rc me mobile no kaise change kare

Bike rc me mobile number kaise change kare
Share This Article

Last updated on December 31st, 2022 at 04:36 pm

Bike rc me mobile number kaise change kare ?

How to change mobile number in vehicle ?

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग HINDI TECHNIQUES में | दोस्तों आज हम बात करेंगे कि…

Rc me mobile no kaise change kare ?

rc me mobile no kaise change kare अगर आपके वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र में आपका मोबाइल नंबर नहीं लगा हुआ तो उसको ऑनलाइन कैसे लगाना है पहले यह सुविधा पोर्टल पर मौजूद नहीं थी लेकिन अब पोर्टल से ही आप अपनी RC में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं आपके वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र में मोबाइल नंबर का लगा होना बहुत आवश्यक है क्योंकि जब हमारा ऑनलाइन चालन होता है तो हमारे मोबाइल पर मैसेज आता है जिससे कि हमें चालन की जानकारी मिल जाती है अगर मोबाइल नंबर ना लगा हुआ हो तो हमको इसकी जानकारी नहीं होगी और हमारा चालान नहीं भरा जाएगा और यह कोर्ट चला जाएगा |
 
अगर मोबाइल नंबर नहीं लगा हुआ है तो हम ऑनलाइन चालान का पेमेंट करने में भी परेशानी का सामना करेंगे और अगर मोबाइल नंबर नहीं लगा हुआ है तो हम DUPLICATE RC DOWNLOAD नहीं कर सकते तो दोस्तों यही कारण है जिसकी वजह से वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र में मोबाइल नंबर का जुड़ा होना बहुत आवश्यक है |
 

How to change mobile number in vehicle registration ?

 
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा जो मोबाइल नंबर हमारे वाहन के RC के साथ लगा हुआ है वह मोबाइल नंबर खो जाता है और हमको ऑनलाइन सुविधाएं उठाने में काफी परेशानी होती है तो हम उसको बदल भी सकते हैं अपने वाहन की आरसी में मोबाइल नंबर लगाने के लिए सबसे पहले…
 
आपको भारत की वाहन की ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा यह हमारे भारत की ऑफिशियल वेबसाइट है |
वाहनों से संबंधित सभी जानकारियां इस पोर्टल पर मिलती है और सभी तरह के ऑनलाइन फार्म इसी पोर्टल से भरे जाते हैं चाहे वह ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हो या फिर किसी और चीज को |
जब हम इस पोर्टल पर चले जाएंगे तो इस पोर्टल पर जाने के बाद हमको ऑनलाइन सर्विसेज में जाना है और व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करना है जैसा के नीचे फोटो में दिखाया गया है |
how to change mobile number in vehicle registration in india
rc me mobile no kaise change kare Bike rc me mobile number kaise change kare ? How to change mobile number in vehicle ?

 

जैसे ही आप व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक कर लेंगे तो वहां पर आपको अपना स्टेट चुनना है और साथ में अपना RTO भी चुनना है उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है जैसा के नीचे फोटो में दिखाया गया है |
 

 

how to update mobile number in vehicle rc
rc me mobile no kaise change kare Bike rc me mobile number kaise change kare ? How to change mobile number in vehicle ?

 

प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद हम एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां पर आपको अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन मिल जाता है उस पर आप को क्लिक करना है जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |
 

 

how to change mobile number in rc book
rc me mobile no kaise change kare Bike rc me mobile number kaise change kare ?

 

जैसे ही हम उस पर क्लिक करेंगे तो हमसे YES और NO पूछेगा और हमको YES पर क्लिक करना है और जैसे ही हम YES पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने काफी सारे बॉक्स आ जाएंगे जिसमें हमें वाहन से संबंधित सभी जानकारियां भरनी है जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर,  चेचिस नंबर,  इंजन नंबर,  रजिस्ट्रेशन डेट और रजिस्ट्रेशन फिटनेस वेलिड अप टू डेट |
 
 सारी जानकारियां भरने के बाद हमको SHOW DETAILS पर क्लिक करना है जैसे ही SHOW DETAILS पर क्लिक करेंगे तो हमारे वाहन की जानकारी सामने आ जाएगी उसके बाद हमें वहां पर जो मोबाइल नंबर लगाना है उस नंबर को लिखना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है |
जैसे ही हम सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो हमारे मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को हमको फॉर्म में भरना है और अपडेट पर क्लिक करना है जैसे ही हम अपडेट पर क्लिक करेंगे हमारा नया मोबाइल नंबर हमारे वाहन के आरसी में जुड़ जाएगा |
 
उसके बाद हम किसी भी ऑनलाइन सुविधा का फायदा उठा सकते हैं इसके अतिरिक्त अगर इस तरह से आपको समझ में नहीं आता तो हम अपने वीडियो के माध्यम से आपको बता रहे हैं |
 

वीडियो नीचे है |

दोस्तों यह बहुत ही आसान सा तरीका था जिससे आप अपने मोबाइल की अपने वाहन की आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आपको कोई परेशानी है तो हमारे कांटेक्ट फॉर्म को भर कर हमसे पूछ सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap