How to check driving licence application status
check learning driving licence status
दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निक्स में आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि how to check learning licence status.
how to check learning licence status
जब हम ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करते हैं उसके बाद में जब हमको तिथि मिल जाती है और उस तिथि को हम RTO OFFICE जाकर अपना टेस्ट देते हैं उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जानना चाहते हैं कि हमको ड्राइविंग लाइसेंस बनकर कब मिलेगा तो हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन आवेदन किए गए ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति चेक कर सकते हैं |
how to check and print driving licence
ऑनलाइन आवेदन किए गए ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जानने के लिए आपको हमारे देश की ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा यह वेबसाइट ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों से संबंधित सभी जानकारी देती है तथा यहां पर वाहनों के सभी प्रकार के टैक्स जमा किए जाते हैं |
जब आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो आपको ONLINE SERVICES पर क्लिक करना है ONLINE SERVICES पर क्लिक करने के बाद DRIVING LICENCE RELATED SERVICES पर क्लिक करना है |
check learning licence status
जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |
जब आप DRIVING LICENCE RELATED SERVICES पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना राज्य चुनना है |
जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |
अपना राज्य चुनने के बाद आपके सामने बहुत सारी सर्विस खुल जाएंगी जैसे के APPLY DRIVING LICENCE , BOOK APPOINTMENT आदि तो आपको इन सभी ऑप्शनों में से APPLICATION STATUS पर क्लिक करना है |
जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |
जैसे ही आप APPLICATION STATUS पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको APPLICATION NUMBER और आवेदक की जन्मतिथि लिखनी होती है और सबमिट पर क्लिक करना होता है जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति आ जाएगी जहां पर भी आपका ड्राइविंग लाइसेंस है आपको पता चल जाएगा उसके बाद आप RTO OFFICE जाकर उसके बारे में पता कर सकते |
,हैं वैसे तो यह तरीका बहुत ही आसान है लेकिन फिर भी अगर कुछ लोगों के समझ में नहीं आता तो हम अपने वीडियो के माध्यम से आपको बता रहे हैं कैसे आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति चेक करनी है |
वीडियो नीचे है
इसके अतिरिक्त आपके समझ में अगर कुछ नहीं आया हो तो आप हमारे कांटेक्ट फॉर्म को भर कर हमसे पूछ सकते हैं हम आपका जवाब जरूर देंगे |