What is income certificate

What is income certificate | how to apply income certificate ?

What is income certificate how to apply

income certificate

What is income certificate हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका  हमारे चैनल हिंदी टेक्निक्स में आज हम आपको बताएँगे की What is income certificate ?

आय प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज होता है जो यह दर्शाता है कि किसी व्यक्ति की सालाना आय कितनी है | दोस्तों भारत सरकार द्वारा काफी सारे दस्तावेज हैं जो जारी किए जाते हैं | और उनमें अलग-अलग बातों का प्रूफ होता है जैसे कि निवास प्रमाण पत्र हमारे निवास के स्थान को दर्शाता है | पहचान पत्र हमारी पहचान दर्शाता है | जन्म प्रमाण पत्र हमारी जन्मतिथि दर्शाता है | वैसे ही आय प्रमाण पत्र हमारी सालाना आय दर्शाता है |

and अपने इस आर्टिकल में हम आय प्रमाण पत्र के बारे में और भी सवालों के जवाब देंगे

What is income certificate

हम इस आर्टिकल में निम्न सवालों के जवाब देंगे

 

  • What is income certificate ? 
  • How to apply income certificate ?
  • Income certificate me kya kya document chahiye ?
  • Income certificate kya kya benefit hota hai ?
  • Income certificate kahan se banta hai ?
  • Income certificate ki validity kitni hoti hai ?
  • Income certificate me kitni income honi chahiye ?
  • Income certificate kaise download karen ?

What is income certificate ?

Income certificate kya hota hai ?

 

आय प्रमाण पत्र  Income Certificate राजस्व बिभाग के माध्यम से जारी किये जाने वाला एक सरकारी दस्तावेज है| यह आपकी वार्षिक आय को प्रमाणित करता है | अन्य विभागों से जारी किए हुए दस्तावेज जैसे निवास प्रमाण पत्र , पहचान पत्र , आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस आदि सभी सरकारी दस्तावेज है |

 

and बिल्कुल वैसे ही आय प्रमाण पत्र भी एक सरकारी दस्तावेज है यह तहसील द्वारा जारी किया जाता है लेखपाल जांच करके किसी की आय घोषित करता है और आय प्रमाण पत्र पर आय लिखी होती है |

 

Income certificate me kya kya document chahiye ?

Documents required for income certificate in up ?

 

इनकम सर्टिफिकेट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? यह सवाल हर राज्य के लिए अलग होता है क्योंकि आय प्रमाण पत्र बनाना लेखपाल तथा तहसीलदार के हाथ में होता है और यह लेखपाल और तहसीलदार किन-किन दस्तावेजों से आपका आय प्रमाण पत्र बनाएंगे इसके बारे में फिक्स नहीं कहा जा सकता |

Because कुछ राज्यों में आय प्रमाण पत्र के लिए पार्षद या प्रधान का लेटर चल जाता है और कुछ राज्यों में अपनी वास्तविक आय दिखानी होती है अगर कोई सरकारी नौकर है तो उसको अपनी सैलरी स्लिप लगानी होती है और इन्हीं के साथ-साथ कुछ दस्तावेज ऐसे हैं जो आपको लगाने ही लगाने हैं जो कि हमने नीचे आपको बताए हैं |

  • एक फोटो
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • प्रधान या पार्षद का लैटर पेड
  • सरकारी नौकर को अपनी सैलरी स्लिप 
  • माता का नाम
  • मोबाईल नंबर
  • वोटर आईडी कार्ड

 

How to apply income certificate ?

 

 

  1. Step 1: Log on to the website – edistrict
  2. Step 2: Applicant Registration
  3. Step 3: Receiving OTP. and
  4. Step 4: Log in
  5. Step 5: Click on Service Selection and
  6. Step 6: Select Income Certificate
  7. Step 7: Enter the Details
  8. Step 8: Attaching Documents
  9. Final submit and payment

इस प्रमाण पत्र को बनाने के लिए आपको अपने राज्य की वेबसाइट edistrict पर जाना होगा जहां से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र आवेदन किए जाते हैं | उस वेबसाइट पर जाने के बाद आप ऊपर दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन फिर भी अगर आपको कुछ समझ में नहीं आता तो घर बैठे आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं  |

How to apply income certificate by mobile

What is income certificate
how to apply income certificate online

Income certificate kya kya benefit hota hai ?

 

benefits of income certificate हम सभी को यह पता है कि आय प्रमाण पत्र हमारे लिए कितना लाभदायक होता है | लेकिन फिर भी कुछ लोगों को यह जानकारी नहीं होती की आय प्रमाण पत्र के क्या-क्या फायदे हैं ? या आय प्रमाण पत्र कहां कहां काम आता है ?

तो दोस्तों आपको बता दें कि…

  • आय प्रमाण पत्र किसी भी सरकारी योजना में आवेदन करने के लिए काम आता है |
  • आय प्रमाण पत्र राशन कार्ड बनवाने के काम आता है |
  • आय प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने के काम आता है |
  • आय प्रमाण पत्र लोन लेने के काम आता है |
  • आय प्रमाण पत्र पेंशन का फार्म भरने के काम आता है |
  • आय प्रमाण पत्र शादी अनुदान का फार्म भरने के काम आता है |
  • आय प्रमाण पत्र हमारी हैसियत दिखाने के काम आता है |

and इसके अतिरिक्त जितने भी सरकारी योजनाएं आती हैं उन सभी में आय प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक होता है

 

Income certificate kahan se banta hai ?

 

आय प्रमाण पत्र कहां से बनता है ? यह भी आपको पता होना चाहिए तब आप आय प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दें आय प्रमाण पत्र तहसील से जारी होता है | लेकिन पहले आपको खुद से ऑनलाइन आवेदन करना होगा या किसी जन सेवा केंद्र से आवेदन कराना होगा |

 

ऑनलाइन आवेदन होने के बाद आपका आवेदन सीधा तहसीलदार के पास जाता है वहां से वह संबंधित लेखपाल के पास ट्रांसफर करते हैं | लेखपाल अपनी रिपोर्ट लगाकर वापस तहसीलदार को भेजता है और तहसीलदार ऑनलाइन किए गए आवेदन पर वापस आय प्रमाण पत्र बना कर भेजते हैं |

इस तरह से आय प्रमाण पत्र जारी किया जाता है आय प्रमाण पत्र में लेखपाल की जांच सबसे ज्यादा महत्व रखती है Because आय सालाना कितनी है यह भी लेखपाल ही घोषित करता है |

Income certificate ki validity kitni hoti hai ?

 

aay praman patra kitne saal tak chalta hai ? या आय प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है ? यह सवाल हमसे कई बार पूछा गया तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें आय प्रमाण पत्र की वैधता 3 साल की होती है |इनकम सर्टिफिकेट 3 साल तक चलता है इसके बाद में आपको दूसरा आय प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है क्योंकि 3 साल में किसी की भी आय कम या ज्यादा हो जाती है |

Income certificate validity in up

भारत सरकार ने आय प्रमाण पत्र 3 साल के लिए मान्य रखा है 3 साल के बाद हमको नया आय प्रमाण पत्र बनवाना होता है नए सिरे से जांच होती है और नई आय उस पर लिखी जाती है |

Income certificate me kitni income honi chahiye ?

 

आय प्रमाण पत्र में कितनी इनकम होनी चाहिए ? इसका कोई भी सीधा जवाब नहीं मिलेगा क्योंकि आय प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की सालाना आय दर्शाता है |हर व्यक्ति की आय अलग होती है कुछ लोग गरीब होते हैं जो सालाना 50000 से ₹70000 तक कमाते हैं उनकी आय सालाना इतनी ही लिखी जाएगी और कुछ व्यक्ति जिनको ₹20000 महीना तनख्वाह मिलती है उनकी आय ₹240000 लिखी जाएगी क्योंकि वह इतना कमाते हैं |

 

इनकम लिखना लेखपाल के हाथ में होता है | लेखपाल जब आय प्रमाण पत्र की जांच करने किसी के घर पर जाता है तो वहां पर सारे तथ्यों को देखता है उसके बाद किसी व्यक्ति की आय घोषित करता है |इसमें कोई फिक्स नहीं है कि कितने रुपए की सालाना आय का प्रमाण पत्र बनना चाहिए यह सीधा-सीधा किसी व्यक्ति की सालाना आय पर आधारित है |

 

Income certificate kaise download karen ?

Download income certificate online up

 

आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करते हैं यह सवाल आपका बिल्कुल सही है Because जब हम आय प्रमाण पत्र बनवाते हैं तो आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड भी करना पड़ता है | और कभी-कभी ऐसी स्थिति हो जाती है कि हमारा आय प्रमाण पत्र खो जाता है तो हम इनकम सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करेंगे ||

 

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का कोई भी रास्ता नहीं होता आय प्रमाण पत्र सिर्फ वही से डाउनलोड हो सकता है Because जहां से हमने आवेदन किया था अगर हमने खुद से ऑनलाइन आवेदन किया है |

तो जिस आईडी से आवेदन किया गया है उसी आईडी को लॉगिन करके हमको आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करना होगा या फिर हमने किसी जन सेवा केंद्र से आय प्रमाण पत्र बनवाया था तो उसी जन सेवा केंद्र से जाकर हम को दोबारा से डाउनलोड कराना होगा | आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने का सीधा कोई भी तरीका नहीं है |

What is income certificate

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link