How to apply jeevan pramaan certificate

How to apply jeevan pramaan certificate
Share This Article

Last updated on December 31st, 2022 at 03:40 pm

 Jeevit praman patra kaise online kare 2022

Life certificate kaise banaye 2022

 

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे…

1- What is jeevan pramaan life certificate

2- Use of jeevan pramaan in hindi

3- How to make jeevan praman patra online

4- Life certificate kaise banaye 2022

5- Documents required for jeevan pramaan certificate

6- How to check jeevan pramaan status

7- Validity of jeevan pramaan certificate

8- How to download jeevan pramaan certificate online

9- Jeevan pramaan patra customer care number

10-Jivit praman patra official website

 

Jeevan pramaan life certificate kya hota hai

 
हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में आज हम अपने ब्लॉग में एक नया पोस्ट लेकर आए हैं जिसमें हम जीवित प्रमाण पत्र के बारे में सभी बातों पर चर्चा करेंगे |
आपके मन में जीवित प्रमाण पत्र को लेकर जितने भी सवाल उठते हैं हर सवाल का जवाब हम अपने इस पोस्ट में देंगे |
सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे जीवित प्रमाण पत्र होता क्या है दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोई सरकारी विभाग में नौकरी करता था जब वह रिटायर हो जाता था तो उसको पेंशन मिलती थी |
लेकिन इस समय सरकारी नौकरियों में अब पेंशन का सिस्टम नहीं है अब किसी को पेंशन नहीं मिलती लेकिन पिछले जितने भी नौकरी करने वाले लोग हैं उन सभी को पेंशन मिलती है और जो अब नए रिटायर होंगे उनको भी पेंशन मिलेगी |
तो जब कोई कर्मचारी रिटायर हो जाता है तो हर माह उसके खाते में एक राशि दी जाती है जिसको पेंशन बोलते हैं लेकिन जब साल समाप्त होने वाली होती है तो नवंबर के महीने में हमारी सरकार उस पेंशनर का जीवित होने का प्रमाण मांगती है |
कुछ समय पहले तो यह बैंक वाले सत्यापन कर के देते थे जो अपने विभाग में पेंशनर को जमा करना होता था लेकिन आज जैसे-जैसे हमारा देश तकनीकी फील्ड में तरक्की कर रहा है वैसे वैसे सभी कामों के तरीके भी बदल रहे हैं इसी तरह से जीवित प्रमाण पत्र बनाने का तरीका भी बदल चुका है अब ऑनलाइन घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है तथा जमा किया जा सकता है उसको अब अपने विभाग में जमा करने की जरूरत नहीं होती तो वह सर्टिफिकेट या वह प्रमाण पत्र जो हमारे जीवित होने का प्रमाण देता है उसको जीवित प्रमाण पत्र बोला जाता है

Use of jeevan pramaan in hindi

जीवित प्रमाण पत्र का प्रयोग कहां-कहां होता है इसके बारे में हम इस टॉपिक पर बात करेंगे सबसे पहला और सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला काम है जीवित प्रमाण पत्र पेंशन में लगाया जाता है |
जो जो लोग पेंशनभोगी हैं और पेंशन अपने खातों में प्राप्त कर रहे हैं उन सभी को हर साल जीवित प्रमाण पत्र लगाना पड़ता है इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे काम होते हैं जिनमें हम जीवित प्रमाण पत्र का प्रयोग करते हैं इसके अतिरिक्त जैसे किसी भी सरकारी विभाग में हम किसी काम के लिए आवेदन करते हैं |
तो उस आवेदन का लाभ आवेदक तथा उसकी पत्नी को भी मिल सके इसके लिए पत्नी का जीवित प्रमाण पत्र लगाया जाता है और भी कई सारे विभाग ऐसे हैं जहां पर जीवित प्रमाण पत्र का प्रयोग किया जाता है इसलिए जीवित प्रमाण पत्र अपने आप में बहुत महत्वता रखता है
 

Jeevit praman patra kaise online kare

 
अगर आप जीवित प्रमाण पत्र आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने विभाग में जाकर यह पता करना है कि जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें या फिर ऑफलाइन आवेदन करें क्योंकि हमारे भारत में अभी भी कुछ विभाग ऐसे हैं जो जीवित प्रमाण पत्र को ऑफलाइन ही स्वीकार करते हैं |
इसलिए आपको अपने विभाग में पता करना बहुत आवश्यक है अगर आपका विभाग कहता है कि ऑनलाइन आवेदन करिए तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या किसी भी साइबर कैफे पर जाकर अपने जीवित प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
अगर आप खुद से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास एक बायोमेट्रिक डिवाइस होना बहुत जरूरी है क्योंकि बायोमेट्रिक डिवाइस से ही आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन सिर्फ अपने जीवित प्रमाण पत्र बनाने के लिए 2000 या 3000 रूपए का बायोमेट्रिक डिवाइस खरीदना समझदारी का काम नहीं इसलिए आप किसी जन सेवा केंद्र से ही आवेदन कराएं |
अगर फिर भी आप ऑनलाइन आवेदन खुद से करना चाहते हैं तो आपके पास होना चाहिए लैपटॉप या कंप्यूटर या मोबाइल एक बायोमेट्रिक डिवाइस जो आरडी सर्विस रजिस्टर्ड हो एक मोबाइल नंबर जो उसमें लगेगा पेंशनभोगी का पीपीओ संख्या पेंशनभोगी का आधार कार्ड जब यह सभी चीजें आपके पास हो तो आपको हमारे नीचे दिए हुए वीडियो को पूरा देखना है जिसमें स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि आप घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र कैसे आवेदन कर सकते हैं

वीडियो नीचे है |

Video is coming soon…

Documents required for jeevan pramaan certificate

 
अगर बात करते हैं जीवित प्रमाण पत्र में लगाए जाने वाले दस्तावेजों की तो इसमें कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज नहीं लगते हैं आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी |
आधार कार्ड
पेंशन भुगतान संख्या(ppo number)
एक मोबाइल जिस पर ओटीपी आ सके
बैंक का खाता
और कोई अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं |

How to check jeevan pramaan status

 
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो जीवित प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक करने के बारे में बात करते हैं लेकिन यह गलत है जीवित प्रमाण पत्र जब भी आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो आप का अंगूठा लगने के बाद आपका जीवित प्रमाण पत्र हाथों-हाथ प्रिंट हो जाता है अगर आवेदन करने के पश्चात 2 या 4 दिन के बाद जीवित प्रमाण पत्र बन कर आता तो हम उसकी स्थिति चेक कर सकते थे लेकिन इसमें स्थिति चेक करने की कोई आवश्यकता नहीं होती |
अगर कुछ लोग यह प्रश्न करते हैं कि जीवित प्रमाण पत्र का स्टेटस कैसे चेक करेंगे तो यह गलत है जीवित प्रमाण पत्र आवेदन करने के साथ ही बनकर मिल जाता है स्थिति चेक करने जैसी कोई भी इसमें जरूरत नहीं
 
 

Validity of jeevan pramaan certificate

 
जीवित प्रमाण पत्र की कोई वैधता नहीं होती इसको जब भी हम आवेदन करते हैं तभी अपने प्रयोग में लेना होता है जीवित प्रमाण पत्र अगर 10 दिन 15 दिन पुराना हो तो भी चल जाता है लेकिन 6 महीने से ज्यादा पुराना जीवित प्रमाण पत्र किसी भी विभाग में मान्य नहीं होता |
जीवित प्रमाण पत्र की बात की जाए तो जीवित प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो आप के जीवित होने का प्रमाण देता है और मनुष्य की मृत्यु कब हो जाए इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता |
इसलिए सभी विभागों में नए से नया जीवित प्रमाण पत्र मांगा जाता है जिससे कि वर्तमान में आवेदक के जीवित होने की पूरी तरह से पुष्टि हो सके |
 
 

How to download jeevan pramaan certificate online

 
जीवित प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए जीवित प्रमाण पत्र की वेबसाइट पर जाना होता है और हमें जो भी जीवन प्रमाण आईडी मिलती है उस आईडी से हम अपने जीवित प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं |
लेकिन जीवित प्रमाण पत्र जब भी आप अंगूठा लगाते हैं तभी जनरेट हो जाता है और उसको आप हाथों-हाथ उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से प्रमाण आईडी के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा जीवित प्रमाण पत्र बनाने की कई तरीके होते हैं तो आप किस तरीके से बना रहे हैं और किस तरीके से डाउनलोड होगा यह सब डिपेंड करता है आपके बनाने के तरीके पर |
लेकिन फिर भी मैं आप को जीवित प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का तरीका अपने वीडियो के माध्यम से बता रहा हूं नीचे दिया गया

वीडियो पूरा देखिए

 

Jeevan pramaan patra helpline number

 
वैसे तो कभी भी ऐसा नहीं होता कि आप को जीवित प्रमाण पत्र ग्राहक सेवा पर बात करनी पड़े क्योंकि यह प्रक्रिया इतनी बड़ी नहीं है छोटी सी प्रक्रिया है जिससे आपके आधार के माध्यम से आपका जीवित प्रमाण पत्र बना दिया जाता है लेकिन फिर भी अगर आपको कोई परेशानी है तो आप अपने पेंशन वाले विभाग में संपर्क कर सकते हैं और जीवित प्रमाण पत्र से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो उनसे पूछ सकते हैं |
इसके अतिरिक्त जीवित प्रमाण पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in/ वेबसाइट पर ग्राहक सेवा नंबर उपलब्ध नहीं है लेकिन उनकी ईमेल आईडी उपलब्ध है आप उनकी ईमेल आईडी पर उनको मेल कर सकते हैं |
jeevanpramaan@gov.in
Jeevan praman patra website
 
 
 

अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो हमको contact forum बार कर अवश्य बताएं

सबसे नीचे CONTACT FORUM दिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap