What is caste certificate

What is caste certificate | how to apply caste certificate

What is caste certificate how to apply caste certificate 

What is caste certificate हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल हिंदी टेक्निक्स में अज हम आपको बताएँगे कि what is caste certificate ?

जैसा कि हम सभी को पता है के जाति प्रमाण पत्र एक आईडी है जैसे हमको आइडियो की जरुरत होती है वैसे ही हमे जाति प्रमाण पत्र की जरुरत  होती है इससे हमे ये पता चलता है के वह इन्सान किस जाति का है | जाति प्रमाण पत्र( OBC).(SC).(ST) इन सभी का जाति प्रमाण पत्र बनता है और कभी भी (GENRAL) जाति प्रमाण पत्र नहीं बनता |

अपने इस आर्टिकल में हम जाति प्रमाण पत्र से जुड़े एन्य सवालो के भी जवाब देंगे |

What is caste certificate

इस आर्टिकल में हम निम्न सवालों के जवाब देंगे

  • Caste certificate kya hota hai ?
  • Caste certificate me kya kya document chahiye ?
  • Caste certificate kis kam ata hai ?
  • Caste certificate apply kaise karte hai ?
  • Caste certificate kya kya labh hai ?
  • Caste certificate ko hindi main kya bolte hai ?
  • Caste certificate kaha banta hai ?
  • Caste certificate kitne din me banta hai ?
  • Cast certificate ko kon jari karta hai ?
  • Caste certificate vailidity kitni hoti hai ?
  • Caste certificate kaisa hota hai ?

 

Caste certificate kya hota hai ?

 

What is jati praman patra ? जाति प्रमाण पत्र क्या होता है ? दोस्तों जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज होता है जैसे के निवास प्रमाण पत्र होता है, आय प्रमाण पत्र होता है, वैसे ही जाति प्रमाण पत्र होता है |

निवास प्रमाण पत्र से यह पता चलता है कि वह व्यक्ति कहां का रहने वाला है और आय प्रमाण पत्र से यह पता चलता है कि उस व्यक्ति की सालाना आय कितनी है बिल्कुल वैसे ही जाति प्रमाण पत्र से यह पता चलता है कि कोई व्यक्ति किस जाति या समूह से संबंध रखता है |

दोस्तों जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो आपको आरक्षण दिलाता है अगर आप किसी नौकरी या किसी अन्य कार्य में आरक्षण लेना चाहते हैं तो आपको जाति प्रमाण पत्र लगाना होता है | जिससे हमारी सरकार को यह पता चलता है कि वह व्यक्ति इस जाति का है और उस जाति के हिसाब से उसका आरक्षण दिया जाता है | जाति प्रमाण पत्र में व्यक्ति का फोटो लगा होता है और उसका नाम, उसके पिता का नाम, उसकी माता का नाम, तथा उसका पता और उसकी जाति लिखी होती है उसको जाति प्रमाण पत्र बोला जाता है |

 

Caste certificate me kya kya document chahiye ?

 

Jati praman patra banane ke liye kya kya document chahiye ? जाति प्रमाण पत्र बनाने का हर राज्य में अलग तरीका है लेकिन अधिकतर राज्यों में जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, एक फोटो, और घर में किसी का जाति प्रमाण पत्र मांगा जाता है |

लेकिन अगर हमारे पास घर में किसी का जाति प्रमाण पत्र नहीं होता तो हमारे पास अन्य विकल्प भी होते हैं हम आपको सभी के सभी दस्तावेज नीचे बता रहे हैं जो कि आप जाति प्रमाण पत्र बनाने में लगा सकते हैं |

  1. एक फोटो
  2. आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  3. घर में से किसी का भी जाती प्रमाण पत्र
  4. अगर घर में किसी का जाति प्रमाण पत्र बना हुआ नहीं है तो आप टीसी लगा सकते हैं |
  5. अगर आपके पास टीसी भी नहीं है तो आप अपने प्रधान या पार्षद से सत्यापित करा कर लगा सकते हैं
  6. मोबाईल नंबर
  7. माता का नाम
  8. वोटर आईडी कार्ड

 

Caste certificate online apply kaise kare ?

 

How to apply caste certificate online in up ? जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है ? यह जानकारी हम अपने यूट्यूब चैनल हिंदी टेक्निक्स पर पहले ही दे चुके हैं | हमने उसमें बताया कि जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र याद लोकवाणी केंद्र पर जाना होगा वहां सारे दस्तावेज देकर जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं |

 

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन होने के बाद लेखपाल की जांच के उपरांत जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है | अगर आप थोड़ा बहुत भी मोबाइल या कंप्यूटर के बारे में जानते हैं तो घर बैठे जाति प्रमाण पत्र बना सकते हैं खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

खुद से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जाना है और उस सिटिजन लॉगइन का बटन दबाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है और लॉगिन करके जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर देना है |

 

बड़ी ही आसानी से आप घर बैठे जाति प्रमाण पत्र का आवेदन कर सकते हैं लेकिन अगर आप पूरी प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं |

वीडियो नीचे है

What is caste certificate
how to apply caste certificate online in up

Caste certificate kis kam ata hai ?

