Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u182635447/domains/hinditechniques.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131

How to find pension registration number: Complete Guide

How to find pension registration number
Share This Article

Last updated on August 15th, 2024 at 11:09 am

When it comes to securing financial support in India, three main types of pension schemes play a crucial role: Widow Pension, Disability Pension, and Old Age Pension. Understanding how to find and use your pension registration number is vital, as it allows you to access your benefits seamlessly. In this guide, we’ll focus on helping you to find pension registration number, no matter which type of pension you’re enrolled in, so you can easily manage your benefits and ensure your financial stability.

How to recover the pension registration number?

दोस्तों अगर आप ने किसी पेंशन का फार्म भरा है और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर खो जाता है तो आपको बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कैसे आप अपना खोया हुआ पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं |
दोस्तों भारत सरकार ने पेंशन की योजना वैसे तो काफी वर्षों से चला रखी है और लाखों लोग इसका लाभ ले रहे हैं लेकिन वर्ष 2021 में भारत डिजिटल होता जा रहा है और हर सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है इसी तरह से जो पेंशन के फार्म पहले ऑफलाइन भरे जाते थे अब वह भी ऑनलाइन हो गए हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि पेंशन का फार्म कैसे भरा जाता है तो नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं |

How to find pension registration number

दोस्तों भारत में तीनों तरह की पेंशन के फार्म भरे जाते हैं और लाखों लोग पेंशन प्राप्त भी कर रहे हैं आज हम अपने इस आर्टिकल मैं आपको बताएंगे अगर आपने पेंशन का फॉर्म भरा है और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आपसे खो गया है तो कैसे उसको दोबारा प्राप्त करना है सबसे पहले बात करेंगे कि पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता कब होती है दोस्तों जब हम पेंशन का फार्म पूरा भर लेते हैं तो उसको फाइनल लॉक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होती है और अगर हमने फाइनल लोक पहले से किया हुआ है तो हमको आधार ऑथेंटिकेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होती है | 
इसके अतिरिक्त जब हम पूरा फार्म कंप्लीट करके तहसील में जमा कर देते हैं और उसकी स्थिति चेक करनी होती है तो हमको रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होती है अगर हमारे पास रजिस्ट्रेशन नंबर ना हो तो हम अपनी पेंशन के फार्म की स्थिति चेक नहीं कर सकते | 

Pension registration number search 

अगर हमने पेंशन का फॉर्म भरा है और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर निकालना है तो हमको पेंशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/ पर जाना होता है इस वेबसाइट पर जाने के बाद हम को होम पेज पर आना होता है दोस्तों https://sspy-up.gov.in/ वेबसाइट उत्तर प्रदेश की पेंशन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट है अगर आप किसी और राज्य से हैं तो हमको कांटेक्ट फॉर्म में जरूर बताइएगा हम उस राज्य के बारे में भी बताएंगे | 
जब आप उस वेबसाइट पर आ जाएंगे तो आपको जिस पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर निकालना है उस पेंशन को आप को चुनना है जैसे कि वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन जब आप अपनी पेंशन का प्रकार चुन लेते हैं तो नया पेज खुलता है जिसमें आपको आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना है जैसा के नीचे फोटो में दिखाया गया है | 

60 sala pension ka registration number kaise pata kare

आवेदक लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉग इन करने के लिए बोला जाएगा वही दाएं हाथ पर आपको इंर्पोटेंट लिंक्स मिलेंगे जिसमें पहला लिंक होता है पेंशन रजिस्ट्रेशन संख्या भूल गए हैं तो यहां क्लिक करें | 
जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है | 

viklang pension registration number kaise nikale

इस पर आपने क्लिक करना है और जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज खुल जायेगा | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

old age pension registration number search

इसमें बैंक अकाउंट नंबर लिखना है दो बार और अपना मोबाइल नंबर लिखना है जो आपने पेंशन भरते वक्त लगाया था और कैप्चा कोड लिखकर सबमिट पर क्लिक करना है |

जब आप इसको सबमिट कर देंगे तो आप का रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल पर संदेश द्वारा भेज दिया जाएगा और इस तरह से बड़ी ही आसानी से आप अपनी पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते हैं इसके अतिरिक्त आपके कुछ समझ में नहीं आया हो तो हमारे कांटेक्ट फोरम में आकर हमसे पूछ सकते हैं साथ ही साथ वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो हमने नीचे वीडियो दिया है जिसके माध्यम से स्टेप बाय स्टेप हमने पूरा प्रोसेस बताया है |

धन्यवाद

 

2 thoughts on “How to find pension registration number: Complete Guide”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap