Last updated on December 31st, 2022 at 05:12 pm
What is nmms scholarship
How to apply nmms scholarship
What is nmms scholarship 2023 ? हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में | दोस्तों हम लोग आपके लिए कुछ न कुछ नया लेकर आते रहते है | ऐसे ही आज हम आपके लिए लाये है | पिछले अर्टिकल में हमने आप लोगो को बताया था कि nmms exam kya hota hai ?
What is nmms scholarship 2023
आज हम आपको बताने वाले है कि nmms scholarship kya hota hai ? एन एम एम एस स्कालरशिप क्या है | दोस्तों आप लोगो ने कई तरह की scholarship स्कालरशिप के बारे में सुना होगा | जैसे और स्कालरशिप है वैसे ही nmms scholarship है |
दोस्तों हम आज इस अर्टिकल के माध्यम से आपको nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप के बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले है |
अपने इस आर्टिकल में आज हम आपको निम्न सवालों के जवाब देंगे |
- Nmms scholarship kya hota hai ? what is nmms scholarship ?
- Nmms scholarship me kya kya document chahiye ? how documents required for nmms scholarship ?
- Nmms scholarship kaise apply kare ? how to apply for nmms scholarship ?
- Nmms scholarship income limit ? how to income limit for nmms scholarship ?
- Nmms scholarship eligibility criteria ? eligibility for nmms scholarship ?
- Nmms scholarship me kitne paise milte hai ? what is nmms scholarship amount ?
- Nmms scholarship last date 2022 ? nmms scholarship ki last date kya hai ?
- Nmms scholarship official website ? what is the official website of nmms scholarship ?
- Nmms scholarship kitne student ko milti hai ? nmms scholarship amount 2022 ?
- Nmms scholarship application status check kaise kare ? how to check nmms scholarship status ?
Nmms scholarship kya hota hai ?
What is nmms scholarship ? दोस्तों आप लोगो ने कई तरह की schoalrship स्कालरशिप के बारे में सुना है जैसे nsp scholarship , up scholarship ऐसे ही एक nmms scholarship है हम लोग आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है | जिस देश में शिक्षा को संबसे कीमती संपत्ति मन गया है और माना जाता है वहा जनसंख्या जहां जन संख्या का बड़ा हिस्सा है जो बुनियादी प्राथमिक स्तर की शिक्षा का खर्च भी नहीं उठा सकता |
ये बहुत ही दु:ख की बात है कि इतने मेधावी और होशियार छात्र / छात्राओं को सिर्फ इसलिए स्कूल छोड़ना पड़ जाता है क्योकि परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वह छात्र / छात्राए अच्छी शिक्षा के खर्च को सहन नहीं कर पते है इसका लेते हुए भारत सरकार ने प्रतिभाशाली छात्रों / छात्राओं के लिए nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप को शुरू किया था ये स्कालरशिप उन छात्रो / छात्राओं के लिए है जिनमे पढने और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा होती है |
मानव संसाधन विकास मंत्रलय के अंतगर्त स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग दुआरा सन 2008 में national mins cum merit scholarship नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप को केंद्र स्तर पर शुरुआत की गई थी |
ये स्कालरशिप उन छत / छात्राओं को दी जाती है जो छात्र / छाराए अपनी परीक्षा को आठवीं के बाद छोड़ देते है इस बात पर ही सरकार ने प्रकाश दाल की अब ऐसे छात्र / छात्राए अपनी पढाई बीच में ही नहीं छोड़ेंगे | उन छात्र / छात्राओं को nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप दी जाएगी |दोस्तों हम आशा करते है की आप लोगो तक हमारी ये जानकारी पहुँच गई होगी |
Nmms scholarship me kya kya document chahiye ?
documents requirement for nmms scholarship ? आपको निचे दिए गए सभी(nmms scholarship document) अपने संस्था प्रदान से सत्येपित करवाने है तथा इसके बाद apply form आवेदन फॉर्म के साथ अटेच करने होते है दोस्तों आवेदन करते समय apply form आवेदन फॉर्म व document दस्तावेज़ की जानकारी का मिलना बहुत ही जरुरी होता है दोनों में से किसी में भी अंतर नहीं होना चाहिए | अन्यथा नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप नहीं मिल पायेगी |
- आधार कार्ड / (adhaar card)
- बैंक पास बुक / (bank pass book)
- जाती प्रमाण पत्र / (cast certificate)
- आय प्रमाण पत्र / (income certificate)
- मूल निवास प्रमाण पत्र / यदि लागु हो तो (domicile certificate)
- स्कूल मार्कशीट / (school marksheet)
- पास पोर्ट साइज़ कलर फोटो / (pass port photo colour)
Nmms scholarship kaise apply kare ?
How to apply for nmms scholarship ? दोस्तों nmms scholarship apply करना बहुत आसान है आपको करना कुछ नहीं है हम लोग आपके लिए अपने इस अर्टिकल में इसका लिंक दे देंगे और आपको हमारा निचे विडियो भी मिल जायेगा आप उसके माध्यम से भी आवेदन कर सकते है |आपको अपने कंप्यूटर पर सर्च करना है nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |और वाकी की जानकारी आप हमारी विडियो में देख सकते है |
click here for video
Nmms scholarship income limit ?
How to income limit for nmms scholarship ? दोस्तों आपको सबको पता है की आज के समय में कोई भी scholarship स्कालरशिप हो सब तरह की scholarship में अब income इनकम के बारे में पहले पूछा जाता है ऐसे ही आपकी nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप में भी पूछी गई है तो दोस्तों आपको इसमें अपनी income limit इनकम लिमिट 2.5 से कम दिखानी है |
तभी आपको nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप मिल पायेगी | अगर आप 2.5 से ज्यादा अपनी income इनकम लिमिट दिखाते है तो हो सकता है शायद आपको स्कालरशिप नहीं मिल पाए |दोस्तों हम आशा करते है की आप लोग्पो तक हमारी ये जानकारी पहुँच गई होगी |
Nmms scholarship me kitne paise milte hai ?
What is nmms scholarship amount ? दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है की हर scholarship स्कालरशिप में पैसा अलग – अलग मिलता है किसकी में ज्यादा तो किसी में कम ऐसे हगी दोस्तों आपको nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप में भी ऐसा ही है आपको nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप में आपको हर महीने के हिसाब से आपको 1000 रुपए मिलते है |
और साल के 12000 रुपए मिलते है और ये पासे आपको 4 साल तक countone लगातार मिलते है आपको इस nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप 4 साल यानी VIII, IX, X, XI, XII, तक पैसे मिलते है और हर साल 12000 रुपए ही मिलते है दोस्तों हम आशा करते है की आप लोगो तक ये जानकारी पहुँच गई होगी |
Nmms scholarship ki last date kya hai ?
Nmms scholarship last date 2022 ? दोस्तों जैसा की आप सब लोग जानते है की कुछ scholarship स्कालरशिप की अंतिम तिथि अगले ही महीने में है कुछ की दिसम्बर के महीने के अंतिम में है ऐसे ही आपकी nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप की अंतिम तिथि अगले महीने में बताई जा रही है |
अगर इसमें कोई भी अपडेट होता है तो हम आप लोगो तक वह अपडेट देंगे और हो सकता है की nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप की अंतिम तिथि इस महीने के अंत में भी सो सकती है | वैसे हमारी जानकारी के हिसाब से nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप की अंतिम तिथि इस महीने के अंत में ही है | दोस्तों हम आशा करते है की आप लोगो तक ये जानकारी पहुँच गई होगी |
Nmms scholarship kitne student ko milti hai ?
दोस्तों आप लोगो के लिए आज हम बहुत ही अच्छा टॉपिक ले कर आये है आप सब लोग ये सोचते होंगे की nmms scholarship में जितने छात्र / छात्राए होते सब को scholarship स्कालरशिप मिलती है |
लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप सिर्फ 1,00000 लाख छात्र / छात्राओं को मिलती है हर साल nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप की तरफ से सिर्फ 1,00000 लाख छात्र / छात्राए चुने जाते है |
Nmms scholarship application status check kaise kare ?
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर जाना है और अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको अपना क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है आप अपना कोई भी ब्राउज़र यूज़ करते है ब्राउज़र ओपन करने का बाद आपको वाहा सर्च करना है nmms scholarship एन एम एम एस स्कालरशिप सर्च करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
आपको उस ओअगे पर कई तरह के आप्शन मिलेंगे | आपको सिर्फ status स्टेटस वाले लिंक पर क्लिक करना है क्लिक कने के बाद भी आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जायेगा आपको वाहा पर अपना application अप्लिकेशन नंबर डालना है |
और अपना पास वर्ड डालना है और उकसे निचे ही आपको एक कैप्चा कोड भी दिखेगा आपको कैप्चा कोड भी कैप्चा कोड के कॉलम में ही डालना है डालने के बाद आपको अपने application status अप्लिकेशन का स्टेटस देखने को मिल जायेगा | दोस्तों हम आशा करते है की आप लोगो तक ये जानकारी पहुँच गई होगी |
धन्यवाद
Our other interesting posts
How to apply up scholarship 2022
Neet 2023 ke form kab bhare jaenge