Last updated on December 31st, 2022 at 04:37 pm
How to download duplicate rc online ?
Duplicate rc book kaise nikale
Original rc kaise download kare
स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग HINDI TECHNIQUES में दोस्तों हमारे भारत में अगर आपके किसी वाहन की RC (REGISTRATION CERTIFICATE) खो जाता है तो उसको डुप्लीकेट निकलवाने के लिए हमको RTO OFFICE के चक्कर लगाने होते हैं और 15 से 20 दिन का समय इसमें लग जाता है और कभी-कभी ज्यादा भी लग जाता है इसके अतिरिक्त पैसा भी इसमें काफी लग जाता है लेकिन दोस्तों यहां पर कोई भी ऑनलाइन की प्रक्रिया नहीं है जिससे RC ONLINE DOWNLOAD हो सके |
Duplicate rc kaise download karen
लेकिन दोस्तों DUPLICATE RC निकालने के लिए हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपको घर बैठे DUPLICATE RC ONLINE DOWNLOAD कर सकते हैं लेकिन वह ओरिजिनल जैसी नहीं होगी थोड़ी सी अलग होगी लेकिन जिस भी काम में आप उसको प्रयोग करना चाहते हैं वहां प्रयोग कर सकते हैं |
DUPLICATE RC ONLINE DOWNLOAD करने के लिए आप की आरसी में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको नीचे दिए गया वीडियो देखना होगा जिससे कि आप समझ जाएंगे कि rc me mobile no kaise change kare ?
विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें
How to add mobile number in rc book ?
जब आपका मोबाइल नंबर आपकी आरसी में लगा हुआ होगा तो एक ओटीपी के माध्यम से आप अपनी डुप्लीकेट आरसी डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आपको वाहन की पूरी जानकारी होनी चाहिए तथा आरसी की एक फोटो कॉपी होनी चाहिए जिसमें के जरूरी जानकारी उसमें देखकर ऑनलाइन भरी जा सके |
इसलिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल और RC की फोटो कॉपी होनी चाहिए |
Download duplicate rc online
RC डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया कुछ इस तरह है…
सबसे पहले आपको हमारे भारत की parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिस तरह के नीचे फोटो में दिखाया गया है |

दोस्तों parivahan.gov.in हमारे भारत की वाहनों से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट है यहां पर वाहनों से संबंधित आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है जैसा के ऊपर फोटो में दिखाया गया है कि जब आप parivahan.gov.in वेबसाइट को खोल लेंगे तो आपको ऑनलाइन सर्विसेज में जाकर Vehicle related services पर क्लिक करना होगा |
जैसे ही वहां पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्टेट सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाता है वहां पर आप स्टेट सेलेक्ट करिए और अपना आरटीओ यानी जिले का नाम सेलेक्ट करना होता है जैसे ही आप अपना स्टेट और अपना आरटीओ सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |
और इस पेज में जाकर आपको डाउनलोड डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करना है और डाउनलोड डाक्यूमेंट्स में आरसी प्रिंट का ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा होगा जो कि हमने लाल निशान के बीच में दिखाया है उस पर आप ने क्लिक करना है |
Duplicate rc download up
जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर गाड़ी का चेचिस नंबर और गाड़ी का इंजन नंबर तीन चीजें आपको भरनी होगी जो आपको आरसी की फोटो कॉपी पर मिल जाएंगी यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको वैलिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करना है जैसा कि जैसा कि नीचे फोटो में लाल निशान के बीच में दिखाया गया है |
जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको यहां पर लिखना है और ओके पर क्लिक करना है और आप की आरसी डाउनलोड हो जाएगी |
तो इस तरह से बड़ी ही आसानी से आप Online rc download कर सकते है | और आरसी किस तरह की होगी यह हमने नीचे फोटो में दिखाया है |
तो दोस्तों इस तरह की आरसी आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे इसके अलावा अगर आपके समझ में कुछ नहीं आया तो हम आपको वीडियो के माध्यम से बता रहे हैं कि how to get duplicate rc online ?
तो वीडियो में हमने स्टेप बाय स्टेप आरसी डाउनलोड करके दिखाई है |
वीडियो नीचे है
Video is coming soon…
धन्यवाद
Our other interesting posts