको 720 में से कम से कम 550 -600 मार्कस लेने होंगे अगर आप इतने मार्कस लेट हो तब आपको एक बहुत अच्छा
- सरकारी मेडिकल मिल जायेगा|
- अगर आप OBC केटेगरी से आते हो तब आपकी लगभग 500-600 मार्कस लेने होंगे एक अच्छा कॉलेज लेने के लिए
- अगर आप SC/ ST केटेगरी से आते है तो आपको 450 से ज्यादा मार्कस लेन होंगे जिससे की आपका ऐडमिशन एक अछे कॉलेज में ऐडमिशन मिल जाये|
हम उम्मीद करते है की आप तक अब पूरी जानकारी पहुच गई होगी यदि कोई और सवाल या सुझाब आपके दिमाग में हो तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में आ कर मालूम कर सकते है |