 

Uses of caste certificate ? जाति प्रमाण पत्र किस किस काम आता है ? यह आप सभी को बताने की आवश्यकता नहीं है यह आप सभी लोग जानते होंगे कि जहां जहां पर हमको आरक्षण लेने की आवश्यकता होती है | वहां वहां हमको जाति प्रमाण पत्र लगाना पड़ता है |

 

जैसा कि आप पहले से जानते हो भारत सरकार द्वारा बनाए गए संविधान में पिछड़ी जातियों को कुछ प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है और उस आरक्षण का फायदा लेने के लिए हमको जाति प्रमाण पत्र लगाना पड़ता है |

  • इसके अतिरिक्त जाति प्रमाण पत्र हम अपने छात्रवृत्ति के फार्म में लगाते हैं |
  • जाति प्रमाण पत्र हम किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए लगाते हैं |
  • जाति प्रमाण पत्र हम सरकारी योजना में आवेदन करते समय लगाते हैं |
  • जाति प्रमाण पत्र हम किसी अन्य कार्य के लिए पिछड़ी जाति दिखाने के लिए लगाते हैं |

जाति प्रमाण पत्र हमारा एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसको हम कहीं भी लगा सकते हैं |

Caste certificate kaha banta ?

 

Caste certificate kaha se banwaye ? यह सवाल आपका बिल्कुल सही है कि जाति प्रमाण पत्र कहां से बनवाएं ? तो दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर दिए गए पैराग्राफ में बताया था की जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होता है या फिर लोकवाणी केंद्र पर जाना होता है |

 

वहां से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको कुछ नहीं करना सभी प्रक्रियाएं अपने आप पूरी हो जाती हैं | जब जन सेवा केंद्र वाला इसको ऑनलाइन करता है तो यह सीधे तहसीलदार के पास जाता है वहां से लेखपाल को फॉरवर्ड किया जाता है लेखपाल उसकी जांच करके वापस उसको स्वीकृत या अस्वीकृत घोषित करके वापस तहसीलदार को भेजता है और तहसीलदार जन सेवा केंद्र संचालक की आईडी पर भेजते हैं |

 

यह सभी प्रक्रिया है लगभग 15 दिन चलती है उसके बाद में आप का जाति प्रमाण पत्र बन जाता है अगर आप जानना चाहते हैं कि घर बैठे जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ? तो ऊपर दिया गया वीडियो देख सकते हैं |

 

Caste certificate kitne din me banta hai ?

 

Jati praman patra kitne din mein banta hai ? वैसे तो जाति प्रमाण पत्र बनने का समय 15 को रखा गया है लेकिन अगर लेखपाल जल्दी इसकी जांच कर लेते हैं तो यह 6 से 7 दिन में बनकर आ जाता है |

लेकिन कभी-कभी लेखपाल की व्यस्तता के कारण या किसी अन्य कारणों से लेखपाल जाति प्रमाण पत्र की जांच नहीं कर पाते तो कभी कभी जाति प्रमाण पत्र आने में देरी भी हो जाती है इसलिए इसके बनने के समय के बारे में कुछ भी फिक्स नहीं कहा जा सकता लेकिन 10 दिन के करीब में जाति प्रमाण पत्र बन कर आ जाता है |

Caste certificate validity kitni hoti hai ?

 

Jati praman patra kitne saal tak chalta hai ? या jati praman patra ki validity kitni hoti hai ? दोनों ही सवाल बिल्कुल एक जैसे हैं क्योंकि दोनों में यही पूछा गया है कि जाति प्रमाण पत्र एक बार बनवाने के बाद कितने समय तक चलता है |

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें जाति प्रमाण पत्र की कोई भी वैधता नहीं होती या कोई भी वैलिडिटी नहीं होती | जाति प्रमाण पत्र एक बार बनने के बाद जिंदगी भर इस को दोबारा बनवाने की आवश्यकता नहीं होती लेकिन पहले ऑफलाइन बनते थे अब ऑनलाइन हो गए हैं तो आपको ऑनलाइन कराना होगा |

 

जाति प्रमाण पत्र जब हम कहीं लगाते हैं तो कुछ नौकरियां ऐसी होती हैं जिनमें 6 महीने से पुराना जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होता और कुछ नौकरियां ऐसी होती हैं जिनमें 3 साल से पुराना जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होता तो आपको इस बात का ख्याल रखना है कि जहां पर जाति प्रमाण पत्र लगाया जा रहा है वहां पर कितना पुराना जाति प्रमाण पत्र मान्य है |

 

What is caste certificate
What is caste certificate

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap